Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI ने सत्येंद्र जैन की पत्नी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की

CBI ने सत्येंद्र जैन की पत्नी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी से धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की।

IANS
Published : June 19, 2017 15:08 IST
Satyendra Jain
Satyendra Jain

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी से धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि टीम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। सीबीआई ने जैन के खिलाफ अप्रैल में जांच शुरू की थी। एजेंसी ने जैन के खिलाफ 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये के धन शोधन के संबंध में एकत्रित सबूतों को लेकर अप्रैल में प्राथमिक जांच शुरू की थी।

सीबीआई ने इस मामले में जैन से एक और दो जून को पूछताछ की थी। जैन पर कोलकाता की कुछ कंपनियों के जरिए धन शोधन में संलिप्त होने का आरोप है। उन पर 2010-12 में भी इन कंपनियों और दिल्ली की एक कंपनी के जरिए 11.78 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप है। आयकर विभाग ने सीबीआई को इस मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद CBI ने कथित तौर पर हवाला लेन देन से जुड़ी कंपनियों से कथित संबंध को लेकर सितंबर 2016 में जैन को सम्मन किया था। हालांकि, जैन ने अपने खिलाफ लगे इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement