बेंगलुरु: कर्नाटक में JDS-कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच बेंगलुरु में BJP के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। BJP विधायक दल की बैठक से पहले बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि 'सरकार अल्पमत में है। मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।' उन्होंने ये भा कहा कि 'मंगलवार को इस मांग को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार बनानी है या नहीं बनानी, इस बात का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।'
BJP के विधायक दल की ये बैठक राज्य के राजनीतिक हालातों को देखते हुए बुलाई गई है। कर्नाटक की सियासत ऐसे मोड़ पर आ खड़ी हुई है कि JDS-कांग्रेस सरकार के सभी मंत्रियों ने त्यागपत्र दे दिया है। पहले कांग्रेस के कोटे वाले 22 मंत्रियों ने त्यागपत्र दिया था और बाद में JDS के सभी मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को अपने इस्तीफे भेज दिए। इसी के बाद से BJP मुख्यमंत्री के भी इस्तीफे की मांग कर रही है।
वहीं, भाजपा पर “गैर-भाजपा” सरकारों को अस्थिर करने के आरोप को लेकर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कांग्रेस और जद एस विधायकों का अपने नेतृत्व में भरोसा नहीं रहा और यही कारण है कि वह बागी हो रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक की स्थिति को लेकर BJP पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा देशभर में ‘गैर भाजपा’ निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।