नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ा सकता है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक CBSE 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 2 जून को जारी कर सकता है। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि रविवार को CBSE के 12वी के नतीजे घोषित होने के बाद अब 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक के ट्रेंड के मुताबिक बोर्ड अक्सर 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिन के अंदर ही 10वीं का रिजल्ट भी जारी करता रहा है और यह उम्मीद जताई जा रही थी कि एक दो दिनों के अंदर 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। लेकिन अब छात्रों को एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
ऐसे करें चेक CBSE Class 10th Result 2017:
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं
- cbse.nic.in पर जाते ही परीक्षा से जुड़े लिंक दिखेंगे, इस लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर से जुड़ी जानकारी भरें
- जानकारी फिल करते ही सब्मिट बटन नजर आएगा
- सब्मिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा
आपको बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की वजह से इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं देरी से शुरू हुई थीं। 10वीं क्लास की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं।