नई दिल्ली। कोलकाता में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और राज्य सरकार के बीच टकराव का मामला सोमवार को संसद में गूंजा। सत्तापक्ष और विपक्ष के लोगों इस मामले में एक दूसरे पर आरोप लगाए। विपक्षी दलों की तरफ से कहा गया कि सरकार CBI का इस्तेमाल करके अपने विरोध मे उठने वाली आवाज को दबाव रही है जबकि सरकार की तरफ से कहा गया कि CBI की कार्रवाई शारदा चिटफंड घोटाले को लेकर थी।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने CBI को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग, राजनीतिक गठजोड़ और एक से अधिक राज्यों में संपर्क के चलते यह मामला CBI को सौंपा गया। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिटफंड मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि CBI को अपनी जांच में कई राजनीतिक और प्रभावशाली लोगों के शामिल होने का पता चला है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और सम्मन के बावजूद पेश नहीं हुए थे, मामले में जब CBI ने कार्रवाई की तो CBI के अधिकारियों को बलपूर्वक थाने ले जाया गया।