नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन, उनकी पत्नी और कुछ अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले वर्ष 24 अगस्त को CBI द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से एजेंसी को जैन पर अभियोग चलाने की अनुमति मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।
जैन, उनकी पत्नी पूनम और कुछ अन्य सहयोगियों पर मामला दर्ज किया गया था। मामले में चार कंपनियों -- प्रयास इन्फो सॉल्यूशंस, अकिंचन डेवलपर्स, मंगलयातन प्रोजेक्ट्स और इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी हैं। चार्जशीट में अजीत प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील कुमार जैन और आयुष जैन के नाम भी शामिल हैं।