Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. INX Media Case: आयकर विभाग की पकड़ में आ चुकी थी टैक्स चोरी, दस्तावेज दिखाकर हो रही है चितंबरम से पूछताछ

INX Media Case: आयकर विभाग की पकड़ में आ चुकी थी टैक्स चोरी, दस्तावेज दिखाकर हो रही है चितंबरम से पूछताछ

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आने के बाद आयकर विभाग ने ये चोरी पकड़ ली थी और इसके बाद विभाग ने INX मीडिया को नोटिस भी जारी किया था।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published on: August 23, 2019 14:05 IST
CBI questioning P Chidambaram by showing documented proofs says sources- India TV Hindi
Image Source : PTI CBI questioning P Chidambaram by showing documented proofs says sources

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में INX Media के खाते में विदेशों से 305 करोड़ रुपए ट्रांस्फर हुए थे तो आयकर विभाग की पकड़ में टैक्स चोरी आ गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आने के बाद आयकर विभाग ने ये चोरी पकड़ ली थी और इसके बाद विभाग ने INX मीडिया को नोटिस भी जारी किया था।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद इंद्राणी ने कार्ति चिदंबरम से संपर्क किया। जांच एजेंसियों का दावा है कि कार्ति ने पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी से कहा आयकर विभाग को नोटिस का जवाब फोरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (FIPB) से लेने के लिए कहो। जांच एजेंसियों का दावा है कि इसके बाद मुखर्जी दंपत्ति ने नोटिस का जबाव FIPB से लेने के लिए कहा। इतना ही नहीं जांच एजेंसियों का दावा है कि इस दौरान कार्ति चिदंबरम ने मुखर्जी दंपत्ति को पैसा एकाउंट में डलवाने के लिए बोल दिया।

सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों के पास इन तथ्यों को साबित करने के लिए जांच एजेंसियों के पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं, इतना ही नहीं जांच एजेंसियों के पास इस बात के भी प्रमाण हैं कि कार्ति चितंबरम की किन-किन कंपनियों में INX Media से मिली कथित रिश्वत का पैसा ट्रांस्फर किया गया है। कार्ति चिदंबरम पी चिदंबरम के पुत्र हैं और सूत्रों के मुताबिक सीबीआई तमाम दस्तावेज दिखाकर ही पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement