Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI ने IIT की छात्रा फातिमा की मौत मामले में जांच का जिम्मा संभाला

CBI ने IIT की छात्रा फातिमा की मौत मामले में जांच का जिम्मा संभाला

CBI ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (IIT-M) की छात्रा फातिमा लतीफ की मौत से जुड़े मामले में जांच का जिम्मा संभाल लिया है।

Written by: Bhasha
Updated on: December 30, 2019 17:57 IST
CBI ने IIT की छात्रा फातिमा की मौत मामले में जांच का जिम्मा संभाला- India TV Hindi
CBI ने IIT की छात्रा फातिमा की मौत मामले में जांच का जिम्मा संभाला

नई दिल्ली: CBI ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (IIT-M) की छात्रा फातिमा लतीफ की मौत से जुड़े मामले में जांच का जिम्मा संभाल लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एजेंसी की चेन्नई इकाई की विशेष अपराध शाखा ने 27 दिसंबर को स्थानीय पुलिस की प्राथमिकी को फिर से दर्ज किया और जांच का जिम्मा संभाल लिया। 

केरल के कोल्लम की रहने वाली लतीफ आईआईटी मद्रास में मानविकी विषय (पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड एमए प्रोग्राम) की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। अधिकारियों ने बताया कि नौ नवंबर को छात्रावास के एक कमरे में शव फंखे से लटका मिला। पूर्व में चेन्नई की कोट्टूपुरम पुलिस मामले की जांच कर रही थी और बाद में मामला सीसीबी को स्थानांतरित किया गया। 

छात्रा के माता-पिता अब्दुल लतीफ और सजीता ने पांच दिसंबर को केरल के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और अपनी बेटी के लिए न्याय मांगा था। अपनी बेटी की मौत के बाद अब्दुल लतीफ ने चेन्नई में आरोप लगाया था कि उनके पास सबूत हैं कि मानविकी और समाज विज्ञान विभाग में कुछ प्रोफेसरों ने फातिमा लतीफ को परेशान किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement