नई दिल्ली: संसद में बजट पेश होने के साथ ही कारोबारी जगत में भी गहमागहमी बढ़ गई। बजट में इनकम टैक्स की छूट का दायरा बढ़ने और लॉन्ग टर्म कैपिटल टैक्स गेन्स में कोई बदलाव नहीं होने से बाजार में भी तेजी देखी गई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। सेंसेक्स 485.68 अंक उछलकर 28,141.64 अंक और निफ्टी 155.10 अंकों की तेजी के साथ 8,716.40 अंक पर बंद हुआ।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.15 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी की उछाल आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी मजबूत हुआ है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। बैंक निफ्टी करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 19,866 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.2 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी की तेजी आई।
इन्हें भी पढ़ें:
- बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बस शायरी की: राहुल गांधी
- #LiveBudget2017: ऑनलाईन बुकिंग से रेल सफर होगा सस्ता
- #Budget2017: 3 लाख रुपये की आय टैक्स फ्री, 5 लाख तक की इनकम पर बड़ी राहत
- बैंकों का कर्ज लेकर विदेश भाग जाने वालों को यूं सबक सिखाएगी सरकार
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 2.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.5 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती आई। हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली दिखी। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी देखी गई।