Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 02, 2021 22:49 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Breaking News 2 August

Auto Refresh
Refresh
  • 8:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान: झालावाड़ में एक व्यक्ति अस्थायी पुल को पार करते समय पानी में बह गया जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया। व्यक्ति ने बताया, ''वापस आते समय फिसलने  की वजह से गाड़ी बह गई, अचानक मेरा भी संतुलन बिगड़ गया और मैं पानी में गिर गया। लोगों ने मुझे रस्सी से निकाला।''

  • 8:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सांसद के रूप में सरकार से जो घर मुझे मिला है, मैं वह घर छोड़ दूंगा। केंद्र सरकार से मिली सुरक्षा को भी मैं छोड़ रहा हूं। मैं संवैधानिक तरीके से आसनसोल के लिए काम करूंगा लेकिन किसी राजनीतिक कार्यक्रम में अब आप मुझे नहीं देखेंगे: बाबुल सुप्रियो

  • 8:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैं गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति छोड़ने से मना किया। मैं राजनीति छोड़ने के अपने निर्णय से अब पीछे नहीं हट सकता हूं: बाबुल सुप्रियो, दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाक़ात के बाद

  • 8:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    17 अगस्त से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, राज्य की योगी सरकार अनुपूरक बजट ला सकती है।

  • 7:48 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश: शिवपुरी ज़िला बाढ़ से प्रभावित है। इस दौरान प्रभावित इलाकों में SDRF दल राहत बचाव कार्य कर रहा है। एक व्यक्ति ने बताया, "बारिश पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही है। पानी इतना ज़्यादा है कि मकान पानी में 7 फुट तक डूबे हुए हैं।"

  • 7:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सीबीएसई ने अधिसूचना जारी की है कि कक्षा 12 के वे छात्र जो 'टेबुलेशन पॉलिसी' के आधार पर दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं,  बोर्ड उन छात्रों को परीक्षाओं में बैठने का अवसर देगा। इन परीक्षाओं में छात्रों को मिलने वाले अंकों को बाद में अंतिम माना जाएगा।

  • 7:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,546 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,968 लोग डिस्चार्ज हुए और 15 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
    सक्रिय मामले: 20,582
    कुल डिस्चार्ज: 19,36,016
    कुल मृत्यु: 13,410

     

  • 7:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तमिलनाडु: मदुरै के एक निजी प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

  • 7:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हॉकी टीम को बधाई। टोक्यो ओलंपिक के महिला और पुरुष खिलाड़ियों पर गर्व है। हॉकी इंडिया के साथ ओडिशा कुछ सालों से साझीदार है। भारतीय हॉकी के गौरव को वापस लाना मेरा मकसद है। भारतीय हॉकी को सपोर्ट करना जारी रखेंगे।आशा, प्रार्थना करता हूं कि वे मेडल लेकर आएंगे: ओडिशा के CM नवीन पटनायक

  • 6:34 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है वहां शाम 4 बजे के बजाय रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति होगी। जहां संक्रमण अभी भी बढ़ रहा है उन जिलों में प्रतिबंध जारी रहेगा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

  • 6:34 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,984 नए मामले सामने आए हैं, 15,923 लोग ठीक हुए और 118 लोगों की मौत हुई है। 
    पॉजिटिविटी रेट: 10.93%
    सक्रिय मामले: 1,65,322
    कुल रिकवरी: 32,42,684
    कुल मौतें: 16,955

  • 6:34 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लद्दाख विवाद पर भारत-चीन सैन्य वार्ता पर सेना ने कहा भारत चीन सैनिकों की वापसी से संबंधित बचे हुए मुद्दों के समाधान के लिये स्पष्ट व गहन वार्ता हुई। दोनों पक्षों ने माना कि बातचीत रचनात्मक थी जिससे परस्पर समझ और बढ़ी। दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और व्यवस्थाओं के मुताबिक बचे हुए मुद्दों के त्वरित समाधान पर सहमत हैं। दोनों पक्षों ने एलएसी पर स्थिरता सुनिश्चित करने और संयुक्त रूप से शांति कायम रखने के लिये प्रभावी प्रयास जारी रखने पर सहमति जताई है।

  • 6:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    स्कूल खोलने को लेकर मैंने लोगों से सुझाव मांगे थे। 30-35 हजार सुझाव आए हैं। कुछ लोग स्कूल खोलना चाहते हैं, कुछ डरे हुए हैं। हम इसकी स्टडी करा रहे हैं। इसके आधार पर कोई निर्णय होगा तो बताएंगे। स्कूल खुलेंगे कि नहीं समय पर बता दिया जाएगा: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

  • 6:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक का 12वां दौर भारत की ओर चुशुल-मोल्दो सीमा पर आयोजित किया गया। दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि वे पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रभावी प्रयास जारी रखेंगे और संयुक्त रूप से शांति बनाए रखेंगे। भारत और चीन मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार शेष मुद्दों को जल्दी हल करने और बातचीत की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए।

  • 6:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हमारी पार्टी(कांग्रेस) फिर अपनी मांग को दोहराती है कि जम्मू-कश्मीर में डिलिमिटेशन की प्रक्रिया को ज़ल्द पूरा किया जाए।जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्ज़ा दिया जाए और तुरंत विधानसभा के चुनाव कराए जाए। कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी कराई जाए: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, जम्मू में

  • 6:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भाजपा मनमानी के चलते जो कदम उठा रही है उससे घटक पार्टियां धीरे-धीरे उससे अलग होती रहेंगी। शिरोमणी अकाली दल किसानों के मुद्दे पर अलग हट गई, शिवसेना भी चली गई, हो सकता है अगले दिन जेडीयू भी छोड़कर चली जाए: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी

  • 6:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सरकार पेगासस पर चर्चा करने से क्यों डर रही है। सरकार की तरफ से कोई चूक भी तो हो सकती है। सरकार सदन के अंदर ये भी कह सकती है कि चूक हुई थी, हम सुधार लेंगे। कोई जरूरी नहीं है कि कोई सरकार हर काम सही दिशा में या सही ढंग से करेगी, कहीं भी चूक हो सकती है: अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस

  • 5:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत बायोटेक का टीका कोवैक्सीन कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ प्रभावी है: अध्ययन

    हैदराबाद: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा बायोरक्सिव में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार भारत बायोटेक का कोविड-19 टीका कोवैक्सीन (बीबीवी152) कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस (एवाई.1) स्वरूप के खिलाफ प्रभावी है। अध्ययन में कहा गया है कि आईजीजी एंटीबॉडी का मूल्यांकन किया गया है। इसमें बीबीवी 152 टीके की पूर्ण खुराक वाले व्यक्तियों में कोविड-19 की आशंका को खत्म कर दिया है। इसमें डेल्टा, डेल्टा एवाई.1 और बी.1.617.3 के खिलाफ बीबीवी152 टीकों का मूल्यांकन किया गया। सार्स-सीओवी-2 स्वरूप बी.1.617.2 (डेल्टा) स्वरूप के हाल में सामने आने के बाद इसके तेजी से फैलने के कारण भारत में दूसरी लहर आई है। कोवैक्सीन की प्रभावशीलता डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत है। इसके बाद, डेल्टा आगे डेल्टा एवाई.1, एवाई.2, और एवाई.3 में बदल गया। अध्ययन में कहा गया है कि इनमें से एवाई.1 स्वरूप का पहली बार भारत में अप्रैल 2021 में पता चला था और बाद में 20 अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आये। भारत बायोटेक ने तीन जुलाई को चरण तीन परीक्षणों से कोवैक्सीन प्रभावकारिता के अंतिम विश्लेषण को पूरा करते हुए कहा था कि कोवैक्सीन की कोविड-19 के खिलाफ प्रभावशीलता 77.8 प्रतिशत और बी.1.617.2 डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत रही थी।

  • 5:30 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की: HMO

  • 5:29 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने दिया इस्तीफा

    प्रधानमंत्री कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ नौकरशाह अमरजीत सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सिन्हा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सलाहकार थे और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को संभालते थे। बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सिन्हा 2019 में ग्रामीण विकास सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद उन्हें पीएमओ में नियुक्त किया गया था। वह हाल के महीने में पीएमओ से इस्तीफा देने वाले दूसरे वरिष्ठ अधिकारी है। इससे पहले मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सलाहकार रहे पूर्व कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा ने भी इस्तीफा दिया था। 

  • 5:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जैसे कोई किसी के इलाज पर खर्च करना चाहता है, कोई टीबी के मरीजों को सही दवाओं और भोजन के लिए आर्थिक मदद देना चाहता है या फिर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भोजन या पर्यावरण से जुड़ी दूसरी सुविधाएं पहुंचाना चाहता है तो e-RUPI उनके लिए बहुत मददगार साबित होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 5:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अभी शुरुआती चरण में ये योजना देश के हेल्थ सेक्टर से जुड़े बेनिफिट पर लागू की जा रही है। समय के साथ इसमें और भी चीजें जुड़ती चली जाएंगी: PM

  • 5:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज देश डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम दे रहा है। e-RUPI वाउचर देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को, DBT को और प्रभावी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है-  पीएम मोदी

  • 5:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत आज दुनिया को दिखा रहा है कि टेक्नोलॉजी को adopt करने में, उससे जुड़ने में वो किसी से भी पीछे नहीं हैं। Innovations की बात हो, service डिलीवरी में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो, भारत दुनिया के बड़े देशों के साथ मिलकर ग्लोबल लीडरशिप देने की क्षमता रखता है- PM मोदी

  • 5:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अगर कोई सामान्य संस्था या संगठन किसी के इलाज में, पढ़ाई में या दूसरे काम के लिए कोई मदद करना चाहता है तो वह कैश के बजाय e-RUPI  दे पाएगा। इससे सुनिश्चित होगा कि उसके द्वारा दिया गया धन उसी काम में लगा है जिसके लिए वो राशि दी गई है: प्रधानमंत्री

  • 5:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इससे टारगेटेड, ट्रांसपेरेंट, लीकेज फ्री डिलीवरी में सभी को बड़ी मदद मिलेगी।  21 वीं सदी का भारत आज कैसे आधुनिक तकनीकी की मदद से आगे बढ़ रहा है और तकनीकी को लोगों के जीवन से जोड़ रहा है e-RUPI उसका भी एक प्रतीक है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 4:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम e-RUPI लॉन्च किया।

  • 4:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: राज्य में 16 अगस्त से कोरोना काल के दौरान स्कूलों को खोला जा रहा है। गोरखपुर में एक व्यक्ति ने बताया, "जब तक व्यवस्थाएं सहीं नहीं हो जाती हैं तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहिए। वहां बच्चों का ध्यान नहीं रखा जाएगा। यह सही समय नहीं है बच्चों को स्कूल भेजने का।"

  • 4:27 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हमने गृह मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें हमने जातीय जनगणना की मांग की है। 1931 के बाद से आज तक जातीय जनगणना नहीं हुई है, जब किसी वर्ग के लिए कोई नीति बनती है तो उसके लिए ये जाना जरूरी है कि किस वर्ग के लोग कितनी संख्या में हैं: ललन सिंह, JDU

  • 4:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश: राज्य में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं को फिर से शुरू किया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला में एक स्कूल का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा, "स्कूल खुलने से बच्चे और अध्यापक बहुत खुश है। स्कूलों में कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।"

  • 4:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    8 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने का फैसला करके कुछ चीजों को प्रारंभ करेंगे। कुछ और चीजें हमने तय किया है जिसकी जानकारी हम 8 सितंबर से पहले देंगे, जिनको हम लागू करेंगे: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

  • 4:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राज्यसभा को 3 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

  • 4:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लोकसभा को 3 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

  • 4:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    फोन टैपिंग मामले की जांच बिल्कुल होनी चाहिए। इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए ताकि जो भी सच्चाई है वह सामने आ जाए: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पेगासस मामले को लेकर संसद में चल रहे गतिरोध पर

  • 3:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सार्वजनिक बीमा कंपनियों के निजीकरण की दिशा में आगे नहीं बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि निजीकरण के कदम से देश के लोगों में असुरक्षा और संकट की भावना पैदा हुई है। 

  • 3:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    चीनी प्रशासन ने हालिया बाढ़ में 300 से ज्यादा लोगों की मौत होने की घोषणा की।

  • 2:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी पीवी सिंधू ने सोमवार को कहा कि बैडमिंटन महिला एकल सेमीफाइनल में हार के बाद वह निराश थी लेकिन कोच पार्क तेइ-सांग ने उन्हें प्रेरित किया कि अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और चौथे स्थान पर रहने से बेहतर है कि कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटो। 

  • 2:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    युवा भारतीय पहलवान सोनम मलिक को सोमवार को महिलाओं के 62 किग्रा ड्रा के चुनौतीपूर्ण निचले हिस्से में रखा गया, जहां वह मंगोलिया की एशियाई रजत पदक विजेता बोलोरतुया खुरेलखुव के खिलाफ अपने पहले ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेंगी। यह 19 साल की पहलवान मंगलवार को चुनौती पेश करने वाले इकलौती भारतीय पहलवान होगी।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों से भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों ने असम मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भाजपा के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया कि कांग्रेस जैसे दल असम-मिजोरम सीमा मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं और उकसावे वाले बयान दे रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के सांसदों से कहा कि पूर्वोत्तर से उनका स्नेह स्वाभाविक है, इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बिजली संशोधन विधेयक: बिजली क्षेत्र के कर्मचारी, इंजीनियर तीन अगस्त से चार दिवसीय ‘सत्याग्रह’ करेंगे

     बिजली क्षेत्र के कर्मचारी और इंजीनियर बिजली (संशोधन) विधेयक 2021 के खिलाफ मंगलवार से नई दिल्ली के जंतर मंतर पर चार दिवसीय सत्याग्रह करेंगे। अखिल भारतीय विद्युत इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने यहां कहा कि बिजली कर्मचारी एवं अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर विद्युत (संशोधन) विधेयक को पारित करने की केंद्र सरकार की एकतरफा घोषणा के खिलाफ बिजली कर्मचारी संसद के चालू मानसून सत्र में ‘सत्याग्रह’ करेंगे।

  • 12:38 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

     विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक सोमवार को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित 

  • 11:40 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 11:13 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दोपहर 12 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

  • 10:09 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारतीय महिला हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

  • 10:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Olympic Hockey Match: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

    भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया

    Olympic Hockey Match: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा

    Image Source : PTI
    Olympic Hockey Match: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

  • 8:02 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    स्प्रिंटर दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर हीट 4 में सातवें स्थान पर रहीं। दुती चंद सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाईं। 

  • 8:02 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ा

    वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रविवार को खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कैरेबियाई टीम ने अभी 1.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बनाये थे कि बारिश आ गयी जिसके कारण आगे का खेल नहीं हो पाया।

  • 8:01 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    क्रिकेटर शेन वार्न कोविड-19 से संक्रमित

    दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और इसलिए वह लंदन स्प्रिट और सदर्न ब्रेव के बीच खेले गये द हंड्रेड प्रतियोगिता के मुकाबले के दौरान उपस्थित नहीं रह पाये। आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर 51 वर्षीय वार्न लंदन स्प्रिट की पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement