Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अस्थाना रिश्वत मामले में सीबीआई डीएसपी देवेंद्र कुमार दिल्ली की अदालत में पेश

अस्थाना रिश्वत मामले में सीबीआई डीएसपी देवेंद्र कुमार दिल्ली की अदालत में पेश

सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत मामले में कल गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र कुमार की आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी किया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 23, 2018 14:06 IST
अस्थाना रिश्वत मामले में सीबीआई डीएसपी देवेंद्र कुमार की पेशी आज
अस्थाना रिश्वत मामले में सीबीआई डीएसपी देवेंद्र कुमार की पेशी आज

नयी दिल्ली: सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत मामले में कल गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र कुमार की आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी किया गया। इस मामले पर पीएमओ लगातार नजर बनाए हुए है। सीबीआई में नंबर दो की हैसियत रखने वाले राकेश अस्थाना पर घूस का केस दर्ज होने के बाद डायरेक्टर आलोक वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बता दें कि कल सीबीआई ने राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत आरोपों के सिलसिले में डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने रविवार की शाम उनके कार्यालय तथा आवास पर छापे मारे थे। एजेंसी का दावा है कि मोबाइल फोन और आईपैड बरामद किए गए हैं जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। एजेंसी ने एक अभूतपूर्व कदम के तहत अपने विशेष निदेशक अस्थाना के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अस्थाना ने पांच करोड़ रूपए की रिश्वत के बदले कारोबारी सतीश सना को राहत प्रदान की थी। रिश्वत की राशि बिचौलिए मनोज प्रसाद ने प्राप्त की थी।

अस्थाना और सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का एक दूसरे से विवाद चल रहा है और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए हैं। प्रसाद को 16 अक्टूबर 2018 को भारत आने पर गिरफ्तार किया गया था। यह मामला सीबीआई के एक अधिकारी को सौंपा गया है जिनके खिलाफ अस्थाना ने आरोप लगाए हैं। कुमार मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से जुड़े मामले में जांच अधिकारी थे। उन्हें सतीश सना का बयान दर्ज करने में फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार सना ने मामले में राहत पाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। उन्होंने दावा किया, ऐसा आरोप है कि सना का बयान कथित तौर पर 26 सितंबर 2018 को अस्थाना के नेतृत्व वाली जांच टीम द्वारा दर्ज किया गया। लेकिन सीबीआई जांच में यह बात सामने आयी कि वह उस दिन हैदराबाद में था। एजेंसी ने कहा कि होटल बिल आदि के रूप में साक्ष्य है कि सना उस दिन हैदराबाद में था।

सना ने अपने बयान में कथित तौर पर कहा है कि उसने इस साल जून में तेदेपा के राज्यसभा सदस्य सी एम रमेश के साथ अपने मामले पर चर्चा की थी और उन्होंने सीबीआई निदेशक से बातचीत कर सना को आश्वासन दिया था कि उसे फिर से समन नहीं किया जाएगा। सना ने संभवत कहा है, ‘‘जून के बाद से, सीबीआई ने मुझे नहीं बुलाया। मैं यह मान रहा था कि मेरे खिलाफ जांच पूरी हो गयी है।’’

सीबीआई ने अब आरोप लगाया है कि कुमार ने उसके बयान में हेरफेर किया था कि ताकि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ अस्थाना द्वारा सीवीसी में लगाए गए निराधार आरोपों की पुष्टि हो सके। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी अस्थाना नीत विशेष जांच दल के अन्य सदस्यों की कथित भूमिका की भी जांच कर रही है। अस्थाना ने 24 अगस्त 2018 को सीबीआई निदेशक वर्मा के खिलाफ शिकायत की थी कि उन्होंने सना से दो करोड़ रूपए की रिश्वत ली थी ताकि उसे मामले में राहत दी जा सके।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail