Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामलों में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामलों में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी के मामलों में एक व्यक्ति शरद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरार था और उसके खिलाफ वर्ष 2018 में एक लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published : September 03, 2021 19:05 IST
सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामलों में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
Image Source : FILE PHOTO सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामलों में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी के मामलों में एक व्यक्ति शरद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरार था और उसके खिलाफ वर्ष 2018 में एक लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। इतना ही नहीं कोर्ट ने भी उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था। सीबीआई के अनुरोध पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे संयुक्त अरब अमीरात से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया, जहां से उसे गैर-जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई ने 60 करोड़ रुपये (लगभग) की कुल राशि के बैंक धोखाधड़ी से संबंधित 03 मामले दर्ज किए थे। यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी शरद गुप्ता ने धोखाधड़ी के दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मिड कॉरपोरेट शाखा, कौशाम्बी, गाजियाबाद से 2017 तक अपनी कंपनियों के नाम कई लोन लिए। आगे यह भी आरोप लगाया गया कि लोन लेने के बाद, आरोपी ने स्टॉक की बिक्री की आय बैंक खाते में जमा नहीं की और बैंक को धोखा देने के इरादे से बिक्री से प्राप्त राशि को डायवर्ट किया। सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने से पहले आरोपी फरार था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement