नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश किया। जेटली ने अपने भाषण के शुरुआत में ही साफ कर दिया कि 2018-19 का बजट किसानों के हक का बजट होगा। बता दें कि मोदी सरकार ने अलग से रेल बजट पेश करना बंद कर दिया है। अब रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया जाता है। जेटली ने अपने बजट भाषण में वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी खोले जाने की घोषणा की। जेटली ने कहा कि नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए एकलव्य विद्यालय खुलेंगे। इसके अलावा बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई।
क्या है पीएम मोदी का वडोदरा से खास कनेक्शन?
जेटली ने अपने बजट में वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी खोली जाने की घोषणा की। यह एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा शहर को खास तोहफा है। बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान वड़ोदरा और वाराणसी सीटों से चुनाव लड़ा था। दोनों सीटों पर उनकी शानदार जीत हुई थी। इसके बाद मोदी ने गुजरात की वडोदरा सीट से इस्तीफा दे दिया था। अब वह संसद के निचले सदन में यूपी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में हैं।
बीजेपी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट
वित्त मंत्री जेटली ने चौथी बार देश का बजट पेश किया। यह बजट बीजेपी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। जेटली ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम करेगी। सरकार का रिसर्च के छात्रों पर जोर रहेगा। उन्होंने कहा प्री नर्सरी से 12वीं तक सबको मुफ्त शिक्षा देंगे और इसमें एक ही नीति अपनाई जाएगी। साथ ही डिजिटल पढ़ाई को भी बढ़ावा दिया जाएगा।