Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. #Budget 2017:सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की उछाल, 28 हजार के पार पहुंचा

#Budget 2017:सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की उछाल, 28 हजार के पार पहुंचा

संसद में बजट पेश होने के साथ ही कारोबारी जगत में भी गहमागहमी बढ़ गई। बजट में इनकम टैक्स की छूट का दायरा बढ़ने और लॉन्ग टर्म कैपिटल टैक्स गेन्स में कोई बदलाव नहीं होने से बाजार में भी तेजी देखी गई है।

Agencies
Updated : February 01, 2017 16:06 IST
Sensex
Sensex

नई दिल्ली: संसद में बजट पेश होने के साथ ही कारोबारी जगत में भी गहमागहमी बढ़ गई। बजट में इनकम टैक्स की छूट का दायरा बढ़ने और लॉन्ग टर्म कैपिटल टैक्स गेन्स में कोई बदलाव नहीं होने से बाजार में भी तेजी देखी गई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। सेंसेक्स 485.68 अंक उछलकर 28,141.64 अंक और निफ्टी 155.10 अंकों की तेजी के साथ 8,716.40 अंक पर बंद हुआ। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.15 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी की उछाल आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। बैंक निफ्टी करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 19,866 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.2 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी की तेजी आई।

इन्हें भी पढ़ें:

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 2.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.5 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती आई। हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली दिखी। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी देखी गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement