Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हाल में बर्खास्त आयकर आयुक्त के आवास, कार्यालय पर सीबीआई ने छापेमारी की

हाल में बर्खास्त आयकर आयुक्त के आवास, कार्यालय पर सीबीआई ने छापेमारी की

सीबीआई ने बर्खास्त आयकर आयुक्त एस. के. श्रीवास्तव के नोएडा स्थित आवास और कार्यालय पर छापेमारी की है।

Reported by: Bhasha
Updated on: July 06, 2019 21:20 IST
cbi office- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। सीबीआई ने आयकर आयुक्त संजय कुमार श्रीवास्तव पर मामला दर्ज किया है, जिन्हें हाल में सरकार ने अनुचित लाभ हासिल करने के लिए कथित तौर पर पिछली तारीख में अपील आदेश पारित करने के लिए बर्खास्त कर दिया था।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। छापेमारी अभियान शुक्रवार की सुबह को शुरू हुआ और शनिवार तक दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 13 स्थानों पर छापेमारी हुई जिसमें श्रीवास्तव का पंडारा रोड स्थित आवास और नोएडा कार्यालय भी शामिल है।

सीबीआई ने दावा किया है कि श्रीवास्तव के आवास से 2.47 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण, 16.44 लाख रुपये नकदी, दस लाख रुपये, पूर्व अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर बैंक खातों में जमा 1.30 करोड़ से अधिक रुपये, दो अचल संपत्तियों से जुड़े अकाट्य दस्तावेज और एक बैंक लॉकर बरामद हुए।

अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि श्रीवास्तव ने नोएडा के आयकर (अपील) आयुक्त के तौर पर जून 2019 में पिछली तारीख में 104 आदेश पारित किए। जून 2019 में सरकार ने उन्हें जबरन सेवानिवृत्ति दे दी।

एजेंसी ने उन पर आपराधिक षड्यंत्र, ठगी, धोखाधड़ी के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आरोप लगाए कि आदेश दिसम्बर 2018 की तारीख में पारित किए गए। एजेंसी ने आरोप लगाए हैं कि इनमें से 13 आदेश उनके अधिकार क्षेत्र के नहीं थे।

एजेंसी के आरोप हैं कि श्रीवास्तव को दस जून 2019 को जबरन सेवानिवृत्ति दे दी गई लेकिन इन आदेशों को इन्कम टैक्स बिजनेस एप्लीकेशन पर 11 जून और 13 जून के बीच में डाला गया। इन आदेशों को आरएसए टोकन का दुरुपयोग कर डाला गया। यह टोकन विभाग में एक तरह का पहुंच व्यवस्था है। 

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement