Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 11, 2021 8:37 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी...
Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

  • 10:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    तीन साल बाद फिर से खुलेगी इंडिया जूट मिल

    पिछले लगभग तीन साल से बंद पड़ी, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की इंडिया जूट मिल 12 जुलाई को रथ यात्रा के शुभ दिन पर फिर से खुलेगी। प्रबंधन के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जमीन के मालिकाना हक और कच्चे माल की कमी के कारण यह मिल बंद हुआ था। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने प्रबंधन को जमीन के मालिकाना हक के मुद्दे को सुलझाने का आश्वासन दिया है। सेरामपुर के विधायक सुदीप्तो रॉय ने कहा कि मिल, जहां 3,500 से अधिक कर्मचारी काम करते थे, श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना के हस्तक्षेप पर फिर से खुल रही है। 

  • 10:57 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश: वीकेंड के दौरान कुफरी में भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के मैनेजर ने बताया, "वीकेंड में पर्यटकों की भारी भीड़ है। जब तक पर्यटक आते रहेंगे तब तक हमारा काम अच्छा चलता रहेगा। ज़्यादातर पर्यटक मास्क लगा रहे हैं।"

  • 10:56 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    जॉर्जिया: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और जॉर्जिया के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री डेविड ज़लकालियानी की मौजूदगी में  त्बिलिसी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ।

  • 10:56 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। यूपी सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं: पीएम मोदी

  • 10:56 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को मिली यह भव्य जीत प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतिफल है। इस विजय पर योगी आदित्यनाथ जी, स्वतंत्र देव सिंह जी व पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई: गृह मंत्री अमित शाह

  • 10:56 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा: गुरुग्राम में एक तेज गति से आ रही कार बिजली के पोल से टकरा गई जिसमें कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दमकल अधिकारी ने बताया, "कार बिजली के पोल से टकराकर पलट गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। कार के अंदर दो लोग थे जो आग में झुलस गए।"

  • 10:33 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शिमला, मनाली, धर्मशाला, रोहतांग टन्नल, कसौली और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों में कोरोना नियमों का ठीक से पालन हो इसके लिए अतिरिक्त समर्पित बल तैनात किया है।

  • 10:33 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    देश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37.57 करोड़ (37,57,10,173) के पार पहुंचा। आज शाम 7 बजे तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 34 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 

  • 6:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मानसून के दिल्ली सहित उत्तर भारत के हिस्सों को एक दिन के भीतर कवर करने की संभावना

    पूर्वी हवाओं ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बना दी हैं और इसके एक दिन के भीतर दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब सहित उत्तर भारत के हिस्सों को कवर करने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाएं उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ गई हैं और शनिवार को दिल्ली, हरियाणा तथा पूर्वी राजस्थान तक पहुंच रही हैं। आईएमडी ने कहा, ‘‘इसलिए, अगले 24 घंटे के दौरान स्थितियां दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों तथा पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान के कुछ और हिस्सों के ऊपर दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल बनी रहेंगी।’’ इसने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान देश के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए भी स्थितियां अनुकूल हैं।

  • 6:38 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: उन्नाव के मियागंज में CDO अधिकारी द्वारा एक वीडियो पत्रकार को पीटने का मामला सामने आया है। उन्नाव ज़िलाधिकारी ने बताया, "पत्रकार ने हमें प्रार्थना पत्र दिया है। मामले में हम निष्पक्ष जांच करेंगे। एक BJP कार्यकर्ता ने भी पत्रकार से मारपीट की उन्हें पकड़ लिया है।" 

  • 6:36 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन अधिकारियों का शुक्रिया किया।

  • 6:36 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 85 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर बीजेपी और सहयोगी दल जीत की ओर हैं।

  • 6:35 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 75 पंचायत सीटों में से 66 सीट बीजेपी ने जीती। 

  • 6:33 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज के हर तबके तक केंद्र की योजनाएं पहुंचाने का काम जारी है। यूपी के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत के 825 सीट में से अभी तक 635 सीटों पर बीजेपी जीत की ओर है।

  • 6:30 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन का फायदा मिला। सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है।

  • 6:29 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता ने बीजेपी और सहयोगी दलों के पक्ष में अपना फैसला दिया। पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में जीत मिली। 

  • 6:27 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    यूपी पंचायत चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव सभी लोगों के कल्याण के लिए काम किया गया। पंचायत चुनावों के नतीजे हमीरी नीतियों का नतीजा है।

  • 4:20 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: चंदौली में ब्लॉक प्रमुख के मतदान के दौरान भाजपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है।

  • 4:16 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

  • 4:15 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: इटावा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने फ़ायरिंग और पत्थरबाजी की। SSP इटावा ने बताया, "कुछ लोग वोटिंग केंद्र के नजदीक आ गए। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने फ़ायरिंग और पत्थरबाजी शुरू की। एक व्यक्ति ने SP को थप्पड़ भी मारा। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

  • 3:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मंत्री बनने के लिए उनको(पशुपति पारस) ढेर सारी शुभकामनाएं, इसके लिए उन्होंने पूरे परिवार और पार्टी को तोड़ा। ये पार्टी पापा के खून-पसीने से बनाई हुई है, पार्टी मेरे पास रहेगी और जो जनसमर्थन मुझे मिल रहा है, वो मेरा मनोबल बढ़ाता है: चिराग पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी

  • 3:42 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हमनें दिल्ली में जीन सिक्वेंसिंग सेंटर में 72 सैंपल भेजा था। उसमें 30 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 27 डेल्टा वैरिएंट मिला है, 2 मरीजों में डेल्टा प्लस और 1 में कप्पा की पुष्टि हुई है: डॉ. अमरेश कुमार सिंह, हेड माइक्रोबायोलॉजी, BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • 3:40 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उनका(अरविंद केजरीवाल) मुद्दा केवल चुनाव का हो सकता है, उत्तराखंड की जनता के लिए जो सबसे अच्छा काम हो सकता है, हम वो करेंगे। हम केवल चुनाव को ध्यान में रख कर काम नहीं कर रहे हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

  • 3:40 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में दो दिवसीय धरना दे रही है। राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, "जब से मोदी सरकार आई है वो जन विरोधी गतिविधियां कर रही है। जब तक मोदी सरकार को होश नहीं आ जाता, हम इसका विरोध करते रहेंगे।"

  • 3:39 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    इसे लागू किया जाएगा, नए सिरे से देखा जा रहा है क्योंकि समयावधि खत्म हुई है। मंथन चल रहा है, CM जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है। सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है: उ. प्र. सरकार के नई जनसंख्या नीति की घोषणा किए जाने पर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

  • 3:39 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने त्बिलिसी में जॉर्जिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड ज़लकालियानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

  • 3:04 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

     उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना बिसरख क्षेत्र अंतर्गत गौर सिटी निवासी एक महिला ने चौदहवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिसरख थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि गौर सिटी- 2 में रहने वाली प्रियंका चतुर्वेदी (35) ने मानसिक तनाव के चलते शनिवार दोपहर चौदहवीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • 2:42 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

    उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा नगालैंड में भी कुछ जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए हैं। वाहन ईंधन कीमतों में शनिवार को फिर बढ़ोतरी हुई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 26 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। इससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 100.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर है। 

  • 1:58 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

    भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

    जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया जिसके कारण 500 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामसू इलाके में मगरकोट क्षेत्र में भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद किया गया है। 270 किलोमीटर लंबा यह मार्ग कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। 

  • 12:00 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

    ओडिशा के गंजम जिले के एक गांव में वन विभाग के अधिकारियों ने कुएं से जंगली बिल्ली को सुरक्षित निकाला। विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दिगापाहंडी वन क्षेत्र में आनंगपुर में 15 फुट गहरे खुले कुएं में यह लुप्तप्राय जन्तु गिर गया था। वन क्षेत्र के अधिकारी कान्हू चरन पटनायक ने कहा, “स्थानीय लोगों को लगा कि यह तेंदुए का बच्चा है लेकिन सत्यापन के बाद पता चला कि यह एक वयस्क जंगली बिल्ली है।”

  • 11:30 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

     उत्तर प्रदेश में 476 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के निर्वाचन के लिए शनिवार सुबह 11 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। अपराह्न तीन बजे तक मतदान चलेगा और आज ही अपराह्न तीन बजे के बाद मतगणना भी कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश के राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि राज्‍य में 825 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू हुई और शुक्रवार को नामांकन पत्रों की वापसी तय की गई थी। शनिवार को मतदान सुनिश्चित किया गया है। 

  • 11:21 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी राजनाथ सिंह को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई दी और एक उत्कृष्ट सांसद व प्रशासक के रूप में उनकी भूमिका की सराहना की। प्रधानमंत्री ने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री के शानदार व्यक्तित्व और बुद्धिमत्ता का हर कोई मुरीद है। प्रधानमंत्री ने कई सप्ताह के अंतराल के बाद किसी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 

  • 10:58 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

    दिल्ली में मानसून के दस्तक देने की आहट के बीच शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है या गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सापेक्ष आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 65 प्रतिशत दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि दक्षिणपश्चिम मानसून शनिवार को दिल्ली में पहुंच सकता है और इसके साथ ही पिछले 15 सालों में राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के पहुंचने की यह सबसे अधिक देरी है। 

  • 10:22 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    मदर डेयरी दूध कीमत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), अन्य शहरों में मदर डेयरी का दूध रविवार से दो रुपये प्रति लीटर अधिक कीमत पर मिलेगा: बयान।

  • 9:45 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

     देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4,55,033 हुई : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय।

  • 9:44 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    देश में एक दिन में कोविड-19 के 42,766 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,07,95,716 हुए वहीं,1206 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,07,145 हुई : सरकार। 

  • 7:54 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    सांबा में चार लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना ने अभियान शुरू किया

    सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती साम्बा जिले में चार वर्दीधारी लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को वहां तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने जटवाल इलाके में घेराबंदी की है और वहां तलाशी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में वर्दीधारी चार लोगों को संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना मिली थी और उन सभी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 

  • 7:53 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    किसानों को क्रेडिट कार्ड दें बैंक: कृषि मंत्री

    झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को बैंकों को निर्देश दिया कि वे राज्य के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें। कृषि विभाग द्वारा यहां आयोजित एक समीक्षा बैठक में बादल ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहे अनुसार राज्य के कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप ही बैंक कर्ज दें। उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर सभी बैंकों में लंबित किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों की समीक्षा करें और बैंकों को निर्देश दें कि कृषकों के हितों का ख्याल रखते हुए सभी को किसीन क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाये। कृषि मंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जो बैंक एलपीसी का बहाना बनाकर किसानों के आवेदन खारिज कर रहे हैं उनकी सूची तैयार करें और जिला एवं प्रखंड स्तर के बैंकर्स समिति के साथ बैठक कर योग्य किसानों को उनका अधिकार दिलाएं।

  • 7:53 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    गुजरात : 15 जुलाई से 12वीं के छात्रों के लिए शुरू होंगी कक्षाएं, कॉलेज व तकनीकी संस्थान भी खुलेंगे

    गुजरात में कोविड-19 के नये मामलों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 15 जुलाई से 12वीं कक्षा के अलावा कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू करने की अनुमति प्रदान करने का फैसला किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सरकार की कोर कमेटी की बैठक में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया। 

    यहां पढ़िए पूरी खबर

  • 7:52 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    कोरोना के चलते इस साल भी नहीं मनाया जाएगा मथुरा का विशाल मुड़िया पूनों मेला

    उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के गोवर्धन कस्बे में हर साल आषाढ़ पूर्णिमा/गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला मुड़िया पूनों मेला कोविड-19 महामारी के कारण इस साल भी आयोजित नहीं होगा। मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इस संबंध में गठित समिति के निर्णय की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया, ‘‘गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पिछले पांच दशक से आयोजित होने वाला ‘मुडिया पूनों’ मेला कोविड-19 महामारी के कारण इस साल भी आयोजित नहीं किया जा सकेगा।’’

  • 7:51 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी हो सकते हैं भारत में अमेरिका के अगले राजदूत

     राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में नामित किया। व्हाइट हाउस ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी मौजूदा राजदूत केनथ जस्टर का स्थान लेंगे। जस्टर को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समय भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया था। इस सप्ताह की शुरुआत में जस्टर को विदेश संबंधों की परिषद में प्रतिष्ठित फेलो के रूप में नियुक्त किया गया था। व्हाइट हाउस ने कई अन्य राजदूतों के साथ उनके नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि एरिक एम गार्सेटी 2013 से लॉस एंजिलिस शहर के मेयर रहे हैं और उनके पास शानदार अनुभव है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement