औरंगाबाद। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का समर्थन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों और इसका विरोध कर रहे AIMIM के तथा अन्य छात्र कार्यकर्ताओं के बीच गुरुवार को यहां बीएएम विश्वविद्यालय में झड़प हो गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े अभाविप के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर बाबासाहेब आम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय परिसर में सीएए के समर्थन में रैली निकालने की योजना बनायी थी। इंस्पेक्टर सचिन सनाप ने बताया, ‘‘रैली को पुलिस की अनुमति नहीं थी।’’
सीएए का विरोध कर रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), सत्यसिधक आंदोलन और अन्य छात्र संघों के कार्यकर्ताओं ने अभाविप के सदस्यों का विरोध किया और पुलिस से उनकी रैली रोकने को कहा। अधिकारी ने बताया कि दोनों समूहों ने नारेबाजी की लेकिन पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया। पुलिस उपायुक्त राहुल खडे ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं।