Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. और तेज होगा #CAA और #NRC का विरोध! पहले से उबल रहे असम में रैली करेंगे राहुल गांधी

और तेज होगा #CAA और #NRC का विरोध! पहले से उबल रहे असम में रैली करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 28 दिसंबर को असम के गुवाहटी में #CAA और #NRC के विरोध में एक रैली को संबोधित करेंगे।

Written by: Bhasha
Published : December 26, 2019 16:20 IST
Rahul Gandhi
Image Source : PTI (FILE) Rahul Gandhi address a rally in Assam's Guwahati on December 28 

नई दिल्ली। देशभर में #CAA और #NRC के विरोध में प्रदर्शनों का दौर जारी है। पूर्वोत्तर के असम में हर रोज बड़ी तादाद में विरोद प्रदर्शन जारी हैं। कांग्रेस पार्टी भी #CAA और #NRC के विरोध में राजधानी नई दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधी पर धरना कर चुकी है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 28 दिसंबर को असम के गुवाहटी में #CAA और #NRC के विरोध में एक रैली को संबोधित करेंगे।

BHU के 51 प्रोफेसरों ने #CAA और #NRC के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया

बीएचयू के 51 प्रोफेसरों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपना विरोध जताया है। सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे छात्रों की गिरफ्तारी के बाद बीएचयू और उससे संबद्ध 51 प्रोफेसरों ने यह अभियान चला कर अपना विरोध जताया है।

पिछले गुरुवार को वाम संगठनों के आह्वान पर सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे करीब 12 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। छात्रों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। उनका आरोप है कि तीन छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर के हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया।

बीएचयू के समाजशास्त्र के प्रोफेसर अजीत कुमार पांडे ने कहा, ‘‘हम किसी भी कानून का विरोध नहीं करते। यदि कानून में कुछ कमियाँ है तो लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से उसका विरोध करने का अधिकार है। हम किसी भी हिंसक विरोध प्रदर्शन के हिमायती नहीं हैं, परंतु किसी को वैचारिक भिन्नता कि वजह से गिरफ्तार करना लोकतान्त्रिक मूल्यों का हनन है।’’

हालांकि, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने विश्वविद्यालय परिसर से किसी भी छात्र को गिरफ्तार किये जाने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग मुख्य रूप से वाम दलों के नेता हैं, जिनमें से कुछ बीएचयू के पूर्व छात्र हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बीएचयू के किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया है।

गौरतलब है कि बीएचयू छात्रों की गिरफ्तारी के बाद ही शहर के एक क्षेत्र में हिंसा फैल गयी थी, जिसमें आठ वर्षीय एक लड़के की भगदड़ मचने से मौत हो गयी थी। पुलिस ने इस हिंसा में शामिल उपद्रवियों के शहर के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाए थे। साथ ही उपद्रवियों की जानकारी देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की थी। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement