Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बुरहान वानी को जीवित होना चाहिए था, मैं उससे बात करता और समझाता: सैफुद्दीन सोज

बुरहान वानी को जीवित होना चाहिए था, मैं उससे बात करता और समझाता: सैफुद्दीन सोज

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के सीनियर नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा कि अगर हिजल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी को पिछले साल सुरक्षा बल मार नहीं देते तो वह उससे बातचीत करते। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुरहान वानी को जीवित होना चाहिए था ताकि मैं उसस

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 07, 2017 23:38 IST
Saifuddin soz- India TV Hindi
Saifuddin soz

मुंबई: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के सीनियर नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा कि अगर हिजल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी को पिछले साल सुरक्षा बल मार नहीं देते तो वह उससे बातचीत करते। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुरहान वानी को जीवित होना चाहिए था ताकि मैं उससे बातचीत कर पाता। मैं उसे बताता कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती का मजबूत सेतु बन सकता है और वह इसमें मददगार हो सकता है। लेकिन अब वह नहीं है। 

सोज के विवादास्पद बयान यहां ऑब्सर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा जम्मू कश्मीर में हालात विषय पर आयोजित एक सम्मेलन से इतर आये। वानी को सुरक्षा बलों ने पिछले साल आठ जुलाई को मार गिराया था। उसके मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शन हुए जो महीनों तक जारी रहे। उन्होंने कहा, जो मानते हैं कि वह शहीद था तो मानते रह सकते हैं और जो मानते हैं कि उसे मार गिराया गया तो वे ऐसा कर सकते हैं। घटना हो चुकी है। हमें भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती बढ़ानी चाहिए और कश्मीरियों के दर्द को समझाना चाहिए। 

सोज ने कहा कि वानी सीमावर्ती राज्य में उग्रवाद का प्रतीक था। उन्होंने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए अलगाववादियों से बातचीत शुरू करने की वकालत की। उन्होंने कहा, उग्रवाद से कैसे निपटा जाए बातचीत के जरिये। मैं चाहता हूं कि सरकार हुर्रियत कांफ्रेंस से बातचीत करे। अगर आप हमसे बातचीत शुरू कर सकते हैं तो हुर्रियत से भी कीजिए। इससे पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोज ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर में समस्या नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में है जो अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। कश्मीर के युवाओं को भटके हुए या पथराव करने वाले नहीं बताया जा सकता है। भारत में हर कोई रहना चाहता है लेकिन प्रतिष्ठा, प्रेम और स्नेह के साथ, गोलियों के साथ नहीं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement