नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में शुक्रवार को झमाझम हुई बारिश ने जहां एक तरफ गर्मी से झुलस रहे लोगों को राहत दी, वह सड़कों पर यह आफत बनकर बरसी। देर तक हुई मूसलाधार बरसात ने शहर की पानी निकासी सिस्टम की कलई खोल दी। हालत यह हो गई कि दिल्ली दरिया जैसी नजर आने लगी। कुछ घंटों की बारिश से ही स्थिती ऐसी बनी कि मिंटो रोड पर पूरी बस ही बारिश के पानी में डूब गई और इसे निकालने में लगे कर्मचारी सड़क पर ही तैराकी करते नज़र आए। पानी में फंसे यात्रियों को रस्सी के सहारे रेस्कयू करके निकाला गया। काफी देर की मेहनत के बाद बस को भी रस्सियों के सहारे ही पानी से बाहर निकाला गया।
यह बस नई दिल्ली से बदरपुर के लिए जा रही थी लेकिन जैसे ही बस मंटो रोड़ के पास पहुंची धीरे-धीरे जमा हो रहे पानी में फंस गई। बारिश के साथ तेजी के पानी बस में ऊपर की तरफ बढ़ने लगा। बस में बैठे नौजवान तो तैर कर बाहर निकल आए लेकिन बस में बैठी महिलाएं और बच्चे फंस गए। इसके बाद उनके रेस्कयू करने के लिए जल्दी से बाहर से रस्सी का इंतजाम किया गया। रस्सी को किसी मजबूत जगह से बांध कर उन्हें एक एक करके बाहर निकाला गया।
आपको बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों से बारिश न होने के चलते एक बार फिर से गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। ऐसे में यह बारिश लोगों के लिए राहत तो बनकर आई, लेकिन जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या ने सारा मजा किरकिरा कर दिया। हालांकि देर तक हुई मूसलाधार बारिश ने आने वाले कुछ दिनों के सुहावना रहने की उम्मीद जगा दी है।