Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

दुनिया की सबसे ऊँची माउंट एवरेस्ट को फतह करने के लिये बीएसएफ ने इस बार भी लवराज धर्मशक्तू को चुना। उन्होंने अपने दल के साथ 30 मार्च 2018 को भारत से नेपाल के लिए कूच किया था।

Reported by: Nahid Khan
Updated on: July 13, 2018 7:38 IST
बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा- India TV Hindi
बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी के रहने वाले पदमश्री लवराज सिंह धर्मशत्तू ने 'माउंट एवरेस्ट' पर सातवी बार फतह हासिल कर भारतीय 'तिरंगा' लहरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वो पहले ऐसे भारतीय पर्वतरोही है जिनको यह खिताब हासिल हुआ है। उत्तराखण्ड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ की मुनस्यारी तहसील के बौना गॉव के रहने वाले 46 वर्षीय लवराज धर्मशत्तू बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेट है। उन्हें सातवी बार वहा जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वो सातवीं बार दुनिया की सबसे ऊँची 29035 फीट'माउंट ऐवरेस्ट' चोटी पर बीएसएफ की 25 सदस्यीय टीम को लेकर निकले थे। उन्होंने वहा फतह हासिल कर सबसे ऊँची चोटी पर एक बार फिर तिरंगा फहरा दिया।

बीएसएफ के 'एवरेस्ट विजय' के लिये दो दल बनाये गये थे। पहली टीम के लीडर लवराज धर्मशक्तू थे। अपनी टीम में वो अकेले ऐसे थे, जिन्होंने पहले भी खतरनाक एवरेस्ट पर छठी बार तमाम अवरोधों के बाद भी विजय हासिल की थी। इस बार फिर उनका सामना बर्फीली हवाओ के साथ साथ बहुत ही खतरनाक बर्फीली खाइयो से था। ज़रा सी चूक होने पर मौत सामने थी। लेकिन इस साहसिक अभियान पर उनके साथ निकले सभी जवानो में जोश था। उन्होंने इस अभियान को पूरा किया।   

'माउंट एवरेस्ट' पर जाना खतनाक होने के साथ साथ बहुत खर्चीला भी है। इसके लिये कडा प्रशिक्षण लिये पर्वतरोही ही शामिल होते है। कई बार हादसों में एवरेस्ट पर विजय हासिल करने वाले पर्वतरोहियों की मौत भी हुई है। लेकिन इसके बाद भी इसे फतह हासिल करने का जुनून ऐसा है कि हर बार खतरों से खेलते हुए पर्वतरोही वहा जाते है।

बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

दुनिया की सबसे ऊँची माउंट एवरेस्ट को फतह करने के लिये बीएसएफ ने इस बार भी लवराज धर्मशक्तू को चुना। उन्होंने अपने दल के साथ 30 मार्च 2018 को भारत से नेपाल के लिए कूच किया था। उनकी टीम ने तमाब बाधाओं को पार करके एक बार फिर दुनिया सबसे ऊँची चोटी पर तिरंगा लहरा दिया। देश को उनपर और उनके साथ गये साथियो पर गर्व है।

बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लवराज के इस साहसिक अभियान पर अपने ट्वीटर हेंडिल पर उन्हें शुभकामनाये दी । यह भारत के लिये गौरव की बात है कि दुनिया की सबसे खतरनाक बर्फीली ऊँची चोटी पर लवराज सिंह ने सातवीं बार सफलतापूर्वक फतह करने का भारत का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

एवरेस्ट पर उन्होंने 'स्वच्छता अभियान' भी चलाया और वह पर्वतरोहियों द्वारा जमा किये गए कचरे को भी साफ़ किया। जिससे वहा का पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट लवराज ने माउंट एवरेस्ट पर सातवीं बार फहराया तिरंगा

लवराज सिंह धर्मशक्तू ने खबर इन्डिया टीवी को बताया कि अगर उत्तराखंड सरकार मदद करे तो इस साहसिक अभियान पर जाने के लिये प्रशिक्षण शिविर चलाये और पर्वतरोहियों के लिए कोई योजना चलाये। जिससे इसे पर्यटन से जोड़ा जा सकता है जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आप ने माउंट एवरेस्ट भले ही न देखा हो लेकिन वहा की ख़ूबसूरत तस्वीरो को देखिये। किस तरह प्रकृति ने अपनी खूबसूरती इस सबसे ऊँची पर्वतमाला पर उड़ेल दी है। जिससे आप की निगाहें नहीं हटेंगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement