नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मनदीप सिंह रंधावा ने पत्रकारों से कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों के अलावा आरएएफ समेत अन्य बलों की 52 कंपनियां तैनात की गई हैं।
उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए बल सोशल मीडिया, व्हाट्सएप समूहों पर करीबी नजर रख रहा है। उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पीआरओ ने कहा, ‘‘यदि आप समूहों के माध्यम से कोई अफवाह प्राप्त करते हैं तो कृपया हमारे साथ साझा करें। हम उन लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं जो अफवाह फैलाने में लिप्त हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
रंधावा ने कहा कि शहर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को ‘‘पड़ोसी राज्यों से जन आंदोलनों के बारे में सूचना मिली थी और समुचित प्रबंध किये गये है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीमाओं पर समुचित ढंग से जांच की जा रही है और इसी कारण यातायात अधिक है।’’