जयपुर। आग उगलती गर्मी से जहां आधा देश परेशान हैं वहीं देश के जवान इस गर्मी में भी अपने दायित्व को को पूरा करने के लिए डटे हुए हैं। एक तरफ सूरज शोले बरसा रहा है तो दूसरी तरफ धरती अंगारों की तरह गर्म हो चुकी है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की हिम्मत के आगे यह गर्मी भी हारती नजर आ रही है।
तपती धरा पर कदम ताल करते हुये जवानो की ये तस्वीरें राजस्थान से सटी भारत पाक सीमा की पश्चिमी सरहद जैसलमेर की है जहां बीएसएफ के जवान इस 52 डिग्री तापमान मे भी सीमा की निगेहबानी कर रहे है। राजस्थान की पश्चिमी सीमा जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर मे तापमान 50 से 55 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। तपती धूप मे रेगिस्तान मे चलना अंगारो पर चलने से कम नहीं लगता और बीएसएफ के जवान लगातार सरहद पर पेट्रोलिंग कर रहे है।
पानी पीने के लिये कई मील दूर चलना पडता है, दूर दूर तक न पेड़ की छांव न इंसान न ही पानी की एक बूंद, बस चमकती है तो सिर्फ रेत, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा पार की हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं, बीएसएफ जवानो के इस जज्बे को पूरा देश सलाम करता है, देशवासी जवानों के कर्ज को कभी नहीं चुका सकेंगे।