Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

जहां एक ओर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग कोविड नियमों को तोड़ने में लगे हुए हैं। एक ऐसा ही मालमा पंजाब के पटियाला से सामने आया है।

Reported by: Puneet Pareenja @puneetpareenja
Published on: May 14, 2021 19:17 IST
शादी में थी ज्यादा...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

पटियाला: जहां एक ओर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग कोविड नियमों को तोड़ने में लगे हुए हैं। एक ऐसा ही मालमा पंजाब के पटियाला से सामने आया है। दरअसल, पटियाला के नगर पालिका परिषद राजपुरा के अंतर्गत स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर के समीप शासकीय सामुदायिक शादी मंडल घर में एक विवाह समारोह चल रहा था, जिसमें कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। जब इसकी सूचना पुलिस और मीडिया को मिली तो मीडिया के कैमरे देख सभी बाराती मौके से भाग लिए। 

शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

Image Source : INDIA TV
शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

 
यहां तक की जांच करने पर पता लगा कि इन्होंने किसी प्रकार की कोई परमिशन भी नहीं ली हुई थी। लड़की की मां के अनुसार उन्होंने अपनी सभी बेटियों की शादी बिना परमिशन के ही की है। हांलाकि वह पुरानी बात कर रही होंगी, जिससे यह दिखया जा रहा है कि इन्हें कोविड नियमों की जानकरी ही नहीं है। 

शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

Image Source : INDIA TV
शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

इसके बाद ज्यादा बारातियों वाली बात पर वह बोली कि यह मोहल्ले वाले बिना बुलाए खाना खाने के लिए आए हुए थे जो कि भाग गए है। मौके पर तहसीलदार व एसएचओ ने पहुंच कर जांच की है और जल्दी ही सब के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात की जा रही है। 

शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

Image Source : INDIA TV
शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

शादी में दूल्हा-दुल्हन समेत बाराती बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। बताया जा रहा है कि पुलिस जैसे ही शादी मंडल के अंदर पहुंची तो दूल्हा-दुल्हन समेत कई लोग दीवार फांदकर भागने लगे। 

शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

Image Source : INDIA TV
शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन

पुलिस का कहना है कि 150 से 200 लोग शादी में शामिल थे, जबकि दुल्हन की मां का कहना है कि सिर्फ 20 लोग ही शादी में थे। पुलिस ने लड़का और लड़की दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कल लिया है। बता दें कि, कोरोना महामारी को देखते हुए पंजाब सरकार ने शादियों में लड़का और लड़की की तरफ से सिर्फ 20 लोगों को ही आने की इजाजत दी है। उसके लिए भी जिला मजिस्ट्रेट से मंजूरी लेनी होगी।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement