Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रिपोर्ट लीक होने पर गिरी गाज, CBDT ने तीन IRS अधिकारियों के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

रिपोर्ट लीक होने पर गिरी गाज, CBDT ने तीन IRS अधिकारियों के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने तीन प्रधान आयुक्त रैंक के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारियों के विरुद्ध सोमवार को आरोप पत्र जारी किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 28, 2020 7:50 IST
CBDT - India TV Hindi
Image Source : CBDT 

नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने युवा करदाताओं को भ्रमित करने और अनधिकृत रूप से एक रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए तीन प्रधान आयुक्त रैंक के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारियों के विरुद्ध सोमवार को आरोप पत्र जारी किया। रिपोर्ट में कोविड-19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कर में वृद्धि करने की बात कही गई थी। 

तीन आईआरएस अधिकारी- संजय बहादुर, श्री प्रकाश दुबे और प्रशांत भूषण को आरोप पत्र के संबंध में 15 दिन के भीतर लिखित जवाब दाखिल करने को कहा गया है। तीनों अधिकारियों को केंद्रीय सिविल सेवा नियम का उल्लंघन करने के लिए ड्यूटी से भी हटा दिया गया है।

बता दें कि आईआरएस अधिकारियों ने जो सुझाव भेजे थे, वह सोशल मीडिया में भी लीक हो गई थी। इस रिपोर्ट में उच्च आय वाले लोगों पर 40 प्रतिशत तक का टैक्स लगाने की अनुशंसा की गई थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement