नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जल्द आ सकते है। खबर है कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 24 मई को घोषित कर सकता है। वहीं, कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 जून को आ सकता है। रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा results.nic.in और cbseresults.nic.in पर भी परिणाम देख सकते है।
यूपी समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की वजह से इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं देरी से शुरू हुई थीं। 10वीं क्लास की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थीं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं।
इस साल सीबीएसई की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में 8,86,506 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले साल की तुलना में 15.73 प्रतिशत अधिक थी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी।