Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Bihar Board 10th Results: 15 जून तक आ सकते हैं नतीजे

Bihar Board 10th Results: 15 जून तक आ सकते हैं नतीजे

बोर्ड की सूचना के अनुसार, हाईस्कूल रिजल्ट 14 जून तक जारी किया जा सकता है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 10, 2017 19:09 IST
Representative Image | PTI
Representative Image | PTI

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड अब अपने हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी कर सकता है, कहा जा रहा है कि बोर्ड यह नतीजे 15 जून से पहले जारी करेगा। सभी छात्र रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.biharboard.ac.in पर उसे देख सकते हैं। बिहार बोर्ड 30 मई को अपने इंटर के रिजल्ट जारी कर चुका है, जिसमें छात्रों की सफलता दर मात्र 35 फीसदी ही रही है। जिसमें इंटर साइंस के कुल 30.11 फीसदी तो आर्टस् के 37.13 फीसदी छात्र ही पास हो पाए हैं तो वहीं कॉमर्स के 73.76 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे।

बोर्ड की सूचना के अनुसार, हाईस्कूल रिजल्ट 14 जून तक जारी किया जा सकता है। इंटर रिजल्ट में छात्रों के खराब प्रदर्शन के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 10वीं रिजल्ट में छात्रों का प्रदर्शन किस प्रकार का रहेगा। बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड हर वर्ष बिहार राज्य में मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं आयोजित करता हैं जिसमें हर वर्ष लाखों परीक्षार्थी भाग लेते हैं। इस वर्ष आयोजित की गई 10वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 8 मार्च तक चली थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में स्थित है जिसके तहत 9 क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी, तिरहुत, दरभंगा, पटना, मगध और सारन) आते हैं। 10वीं बोर्ड के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं।

इस प्रकार जानें अपना रिजल्ट:-

. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.biharboard.ac.in पर जाएं।

. 10वीं रिजल्ट 2017 के लिंक पर क्लिक करें।   
. अपना रोल नंबर और अन्य विवरण डालें
. सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
. इसके बाद सब्मिट का बटन दबाएं।
. जैसे ही आप सब्मिट का बटन दवाएंगे वैसे ही आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
. प्रिंट आउट निकालें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement