Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI अधिकारी पर फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप, एजेंसी ने किया इनकार

CBI अधिकारी पर फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप, एजेंसी ने किया इनकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में, सीबीआई के एक पुलिस उपाधीक्षक ने संयुक्त निदेशक-रैंक के एक अधिकारी पर एक फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप लगाया है।

Written by: Bhasha
Published : September 28, 2019 7:22 IST
A K Bhatnagar
A K Bhatnagar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में, सीबीआई के एक पुलिस उपाधीक्षक ने संयुक्त निदेशक-रैंक के एक अधिकारी पर एक फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि, एजेंसी ने शुक्रवार को यह कहते हुए इस आरोप से इनकार किया कि जांच में ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है। पत्र में, सीबीआई निदेशक आरके शुक्ला और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को भी संबोधित किया गया है।

डिप्टी एसपी एनपी मिश्रा ने आरोप लगाया कि संयुक्त निदेशक (प्रशासन) अमित कुमार भटनागर झारखंड में 14 निर्दोष व्यक्तियों की फर्जी मुठभेड़ में ‘‘बुरी तरह संलिप्त’’ थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भटनागर संस्था में अपने उच्च पद का इस्तेमाल कर जांच को प्रभावित कर रहे हैं। इस बीच, सीबीआई ने शुक्रवार को इन आरोपों से इंकार किया है।

बयान में दावा किया गया कि एजेंसी ने ‘‘पत्र का संज्ञान’’ लिया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस मामले की जांच चल रही है। झारखंड पुलिस के तत्कालीन महानिरीक्षक ए के भटनागर के खिलाफ अब तक की गई जांच के दौरान कोई सबूत सामने नहीं आया है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail