नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली बुधवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि अब IRCTC से टिकट लेने पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि रेल सेवा में सुधार के लिए अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाया जाएगा।
उन्होंने ये भी कहा कि रेल में यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होगी, टूरिज्म और धार्मिक यात्रा के लिए अलग से सुविधाएं दी जाएंगी और रेल सेफ्टी फंड के लिए 1 लाख करोड़ का फंड बनाया जाएगा। साल 2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट, रेलवे में स्वच्छता पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए विमानों की तरह ट्रेनों में कोच मित्र सेवा शुरु की जाएगी।
जेटली ने कहा कि 500 किलोमीटर नई रेल लाइन बनेगी और साल 2020 तक मानव रहित रेलवे-क्रॉसिंग खत्म हो जाएगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में बजट में शामिल प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
देश के इतिहास में पहली बार बजट तय समय से करीब एक महीने पहले पेश हो रहा है। इस बार रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश हो रहे हैं, जबकि 1924 से अब तक रेल बजट अलग से पेश किया जाता था।