Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बुराड़ी कांड: चुंडावत परिवार के 10 सदस्यों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, ये है मौत की वजह

बुराड़ी कांड: चुंडावत परिवार के 10 सदस्यों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, ये है मौत की वजह

एक जुलाई को एक ही परिवार के 10 सदस्यों के शव छत से लगी लोहे की जाली से लटकते पाए गए थे। वहीं, नारायण देवी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ा पाया गया था।

Edited by: India TV News Desk
Updated : July 11, 2018 17:30 IST
burari case
burari case

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी इलाके में हाल में एक घर से मिले दस लोगों के लटकते शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी गड़बड़ी की आशंका को खारिज करते हुए कहा गया है कि इनकी मौत फांसी लगाने से हुई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस घर के दूसरे कमरे से बरामद 77 साल की नारायण देवी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि, एक प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत ‘‘आंशिक रूप से फांसी’’ के चलते हुई है।

अधिकारी ने बताया कि परिवार के दस लोगों की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत फांसी लगने के कारण हुई है और शवों पर कुछ खरोंच के अलावा चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया, ‘‘रिपोर्ट से पता चलता है कि उनकी मौत फांसी पर लटकने से हुई है। हमें नारायण देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।’’

गत एक जुलाई को एक ही परिवार के 10 सदस्यों के शव छत से लगी लोहे की जाली से लटकते पाए गए थे। वहीं, नारायण देवी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ा पाया गया था। मृतकों में नारायण देवी की बेटी प्रतिभा (57) और उसके दो बेटे भावेश (50) और ललित (45) शामिल थे। भावेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे नीतू (25), मेनका (23) और धीरेंद्र (15) भी मृत पाए गए थे।

इसके अलावा ललित की पत्नी टीना (42) उसका बेटा दुष्यंत (15) और प्रतिभा की बेटी प्रियंका भी शामिल थे। प्रियंका की पिछले महीने सगाई हुई थी। पुलिस को 11 डायरियां भी मिली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement