Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर 4 संदिग्ध इनोवा कार लेकर हुए फरार, आ रहे थे पठानकोट

पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर 4 संदिग्ध इनोवा कार लेकर हुए फरार, आ रहे थे पठानकोट

पंजाब जम्मू माधोपुर पर संदिग्धों ने कार छीन ली है। सिल्वर रंग की इनोवा को छीनकर चार संदिग्ध फरार हो गए हैं। कार का नंबर Jk02Aw0922 है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 14, 2018 10:37 IST
पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर 4 संदिग्ध इनोवा कार लेकर हुए फरार, आ रहे थे पठानकोट
पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर 4 संदिग्ध इनोवा कार लेकर हुए फरार, आ रहे थे पठानकोट

नई दिल्ली: पंजाब जम्मू माधोपुर पर संदिग्धों ने कार छीन ली है। सिल्वर रंग की इनोवा को छीनकर चार संदिग्ध फरार हो गए हैं। कार का नंबर Jk02Aw0922 है। जम्मू से टैक्सी कर आ रहे थे पठानकोट। एसएसपी पठानकोट के मुताबिक इनोवा गाड़ी लेकर भागे संदिग्ध में से एक के पास पिस्तौल मौजूद है। पुलिस ने अलर्ट घोषित कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना की आतंकी एंगल से भी जांच की जा रही है।

गाड़ी के ड्राईवर ने पुलिस को बताया कि लगभग 11.30 बजे के करीब जम्मू-कश्मीर के लखनपुर से पंजाब में प्रवेश हुई तो उसने टोल कटवाने हेतु गाड़ी को माधोपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित टैक्स बैरियर पर खड़ा किया। इतने में गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि गाड़ी को कहीं आगे खड़ी करे। जैसे ही उसने गाड़ी को आगे खड़ा किया तो कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने उसका गला दबा दिया। गला छुड़ा कर गाड़ी से बाहर निकला तो उसके अन्य साथी भी गाड़ी से बाहर आ गए। उन्होंने उससे गाड़ी की चाबी छीन ली।

इस घटना के बाद जिला पुलिस व राज्य की सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मचा हुआ है। बता दें कि जब पठानकोट एयरबेस पर आंतकी हमला हुआ था तो उस समय भी आतंकियों ने बमियाल के समीप एक गाड़ी को हाईजैक कर आंतकी हमले को अंजाम दिया था।

पंजाब पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस इन चारों संदिग्‍धों की तलाशी में जुट गई है। फिलहाल प्रमुख जगहों पर बैरिकेडिंग कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है इसम अभियान में खुफिया एजेंसियों की मदद ली जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement