Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोन धोखाधड़ी मामले में दो बैंक अधिकारियों समेत तीन लोगों को सात वर्ष की कैद

लोन धोखाधड़ी मामले में दो बैंक अधिकारियों समेत तीन लोगों को सात वर्ष की कैद

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक करोड़ रुपए से अधिक की क्रेडिट सुविधा मुहैया कराने के जुर्म में बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के दो पूर्व अधिकारियों सहित तीन लोगों को बृहस्पतिवार को सात वर्ष की कैद की सजा सुनाई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 21, 2018 8:58 IST
Court Order- India TV Hindi
Court Order

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक करोड़ रुपए से अधिक की क्रेडिट सुविधा मुहैया कराने के जुर्म में बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के दो पूर्व अधिकारियों सहित तीन लोगों को बृहस्पतिवार को सात वर्ष की कैद की सजा सुनाई। 

अदालत ने बैंक के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक मनोहर जाधव, तत्कालीन संयुक्त शाखा प्रबंधक लालचंद वर्मा तथा नरगिस दिवेंत्रे को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468 तथा 120बी के तहत दोषी ठहराया। 

विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस आर तम्बोली ने बैंक के दोनों अधिकारियों पर 6.20 लाख रुपए का जुर्माना वहीं दिवेंत्रे पर 16 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement