Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्‍मू कश्‍मीर: श्रीनगर आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत 38 घायल

जम्‍मू कश्‍मीर: श्रीनगर आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत 38 घायल

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा घट गया। राज्य के सुरीन्सर से श्रीनगर आ रही एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 02, 2019 10:45 IST
Bus Accident
Bus Accident

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक निजी बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा आधीरात के करीब सुरिनसर के पास चंदेह गांव में हुआ। चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया जिसके बाद वह फिसलकर खड्ड में गिर गई। 

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबंदी के कारण यातायात पुलिस से बचने के लिए चालक ने कथित रूप से कोई और रास्ता पकड़ लिया था। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को जम्मू से श्रीनगर जाने वाले लोगों के लिए खोल दिया था। यह मार्ग बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन के कारण कई दिनों से बंद था। 

उन्होंने बताया कि तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पांच लोग मृत पाए गए और अन्य 32 घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में से कई की हालत ‘गंभीर’ बताई जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement