नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी सेना के चीफ कमर जावेद वाजवा को चेतावनी दी है और पाकिस्तान की तरफ से पठानकोट और अमृतसर में किए गए हमलों को कायरता बताया है। अमरिंदर सिंह सोमवार को करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे एक सैनिक होने के नाते पाकिस्तानी सेना के चीफ कमर वाजवा से कुछ पूछना चाहते हैं, उन्होंने पूछा कि ऐसी कौन सी सेना है जो सीजफायर का उलंघन करके सीमापार जवानों की हत्या सिखाती है, कौन सी सेना पठानकोट और अमृतसर में हमलों के लिए अपने लोगों को भेजना सिखाती है, उन्होंने आगे कहा कि यह कायरता है।
अमरिंदर सिंह कमर वाजवा को चेतावनी देते हुए कहा कि वे भी एक पंजाबी हैं और अपने यहां माहौल खराब करने के लिए किसी को किसी की सीमापार से आने की इजाजत नहीं देंगे।