नई दिल्ली: : CBSE 12th Result 2017 CBSE ने 12वीं कक्षा के परिक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल भी लड़कियों ने भी परीक्षा में बाजी मारी है। नोएडा के एमिटी इंटरनैशनल स्कूल की रक्षा गोपाल 12वीं की ऑल इंडिया टॉपर हैं। आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा रक्षा को 99. 6 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। रक्षा को तीन विषयों इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकनॉमिक्स में 100-100 नंबर मिले हैं, जबकि इतिहास और साइकॉलजी में 99-99 नंबर मिले हैं। दूसरे नंबर पर साइंस स्ट्रीम की भूमि सावंत हैं। तीसरे नंबर पर दो छात्र आदित्य जैन और मन्नत लूथरा हैं। ये दोनों कॉमर्स के छात्र हैं और दोनों को 99.2-99.2 फीसदी मार्क्स आए हैं। आदित्य और मन्नत दोनों चंडीगढ़ के हैं।छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप अपना रिजल्ट results.nic.in में भी देख सकते हैं।
इस साल 12वीं क्लास के एग्जाम 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित किए गए थे। जिसमें 10,98,981 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। स्टूडेंट्स के लिए राहत यह है कि सीबीएसई ने हाई कोर्ट के आदेश को देखते हुए रिजल्ट में मॉडरेशन पॉलिसी को फॉलो किया है यानी मुश्किल सवालों या पेपर की किसी गलती के लिए स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिलेंगे। दिल्ली के ढाई लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट देखेंगे। (कश्मीर में सेना के अभियानों में 24 घंटों में 10 आतंकवादी मारे गए )
इस तरह देखें रिजल्ट
छात्र ऑनलाइन ही देखें रिजल्ट,बोर्ड ऑफिस ना पहुंचे: CBSE बोर्ड के अनुसार 12 वीं की परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ और https://cbse.nic.in/ पर ही अपना रिजल्ट चेक करें और रिजल्ट लेने के लिए बोर्ड ऑफिस ना जाएं वहां रिजल्ट नहीं मिलेगा।
Email में भी पा सकते है रिजल्ट
आप ईमेल के द्वारा भी सीबीएसई का रिजल्ट पा सकते है। इसके लिए आपको results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपने ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। जैसे ही रिजल्ट आएंगा। वौसे ही आपको ईमेल आ जाएगा। इसके अलावा आप स्कूल की ईमेल से भी रिजल्ट पा सकते है।