Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इनकम टैक्स कमिश्नर के घर CBI का छापा, 3.5 करोड़ रुपये कैश, पांच किलो सोना जब्त

इनकम टैक्स कमिश्नर के घर CBI का छापा, 3.5 करोड़ रुपये कैश, पांच किलो सोना जब्त

CBI ने आज झारखंड के प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर तपस कुमार दास के कोलकाता स्थित आवास पर छापेमारी में 3.5 करोड़ रुपये नकद और पांच किलो सोना जब्त किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 12, 2017 21:14 IST
income tax commissioner- India TV Hindi
Image Source : PTI income tax commissioner

नयी दिल्ली: CBI ने आज झारखंड के प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर तपस कुमार दास के कोलकाता स्थित आवास पर छापेमारी में 3.5 करोड़ रुपये नकद और पांच किलो सोना जब्त किया है। CBI प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया कि एजेंसी ने कोलकाता और रांची में कुल 23 स्थानों पर छापेमारी की। इनमें दास और अन्य लोगों के आवास भी शामिल है। उन्होंने कहा कि दावा किया कि भष्ट्राचार के आरोपों में एफआईआर दर्ज करने के बाद कोलकाता में 18 स्थानों पर और रांची में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई। 

गौड़ ने बताया कि छापेमारी के दौरान एजेंसी ने दास के आवास से 3.5 करोड़ रुपये जब्त किए। इसके अलावा पांच किलो सोना भी जब्त किया गया। कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी एजेंसी ने जब्त किए हैं। आरोप है कि दास ने 2016-17 में आयकर विभाग के तीन अन्य अधिकारियों तथा कोलकाता के कारोबारी और एंट्री आपरेटर के साथ आपराधिक साजिश की। इस बारे में दास को भेजे गए टेक्स्ट संदेश का जवाब नहीं मिला। गौड़ ने बताया कि साजिश के तहत दास ने कथित रूप से इस कारोबारी से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के जरिये भारी रिश्वत ली। यह रिश्वत कई लोगों की आयकर फाइलें कोलकाता से रांची के हजारीबाग को स्थानांतरित करने के लिए ली गई। 

उन्होंने कहा कि कथित रूप से कुछ करदाताओं जिन पर भारी कर देनदारी बनती थी को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत ली गई। प्रवक्ता ने कहा कि दास ने अपने आधिकारिक स्थिति का दुरुपयोग किया। सीबीआई ने हाल में दास, आयकर अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार, आयकर अधिकारी (तकनीकी) रंजीत कुमार लाल, एक अन्य आयकर अधिकारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन मौर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement