Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीबीएसई पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश से शिक्षक सहित तीन गिरफ्तार

सीबीएसई पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश से शिक्षक सहित तीन गिरफ्तार

12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का प्रश्न पत्र हैंड रिटर्न फॉर्म में लीक हुआ था। इस मामले की जांच के लिए सीबीएसई ने कमेटी का गठन भी किया था। पिछले दिनों 12वीं की परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 07, 2018 14:25 IST
CBSE Paper Leak case: Three people arrested from Himachal Pradesh- India TV Hindi
सीबीएसई पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश से शिक्षक सहित तीन गिरफ्तार  

नई दिल्ली: पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से सीबीएसई पेपर लीक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें शिक्षक, क्लर्क और सुर्पोटिंग स्टाफ का एक कर्मचारी शामिल है। गौरतलब है कि 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर लीक मामले में पुलिस की ओर से यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ के बाद और कई खुलासे हो सकते हैं।

12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का प्रश्न पत्र हैंड रिटर्न फॉर्म में लीक हुआ था। इस मामले की जांच के लिए सीबीएसई ने कमेटी का गठन भी किया था। पिछले दिनों 12वीं की परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया था।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि उसने एक निजी स्कूल के दो टीचर्स और एक कोचिंग सेंटर के मालिक को अरेस्ट किया है, जो पेपर लीक के लिए जिम्मेदार हैं। पुलिस के मुताबिक, 'टीचर्स ने सुबह 9:15 बजे पेपर की तस्वीर ली और उसे कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दिया। इसके बाद कोचिंग सेंटर मालिक ने इस पेपर को छात्रों को पास कर दिया।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement