Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 60 लाख की गाड़ी में बांधा डस्टबिन और निकल पड़े स्वच्छ भारत मिशन पर

60 लाख की गाड़ी में बांधा डस्टबिन और निकल पड़े स्वच्छ भारत मिशन पर

स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी आपने कई नज़ारे और तस्वीरें देखी होंगी लेकिन क्या आपने देखा है कि कोई साठ लाख की कार में डस्टबिन बांधकर चले..?

India TV News Desk
Published on: June 06, 2017 13:19 IST
Dustbin-Tied-on-Car- India TV Hindi
Dustbin-Tied-on-Car

स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी आपने कई नज़ारे और तस्वीरें देखी होंगी लेकिन क्या आपने देखा है कि कोई साठ लाख की कार में डस्टबिन बांधकर चले..? जी हां, जोधपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों ने ऑडी समेत 30 गाड़ियों में डस्टबिन लगाया है ताकि कूड़ा बाहर फेंकने की बजाय कूड़ेदान में फेंका जाए। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर शुरू हुई इस अनोखी पहल से कई लोग जुड़ रहे हैं.. 

एक-.दो नहीं ऐसी तीस गाड़ियां जब रोज़ कचरा लेकर निकलती है तो हर कोई हैरान रह जाता है। साफ-सफाई रखना और कचरा उठाना कोई बुरा काम नहीं है ये बताने के लिए ऑडी जैसी महंगी कारों के पीछे डस्टबिन बांधा गया है। इस मुहिम की शुरुआत जोधपुर के कमला नेहरू नगर में रहने वाले मोहम्मद युसूफ ने की है... मोहम्मद युसूफ पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हैं। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी गाड़ी में डस्टबिन लगाया जिसमें वो अपने घर के कूड़े के साथ रास्ते में पड़े कूड़े को भी उठाते थे और कचरे को डबिंग ग्राउंड तक फेंकते थे।

गाड़ी के पीछे डस्टबिन लगाकर चलने के इस तरीके को लोग पहले अलग ढंग से देखते थे लेकिन जब उन्होंने लोगों को बताया कि कूड़ा-कचरा सिर्फ शहर को ही गंदा नहीं कर रहा बल्कि बीमार भी बना रहा है तो लोग उनकी पहल की सराहना करने लगे और धीरे-धीरे उनके साथ जुड़ने लगे। इसी तरह अब लोग अपनी गाड़ियों के पीछे डस्टबिन बांधकर निकलने लगे जिसमें डॉक्टर से लेकर बिजनेसमैन तक शामिल हैं। उनका कहना है कि उनके एक कदम से अगर शहर की तस्वीर बदल सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement