Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बर्दवान बम विस्फोट में 21 पर आरोप तय

बर्दवान बम विस्फोट में 21 पर आरोप तय

कोलकाता: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)ने सोमवार को बर्दवान बम विस्फोट संलिप्तता मामले में चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित 21 लोगों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आरोप तय किए। बर्दवान बम विस्फोट में आतंकवादी संगठन

IANS
Updated : March 30, 2015 16:38 IST

कोलकाता: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)ने सोमवार को बर्दवान बम विस्फोट संलिप्तता मामले में चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित 21 लोगों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आरोप तय किए। बर्दवान बम विस्फोट में आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी ) के संलिप्त होने की आशंका है।

आरोपपत्र कोलकाता में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष दाखिल किया गया।

एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित 21 आरोपियों पर आतंकवादियों गतिविधियों, षड्यंत्र, भर्ती, वित्तीय सहायता और आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चलाने, हथियार व विस्फोटक सामग्री की बरामदगी, जालसाजी और विदेशी अधिनियम व पासपोर्ट अधिनियमों से संबंधित आरोप तय किए गए हैं।"

बम विस्फोट दो अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के खग्रागढ़ में हुआ था, जिसमें जेएमबी के दो आतंकवादी मारे गए थे।

एनआईए ने इस मामले में अब तक पड़ोसी देश बांग्लादेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एजेंसी का दावा है कि इसे अपनी जांच से पता चला है कि जेएमबी ने कई जिलों, विशेषकर मुर्शिदाबाद, नदिया, मालदा, बीरभूम और बंगाल के बर्दवान, असम के बरपेटा और झारखंड के साहेबगंज और पाकुर जैसी विभिन्न जगहों में अपना नेटवर्क बना लिया था।

बर्दवान बम विस्फोट में 15 लोगों के शामिल होने की आशंका है, जो अभी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।

एनआईए ने विस्फोट के कुछ दिनों बाद ही मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement