LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
विदेश मंत्री जयशंकर 13 जुलाई को ताजिकिस्तान की यात्रा पर जायेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर 13-14 जुलाई को ताजिकिस्तान की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद और अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह की बैठकों में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक में संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी क्योंकि यह इस साल अपने गठन की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसमें कहा गया है कि इस बैठक में दुशांबे में एससीओ देशों के प्रमुखों की परिषद की 16-17 सितम्बर को होने वाली बैठक की तैयारियों का आकलन और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जायेगा। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री 14 जुलाई को अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह की बैठक में भी शामिल होंगे। इस बैठक में अफगानिस्तान सरकार की भागीदारी भी देखने को मिलेगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन के आमंत्रण पर जयशंकर ताजिकिस्तान की यात्रा करेंगे। भारत और पाकिस्तान वर्ष 2017 में एससीओ के स्थायी सदस्य बने थे। भारत और पाकिस्तान के अलावा एससीओ में रूस, चीन, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।
Jul 12, 20218:10 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
दिल्ली में कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आये, तीन और मरीजों की मौत। संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत: स्वास्थ्य बुलेटिन
Jul 12, 20218:09 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
प्रियंका गांधी बुधवार को पहुंचेंगी लखनऊ, चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा आगामी बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगी। इस दौरान वह उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को 'भाषा' को बताया कि प्रियंका बुधवार सुबह लखनऊ पहुंचेंगी और बहुखंडी स्थित कौल आवास में ठहरेंगी। उन्होंने बताया कि प्रियंका 16 जुलाई तक लखनऊ में रहेंगी। इस दौरान वह प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ- साथ संगठनात्मक विषयों पर भी विचार-विमर्श करेंगी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका का अब पूरा ध्यान आगामी विधानसभा चुनाव पर रहेगा और वह अपना ज्यादातर समय उत्तर प्रदेश में ही गुजारेंगी। उन्होंने बताया कि प्रियंका चुनाव से पहले राज्य के तमाम जिलों का ताबड़तोड़ दौरा करके मतदाताओं की नब्ज टटोलेंगी।
Jul 12, 20218:08 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस की प्रचार सामग्री के प्रसार से संबंधित मामले में तीन को गिरफ्तार किया: प्रवक्ता
Jul 12, 20217:08 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद में पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Jul 12, 20217:07 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
अलकायदा के स्लीपर सेल के बारे में सूचना तंत्र विकसित किया गया था, जिसके बाद कल उनके 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। उनसे पूछताछ की जाएगी और इनके साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी.. ATS ने बड़ी मेहनत से इस साज़िश को उजागर किया: उत्तर प्रदेश के DGP मुकुल गोयल
Jul 12, 20217:07 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
बंगाल में चुनाव के बाद जो स्थिति उत्पन्न हुई थी और अभी की जो स्थिति है इसमें क्या सुधार आया है इस पर बात हुई। आगे पार्टी की क्या कार्यवाही होनी चाहिए उस पर भी चर्चा हुई: दिल्ली में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष
Jul 12, 20217:07 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
दिल्ली: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे।
Jul 12, 20216:41 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल चार बैठकें होंगी।
Jul 12, 20216:40 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
राहुल गांधी जी के साथ हुई बैठक में उत्तराखंड चुनाव में हमें किस तरीके से आगे बढ़ना और किस मुदों को आगे लेकर चलना है उस पर चर्चा हुई और साथ ही हमारे यहां CLP की पोस्ट खाली है इस पर चर्चा हुई: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव
Jul 12, 20216:40 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
जनसंख्या नियंत्रण क़ानून पर किसी भी तरह का सांप्रदायिक या सियासी तड़का न देश के हित में है, न समाज के हित में है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है, वहां से ये अभियान शुरू हो रहा है, इसके लिए योगी सरकार को बधाई देता हूं: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी
Jul 12, 20216:13 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (जीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार आईपीओ के तहत 700 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 92,53,659 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एनम सिक्योरिटीज, नॉर्थ हेवन प्राइवेट इक्विटी एशिया प्लेटिनम पीटीई लिमिटेड, क्यूआरजी एंटरप्राइजेज और ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड (सिंगापुर) पीटीई शामिल हैं। बैंक ने आईपीओ लाने के लिए अप्रैल में आवेदन किया था और उसे सेबी से सोमवार को इसकी मंजूरी मिली। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक आईपीओ से 1,100 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
Jul 12, 20216:11 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हिमाचल में भारी बारिश से उपजी स्थिति पर केंद्र की कड़ी नजर, पहुंचाई जा रही है हरसंभव मदद: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से उपजी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पहाड़ी राज्य को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आई अचानक बाढ़ में पर्यटन स्थलों पर कई कारें और इमारतें बह गईं। साथ ही, धर्मशाला स्थित हवाईअड्डा को भी बंद करना पड़ गया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में पैदा हुई स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। मैं प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं।’’
Jul 12, 20216:11 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हिमाचल प्रदेश: मंडी ज़िले के पंडोह इलाके में भूस्खलन की वजह से एनएच-3 बंद कर दिया गया है।
Jul 12, 20216:11 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन की वजह से मंडी से कुल्लू तक का रास्ता ब्लॉक हो गया है। साथ ही मंडी-कटौला मार्ग भी ब्लॉक हुआ।
Jul 12, 20216:10 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से निपटने एवं राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें भेजने हेतु केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। हमारी सरकार भी इस स्थिति से निपटने हेतु हरसंभव कार्य कर रही है: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
Jul 12, 20216:10 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
केरल: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कोच्चि की सड़कों पर बैलगाड़ी चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
Jul 12, 20216:10 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मई के महीने में औद्योगिक उत्पादन 29.3% बढ़ा: भारत सरकार
Jul 12, 20216:09 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मई में खुदरा मुद्रास्फीति 6.30% रहा और जून में 6.26% : भारत सरकार
Jul 12, 20215:11 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
5 सितंबर को हम एक बड़ी पंचायत करेंगे जिसमें किसान आंदोलन के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे.... हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। हम वोट की चोट देंगे: किसान नेता राकेश टिकैत
Jul 12, 20215:10 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
जो राज्य जो करना चाहे करें परन्तु हमारी राय यह है कि सिर्फ क़ानून बनाने से जनसंख्या नियंत्रित हो जाएगी ये संभव नहीं है.... जब महिलाएं पूरी तरह पढ़ी लिखी होंगी तो प्रजनन दर कम होगी। हमें लगता है 2040 तक जनसंख्या बढ़ोतरी नहीं रहेगी और फिर ये कम होना शुरू होगी: बिहार CM नीतीश कुमार
Jul 12, 20212:59 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
कल्याण सिंह की सेहत में निरंतर हो रहा सुधार
लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ‘क्रिटिकल केयर मेडिसिन’ के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उपचाराधीन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Jul 12, 20212:58 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
मानसून सत्र में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा, 323 सांसदों का पूर्ण टीकाकरण हुआ: ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा। संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि 323 सांसदों का कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि 23 सांसद कुछ चिकित्सीय कारणों के चलते टीके की पहली खुराक भी नहीं ले पाए हैं।
Jul 12, 20212:58 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
राहुल ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने पर सोमवार को दुख जताया और दोनों प्रदेशों की सरकार से आह्वान किया कि वे मृतकों के परिवारों की हर संभव सहायता करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश व राजस्थान में 24 घंटे में 38 लोगों की जान गयी। इस दुखद घड़ी में उन सभी के प्रियजनों को शोक संवेदनाएं। राज्य सरकारों से अपील है कि मृतकों के परिवारजनों की हर संभव सहायता करें।’’
Jul 12, 20212:57 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेली गांव के करीब बामन पोयाम (35) का शव बरामद किया। पोयाम का शव गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर जंगल के रास्ते में बरामद किया गया है।
Jul 12, 20212:57 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
अषाढ़ी बीज के मौके पर प्रधानमंत्री ने कच्छी समुदाय को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कच्छी नव वर्ष ‘‘आषाढ़ी बिज’’ के मौके पर कच्छी समुदाय के लोगों को बधाई दी। यह हिंदू नव वर्ष गुजरात के कच्छ क्षेत्र में कच्छी समुदाय द्वारा मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने गुजराती में किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘कच्छ के नव वर्ष आषाढ़ी बिज पर कच्छ के भाई-बहनों को मेरी लाख-लाख शुभकामनायें। भारत और विदेश में रहकर कच्छ की पारंपरिक कलाओं और संस्कृति को कायम रखने वाले कच्छ मजबूत भाई-बहनों को मेरी राम-राम।”
Jul 12, 202111:47 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
लखनऊ में संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद मथुरा में सतर्कता बढ़ी
लखनऊ में रविवार को आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) द्वारा दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने और राज्य की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, आगरा व मथुरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का खुलासा किए जाने के बाद मथुरा पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
Jul 12, 202110:22 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में मानसून के आगमन को लेकर परिस्थितियां अनुकूल हैं। दिल्ली में रविवार को भी बहुप्रतीक्षित मानसून का इंतजार जारी रहा।
Jul 12, 20217:54 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूँ और हर बार यहाँ एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है। आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें।- अमित शाह
Jul 12, 20217:47 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
गुजरात: अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकाली जा रही है।
Jul 12, 20217:47 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख,समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Jul 12, 20217:46 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
दिल्ली में पानी की कमी के लिए आप सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार: हरियाणा
हरियाणा सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि मानसून के आगमन में देरी की वजह से यमुना नदी में कम पानी होने और आप सरकार के कुप्रबंधन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी हो रही है। हरियाणा सरकार का यह जवाब ऐसे समय में आया जब कुछ देर पहले ही दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष राघव चड्डा ने आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य एक दिन में दिल्ली के पानी के हिस्से का 12 करोड़ गैलन पानी रोक रहा है। हरियाणा सरकार ने कहा कि अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए दिल्ली की आप सरकार झूठी राजनीतिक बयानबाजी का सहारा ले रही है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन