Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: पीरागढ़ी में बैटरी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाके से गिरा बिल्डिंग का हिस्सा, 14 घायल

दिल्ली: पीरागढ़ी में बैटरी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाके से गिरा बिल्डिंग का हिस्सा, 14 घायल

देश की राजधानी नई दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 02, 2020 12:25 IST
Delhi Fire, Delhi Peeragarhi Fire, Delhi Peeragarhi Battery Factory Fire, Delhi Peeragarhi Factory, - India TV Hindi
Burning factory collapses in Peeragarhi area of Delhi, several people including firefighters trapped | India TV

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में  गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैक्ट्री बैटरी की है। मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए हैं और रात एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जोरदार धमाके के चलते फैक्ट्री की बिल्डिंग का एक हिस्सा भी धराशायी हो चुका है। फैक्ट्री से अब तक कुल 14 घायलों को निकाला जा चुका है जिनमें 2 दमकलकर्मी भी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आग ओकाया बैटरी की फैक्ट्री में लगी है। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना सुबह 04:23  पर मिली थी। फायर ब्रिगेड के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य में लगी हुई है। आग लगने के चलते बगल की बिल्डिंग को भी खाली कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि आग ने बिल्डिंग के काफी बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचाया है।

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीरागढ़ी में आग लगने की सूचना मिलने के बाद ट्वीट किया है। केजरीवाल ने कहा, 'आग लगने की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं हालात पर नजर रखे हुए हूं। दमकल कर्मी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस आग में फंसे हुए लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं।' घटनास्थल के आसपास मौजूद अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली के दूर दराज के अस्पतालों में आग से जले मरीजों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देने के उद्देश्य से विशेषज्ञों को भी घटनास्थाल के पास मौजूद अस्पतालों में बुलवा लिया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement