नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में INX Media के खाते में विदेशों से 305 करोड़ रुपए ट्रांस्फर हुए थे तो आयकर विभाग की पकड़ में टैक्स चोरी आ गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आने के बाद आयकर विभाग ने ये चोरी पकड़ ली थी और इसके बाद विभाग ने INX मीडिया को नोटिस भी जारी किया था।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद इंद्राणी ने कार्ति चिदंबरम से संपर्क किया। जांच एजेंसियों का दावा है कि कार्ति ने पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी से कहा आयकर विभाग को नोटिस का जवाब फोरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (FIPB) से लेने के लिए कहो। जांच एजेंसियों का दावा है कि इसके बाद मुखर्जी दंपत्ति ने नोटिस का जबाव FIPB से लेने के लिए कहा। इतना ही नहीं जांच एजेंसियों का दावा है कि इस दौरान कार्ति चिदंबरम ने मुखर्जी दंपत्ति को पैसा एकाउंट में डलवाने के लिए बोल दिया।
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों के पास इन तथ्यों को साबित करने के लिए जांच एजेंसियों के पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं, इतना ही नहीं जांच एजेंसियों के पास इस बात के भी प्रमाण हैं कि कार्ति चितंबरम की किन-किन कंपनियों में INX Media से मिली कथित रिश्वत का पैसा ट्रांस्फर किया गया है। कार्ति चिदंबरम पी चिदंबरम के पुत्र हैं और सूत्रों के मुताबिक सीबीआई तमाम दस्तावेज दिखाकर ही पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ कर रही है।