Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 14, 2021 8:38 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव

 

Latest India News

  • 9:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश: भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "वो भयानक दौर भूल नहीं सकते जब कोरोना की दूसरी लहर में ज़्यादातर को ऑक्सीजन की ज़रूरत थी। मैं दिन-रात ऑक्सीजन टैंकरों को ट्रैक करता था।" मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रीवा अब ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो रहा है। 4 प्लांट का आज शुभारंग हो रहा है। पहला प्लांट निजी निवेशक लगा रहे हैं। दूसरा प्लांट जनभागीदारी से लग रहा है। तीसरा प्लांट मुख्यमंत्री राहत कोष  से लगा रहा है। चौथा प्लांट जेपी ग्रुप लगा रहा है।

  • 9:58 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    आज बिल पास हो गया है इसलिए अब से किसी भी मंदिर के 5 किलोमीटर के दायरे में गोहत्या व गोमांश की बिक्री नहीं हो सकती: असम विधानसभा में मवेशी संरक्षण विधेयक पारित होने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

  • 9:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    CSMT और BMC की इमारतों को लाइटों से सजाया गया

    मुंबई: स्वतंत्रता दिवस से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की इमारतों को लाइटों से सजाया गया।

  • 9:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    देश में को​विड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 53 करोड़ (53,53,99,783) के पार पहुंचा। आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 55,91,675 डोज़ लगाई गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय

  • 9:36 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ में घेवर और अन्य मिठाइयों को तिरंगे का रूप दिया गया है। 56 भोग मिठाई की दुकान के मालिक ने बताया, "छोटे छैना को हमने तिरंगे के रंग से बनाया है। घेवर मिठाई को भी हमने तिरंगे का रंग और रूप दिया है।"

  • 9:36 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र राष्ट्रपति भवन को लाइटों से सजाया गया

    दिल्ली: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र राष्ट्रपति भवन को लाइटों से सजाया गया।

  • 9:01 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रह रहे अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक तालिबान द्वारा अफ़ग़ानिस्तान में की जा रही हिंसा के कारण चिंतित है। मोहम्मद केयश नाम के एक व्यक्ति ने बताया, "मैं पिछले 2 साल से दिल्ली में रह रहा हूं। 85% अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया। वहां हालात खराब है।" मोहम्मद केयश का कहना है कि हम अफ़ग़ानिस्तान वापस नहीं जाना चाहते हैं। 100 साल भी हो जाएंगे तब भी अफ़ग़ानिस्तान में शांति नहीं आ पाएगी।अफ़ग़ानिस्तान में जंग को 45 साल हो गए हैं और मेरी उम्र 33 साल की है। मैंने वहां अब तक शांति नहीं देखी है। कुछ नहीं पता आगे क्या होगा।

  • 9:00 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: राज्य सरकार ने प्रदेश में 16 अगस्त से कक्षा9 से कक्षा12 तक की कक्षाओं को खोलने का निर्णय लिया है।  गाज़ियाबाद में एक व्यक्ति ने बताया, "मैं अपनी बेटी को स्कूल नहीं भेजूंगा क्योंकि केरल में कोविड बहुत ज़्यादा हो गया है। बच्चे को स्कूल भेजने का कोई इरादा नहीं है।"

  • 9:00 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हम तो अपने बच्चे को स्कूल भेजना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे। कोविड संक्रमण अभी भी है। सरकार ने खुद कहा है कि अगर तीसरी लहर आएगी तो उसमें सबसे ज़्यादा बच्चे ही संक्रमित होंगे। स्कूल से ज़्यादा बच्चों की सुरक्षा ज़रूरी है: गाज़ियाबाद की एक स्थानीय महिला ने बताया, उत्तर प्रदेश

  • 8:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल में COVID19 प्रतिबंधों को 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

  • 8:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    जब बाबा साहेब जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं तब हमारा देश भी आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आप सब इस बात से परिचित हैं कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में देश ने स्वाधीनता सेनानियों के अमर आत्माओं के इतिहास लेखन का अभियान शुरू किया है: पीएम मोदी

  • 8:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    बाबा साहेब पुरंदरे जी के प्रयास केवल इतिहास बोध कराने तक ही सीमित नहीं रहे हैं उन्होंने अपने जीवन में शिवाजी महाराज को जीने के प्रयास भी उतनी ही निष्ठा से किया है। उन्होंने इतिहास के साथ-साथ वर्तमान की भी चिंता की है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 8:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मैं बाबा साहेब पुरंदरे जी को जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश के लिए हृदय से शुभकामनाएं देता हूं। उनका मार्गदर्शन जैसे अभी तक हम सबको मिलता रहा है, वैसे ही आगे भी लंबे समय तक मिलता रहे, ये मेरी मंगलकामना है: पद्म विभूषण शिवशाहिर बाबासाहेब पुरंदरे के शताब्दी वर्ष समारोह पर पीएम मोदी

  • 8:42 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    कोलकाता में मेट्रो सेवा का समय एक घंटे बढ़ाया गया, सोमवार से लागू होगा

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मेट्रो रेल ने शहर में अपने उत्तर-दक्षिण गलियारे पर सोमवार से शाम को सेवा के समय में एक घंटे का विस्तार करने का फैसला किया है। अब आखिरी ट्रेन रात नौ बजे टर्मिनल स्टेशनों से रवाना होगी। एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए ट्रेनों की दैनिक संख्या 220 से बढ़ाकर 228 कर दी है और व्यस्तम समय में हर पांच मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलेगी। मेट्रो के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया, “सोमवार से, उत्तर-दक्षिण गलियारे पर अंतिम मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात आठ बजे के बजाय रात नौ बजे रवाना होगी क्योंकि राज्य सरकार ने प्रतिबंध अवधि में ढील दी है।” पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण रात के समय आवाजाही पर लगाई रोक 16 अगस्त से रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगी, न कि रात नौ बजे से लागू होगी।

  • 7:08 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    किन्नौर में भूस्खलन स्थल से अब तक 16 शव बरामद हुए

    हिमाचल प्रदेश: ​किन्नौर में भूस्खलन स्थल से अब तक 16 शव बरामद हुए हैं। खोज और बचाव अभियान चल रहा है। हिमाचल प्रदेश-राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के मुताबिक, भूस्खलन स्थल से एक और शव मलबे से निकाला गया। अब तक कुल 16 शव भूस्खलन स्थल से बरामद किए जा चुके हैं।

  • 7:07 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    कोविड-19 के खिलाफ भारत बायोटेक द्वारा विकसित पहले नैजल (नाक से स्प्रे के जरिेये दिया जाने वाला) टीका को दूसरे, तीसरे चरण के प्रायोगिक परीक्षण के लिए मंजूरी दी गयी : डीबीटी।

  • 7:03 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए

    दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 50 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 84 लोग डिस्चार्ज और कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। 
    कुल मामले: 14,36,988
    कुल डिस्चार्ज: 14,11,452
    कुल मृत्यु: 25,068
    सक्रिय मामले: 468

  • 7:03 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। उन्होंने कहा, "बाढ़ प्रभावित इलाकों में नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। राहत शिविरों में महिलाएं हैं, वहां सुरक्षा के इंतजाम किए जाए।"

  • 7:02 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में हॉकी टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत ने शुक्रवार को कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। इतने समय के बाद हमने पदक जीता है तो पूरी टीम सम्मान की हक़दार है। इससे हमें प्रोत्साहन मिलता है और अगले साल जो खेल होंगे हम उसमें भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

  • 7:02 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB) ओलंपियन्स-2020 के हॉकी पदक विजेताओं के सम्मान समारोह में हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैं आप सबको बधाई देता हूं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले साल में हमारी तरफ से मदद बढ़ेगी। आज के इस समारोह में मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सभी 11 खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए और सभी को प्रमोशन दिया जाएगा।

  • 5:43 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    महिला हॉकी टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 50 लाख रु. दिए जाएंगे और सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दो अन्य खिलाड़ियों को भी 19 तारीख़ को सम्मानित किया जाएगा: गोरखपुर में खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • 5:43 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    बिहार: गया के एक छात्र नागसेन अमन की पिछले महीने चीन में  हत्या कर दी गई थी। आज उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा। मृतक के चाचा ने बताया, "मेरे बच्चे की चीन में हत्या होती है, यहां की सरकार क्या कर रही है? विदेश में यहां के एक छात्र की हत्या की जाती है और सरकार जागती नहीं है।"

  • 5:42 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    जम्मू-कश्मीर: 15 अगस्त से पहले श्रीनगर की सड़कों पर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से जुड़े होर्डिंग लगाए। डीसीपी(पूर्व) मुहिउद्दीन ने बताया, "श्रीनगर में ईस्ट जोन महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें पुलिस ने सड़कों पर होर्डिंग लगाए हैं। इस तरह के होर्डिगं श्रीनगर की सड़कों पर और भी लगेंगे।"

  • 5:07 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शत्रुजीत ब्रिगेड ने आगरा में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया। डिफेंस पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया, "यहां 75 पैराट्रूपर्स ने कॉम्बैट फ्री फॉल किया। इक्विपमेंट डिस्प्ले हुआ, रैपिड रिस्पांस क्षमता भी दिखाई गई।"

  • 5:07 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    ये वर्ष देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, हाल ही में कोरोना महामारी के बावजूद टोक्यो में अंतर्राष्ट्रीय खेल कुंभ (ओलंपिक) का आयोजन हुआ। जिसमें अब तक के सर्वाधिक पदक भारतीय खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए प्राप्त किए हैं: गोरखपुर में खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश CM

  • 5:07 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    19 तारीख़ को टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाड़ी को राज्य सरकार की तरफ से 2 करोड़ रु. , रजक पदक विजेता को डेढ़ करोड़ रु.,कांस्य पदक विजेता और हॉकी टीम के खिलाड़ी को 1 करोड़ रु. दिए जाएंगे। महिला हॉकी टीम को 50 लाख रु. दिए जाएंगे:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

  • 5:06 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    NDRF को बचाव अभियान में दिक़्क़त आ रही थी तो रात में यहां L&T मशीन तैनात की गई। मशीन 400 मीटर ऊपर पहुंच गई है। अगर ऊपर से पत्थर गिरने रुक जाते हैं तो हम कुछ क्षणों में घटनास्थल तक पहुंच जाएंगे: के.एल. सुमन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर, किन्नौर भूस्खलन हादसे पर

  • 5:06 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    एक जुलाई, 2022 से प्लेट, कप, स्ट्रॉ, ट्रे, पॉलीस्टाइरिन जैसी एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की वस्तुओं के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लागू होगा : सरकार। 

  • 5:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    सामान ले जाने के लिए प्लास्टिक के थैले (कैरी बैग) की मोटाई 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 75 माइक्रॉन और 31 दिसंबर, 2022 से 120 माइक्रॉन की जाएगी: सरकार। 

  • 1:11 PM (IST)Posted by Niraj Kumar

    पटना में निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई। पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के यहां छापा। अब तक 60 लाख से अधिक कैश, जेवर, जमीन के कागजात समेत अन्य सामान बरामद

  • 11:48 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    इसके साथ ही उसे रोड टैक्स में भी कुछ छूट दी जाएगी।  पुरानी गाड़ी की मैंटेनेंस कॉस्ट, रिपेयर कॉस्ट, fuel efficiency, इसमें भी बचत होगी: PM

  • 11:47 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

     पुरानी गाड़ियों, पुरानी टेक्नॉलॉजी के कारण रोड एक्सीडेंट का खतरा बहुत अधिक रहता है, जिससे मुक्ति मिलेगी। इससे हमारे स्वास्थ्य प्रदूषण के कारण जो असर पड़ता है, उसमें कमी आएगी: पीएम मोदी

  • 11:47 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    आज एक तरफ भारत डीप ओशीन मिशन के माध्यम से नई संभावनाओं को तलाश रहा है, तो वहीं सर्कुलर इकॉनॉमी को भी प्रोत्साहित कर रहा है।कोशिश ये है कि विकास को हम sustainable बनाएं, environment friendly बनाएं: पीएम मोदी

  • 11:46 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    नई स्क्रैपिंग पॉलिसी, Waste to Wealth- कचरे से कंचन के अभियान की, circular economy की एक अहम कड़ी है। ये पॉलिसी, देश के शहरों से प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ तेज़ विकास की हमारे कमिटमेंट को भी दर्शाती है: पीएम मोदी

  • 11:45 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    आज देश नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी शुरू कर रहा है। ये नीति नए भारत के ऑटो सेक्टर को नई पहचान देने वाली है। देश में अनफिट वाहनों को एक वैज्ञानिक तरीके से हटाने में ये नीति बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:17 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

  • 11:17 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    हमारा लोकतंत्र खतरे में है, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया पर नियंत्रण है और मुझे लगा कि ट्विटर एक प्रकाश की किरण है जिस पर हम अपने विचार लिख सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है: राहुल गांधी, कांग्रेस

  • 10:40 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल

  • 9:41 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी,  देश छोड़कर जाने पर रोक

  • 8:17 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

  • 8:16 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

     किन्नौर भूस्खलन:  मलबे से दो और शव मिले, मृतकों की संख्या 15 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  • 7:32 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात इन्वेस्टर समिट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये  संबोधित करेंगे।  वाहन स्क्रैपिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने पर निवेश आमंत्रित करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement