Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 28, 2021 7:42 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Breaking News 27 June

Auto Refresh
Refresh
  • 9:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश की जनता जान गई है कि राहुल गांधी सिर्फ़ भ्रम पैदा करते हैं। प्रधानमंत्री के मन में देश की जनता बसती है। राहुल गांधी मन की बात सुने या ना सुने लेकिन देश की जनता के मन में नरेंद्र मोदी बसते हैं और वे उनकी बात सुनते हैं: बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन

  • 9:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश में भाजपा की विकल्प कांग्रेस पार्टी है। राज्य की जनता कांग्रेस को आशा भरी नज़रों और विश्वास के साथ देख रही है। हमें भरोसा है कि 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी: अजय कुमार लल्लू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

  • 9:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बिहार: गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गन प्वाइंट पर रेप का मामला सामने आया है। SP गोपालगंज आनंद कुमार ने ANI को टेलीफोनिक इंटरव्यू में बताया, "मोहम्मदपुर थाने में मामला दर्ज़ किया गया जिसमें रेप का आरोप लगाया गया था, मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार करके जेल भेजा गया है।"

  • 9:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पंजाब में पिछले 24 घंटों में 298 नए मामले, 641 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई।
    कुल मामले: 5,94,883
    सक्रिय मामले: 4,020

  • 9:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 115 नए कोविड मामले, 217 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई।
    कुल मामले: 7,68,378
    सक्रिय मामले: 1,685

  • 8:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उच्च न्यायालयों की सभी वेबसाइटों में अब दिव्यांग अनुकूल कैप्चा हैं: कानून मंत्रालय

    नयी दिल्ली: कानून मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उच्च न्यायालयों की सभी वेबसाइटों में अब ऐसे कैप्चा हैं, जो दिव्यांगों के लिए सुलभ हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय न्यायिक प्रणाली के डिजिटल बुनियादी ढांचे को दिव्यांगों के लिए और अधिक सुलभ बनाने का कार्य पिछले कुछ महीनों में उच्चतम न्यायालय की ई-समिति के काम का एक मुख्य घटक रहा है। उसने कहा, ‘‘इस उद्देश्य की दिशा में ई-समिति के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर यह सुनिश्चित करना है कि सभी उच्च न्यायालय की वेबसाइटों में अब ऐसे कैप्चा हैं, जो दिव्यांगों के लिए सुलभ हैं।’’ कैप्चा एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो वेबसाइटों को बॉट्स से बचाता है। इसके तहत यह ऐसा परीक्षण करता है, जिन्हें मनुष्य पास कर सकते हैं लेकिन वर्तमान कंप्यूटर प्रोग्राम नहीं कर सकते। बयान में कहा गया है कि ये कैप्चा अदालत की वेबसाइट के कई आवश्यक पहलुओं तक पहुंचने के लिए प्रवेश बिंदु के रूप में काम करते हैं, जैसे निर्णय और आदेश, वाद-सूचियां और मामलों की स्थिति की जांच करना। उच्च न्यायालय की कई वेबसाइटें दृश्य कैप्चा का उपयोग कर रही थीं, जिससे दृष्टिहीनों के लिए ऐसी सामग्री तक पहुंच बनाना असंभव था। 

  • 8:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,604 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,699 लोग डिस्चार्ज हुए और 89 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 1,01,042
    कुल डिस्चार्ज:  26,98,822 
    कुल मृत्यु: 34,743

  • 8:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में पिछले 24 घंटों में 215 नए COVID मामले, 301 रिकवरी और 7 मौतें दर्ज़ की गई।
    सक्रिय मामले: 2511
    कुल रिकवरी: 1,60,548
    कुल मृत्यु: 3039

  • 8:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: आगरा में एक फैक्ट्री में नकली मोबिल ऑयल बनाने का मामला सामने आया है। SSP आगरा ने बताया, "मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। नकली मोबिल ऑयल जिसकी कीमत 12-15 लाख रुपए हैं और ऑयल बनाने वाली मशीन को भी बरामद किया है। मामले में आगे की जांच जारी है।"

  • 8:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मणिपुर में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 669 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 509 लोग डिस्चार्ज हुए और 16 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
    कुल सक्रिय मामले: 5,824 
    कुल डिस्चार्ज: 61,038
    कुल मृत्यु: 1,124

  • 8:38 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ओडिशा: पुरी में कोविड लॉकडाउन और वीकेंड लॉकडाउन की वजह से पर्यटकों पर निर्भर रहने वाले लोगों को परेशानियां हो रही हैं। एक व्यक्ति ने बताया, "हम लोग पर्यटकों को शंख माला बेचते थे लेकिन अब पर्यटक नहीं है। सारे होटल खाली है। पर्यटक आएंगे तभी काम चलेगा। सरकार कोई मदद नहीं कर रही।"

  • 8:38 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 5,127 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,159 लोग डिस्चार्ज हुए और 91 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 42,801
    कुल डिस्चार्ज: 23,90,783
    कुल मृत्यु: 32,290

  • 8:38 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बिहार में आज 185 नए COVID19 मामले दर्ज़ किए गए। राज्य में अब सक्रिय मामले 2,141 हैं: बिहार स्वास्थ्य विभाग

  • 8:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,836 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,022 लोग डिस्चार्ज हुए और 29 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 21,884
    कुल डिस्चार्ज: 14,55,453
    कुल मृत्यु: 17,612

  • 8:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 746 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,295 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 8,582
    कुल डिस्चार्ज: 6,94,082
    कुल मृत्यु: 15,396

  • 8:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हम उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के संगठन को मज़बूत करेंगे इसके लिए हम तैयारियां कर रहे हैं और मज़बूती के साथ उत्तर प्रदेश में आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हमारी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा है कि AIMIM 100 सीटों पर चुनाव लडेगी: असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM प्रमुख

  • 7:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में आज 10,905 नए कोविड मामले, 12,351 रिकवरी और 62  मौतें दर्ज़ की गई।
    सक्रिय मामले: 99,591
    कुल मौतें: 12,879

  • 7:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ निर्मम और क्रूरतम व्यवहार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार दिखाया जा रहा है। इनको सिर्फ कुर्सी का मोह है: छत्तीसगढ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

  • 7:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,604 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,699 लोग डिस्चार्ज हुए और 89 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 1,01,042
    कुल डिस्चार्ज:  26,98,822 
    कुल मृत्यु: 34,743

  • 7:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में पिछले 24 घंटों में 215 नए COVID मामले, 301 रिकवरी और 7 मौतें दर्ज़ की गई।
    सक्रिय मामले: 2511
    कुल रिकवरी: 1,60,548
    कुल मृत्यु: 3039

  • 6:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग ज़िले का स्वास्थ्य विभाग कोविड की तीसरी लहर के लिए अपनी तैयारियां कर रहा हैं। एक डॉ. ने बताया, "कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना है। बच्चों और महिलाओं के लिए यहां तैयारियां की गई हैं। हमने अब तक 28 बेड तैयार किए हैं।"

  • 6:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की वैक्सीन पर पलटी मारने की बात रही हो, थूक के चाटने वाली बात रही हो वो बचकानी हरकत करते रहते हैं। वे अपने पिता की जमाई चीज के ऊपर बैठ गए और अपने परिवारजनों को पार्टी से निकाल दिया। उनकी बात करना ठीक नहीं है: नंद गोपाल नंदी, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री

  • 6:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: नोए़़डा में क्लोन ATM की मदद से लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल DCP, नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि एक विदेशी सहित 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।ATM क्लोन करने में इस्तेमाल किए गए उपकरण सहित 28 ATM कार्ड बरामद किए गए हैं, जांच जारी है।

  • 5:38 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    थल सेना ने हवाई अभ्यास किया

    नयी दिल्ली: भारतीय थल सेना ने अपनी जवाबी क्षमता को प्रमाणित करने के लिए शनिवार को सेंट्रल सेक्टर में एक बेस पर हवाई अभ्यास किया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अभ्यास से पहले भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बीच संयुक्त योजना और एकीकरण को लेकर गहन तैयारी की गयी। इस अभ्यास में सी-130 और एएन 32 विमान से लक्षित क्षेत्र को लेकर अभ्यास किया गया। पैराट्रूपर्स के पैरा ड्रॉप और टैंक रोधी वाहन और वायु रक्षा मिसाइलें भी इसमें शामिल थी। अधिकारियों ने कहा कि 72 घंटे तक गहन अभ्यास में बल ने सटीकता और हवाई क्षमता में कुशलता का प्रदर्शन किया। समझा जाता है कि यह अभ्यास राजस्थान के एक बेस पर हुआ।

  • 5:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: सरोजिनी नगर मार्केट को नियमित रूप से फिर से खोल दिया गया है, जिसके चलते मार्केट में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुनीता नामक एक महिला दुकानदार ने बताया, "हम बहुत खुश हैं कि सरकार ने हमें रोजी-रोटी कमाने का मौका दिया है।"

  • 5:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जन अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहें। उन्होंने कहा, "जीवन में उतार-चढ़ाव और लोगों के कहने सुनने पर ध्यान नहीं देना चाहिए। जिसने इसपर ध्यान दिया वह भटक जाएगा।"

  • 5:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोविड डेल्टा प्लस उन्हीं लोगों को संक्रमित कर रहा है जिन्होंने वैक्सीन की डोज़ नहीं ली है। डेल्टा प्लस रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कम करता है। यह बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है। यह चिंता का विषय है: डॉ. सुरेश कुमार, एमडी LNJP(लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल)

  • 4:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में दो परिसरों पर छापेमारी में मादक पदार्थ जब्त, 22 लोग पकड़े गए

    मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में दो परिसरों पर रविवार तड़के छापेमारी में मादक पदार्थ और हुक्का जब्त किए गए तथा मनोरंजन जगत से ताल्लकु रखनेवालों समेत 22 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक (नासिक ग्रामीण) सचिन पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यहां से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित इगतपुरी में दो परिसरों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान 12 महिलाओं और 10 पुरुषों को पकड़ा गया जिनमें से एक महिला ‘बिग बॉस’ कार्यक्रम में प्रतिभागी रह चुकी है, जबकि कुछ अन्य भी मनोरंजन जगत से जुडे़ हैं। इन सभी को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि इस पार्टी के आयोजन में मदद करनेवालों की भी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

  • 4:43 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सरकार जनता बनाती है। गिरना और बनना एक ही बार होता है, बिहार सरकार ने शपथ ली और ये 5 साल चलेगी.. वो(तेजस्वी यादव) उम्मीद लगाए हैं कि सरकार गिर जाएगी, उन्हें उम्मीद लगाए रहने दीजिए। लोकतंत्र में बहुमत का सीज़न चुनाव का समय अब समाप्त हो चुका है: आर.सी.पी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

  • 4:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश: इंदौर के एक गांव में लोगों ने अध्यापक के साथ मारपीट की। पुलिस अधिकारी ने बताया, "एक स्कूल की छात्रा को उसके अध्यापक ने प्रेम पत्र दे दिया था। जिसके बाद गांव के लोगों ने अध्यापक के साथ मारपीट की। 8-10 लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ की गई। आरोपी को गिरफ़्तार किया।"

  • 4:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि जो लोग कोरोना डेल्टा प्लस वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आ रहे हैं उनकी जांच की जाए। कोविड डेल्टा प्लस वैरिएंट ज्यादा गंभीर संक्रमण है। डेल्टा प्लस के लिए सावधानियां बरतना बहुत ज़रूरी हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल

  • 4:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रदेश सरकार द्वारा रोज कमाने वाले लोग रेहड़ी पटरी आदि हर परिवार को प्रति माह 1,000 रुपए दिए जा रहे हैं। जल्द ही 6,900 से अधिक अध्यपकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि रिक्त पदों को जल्द से भरने की कार्यवाही करें: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना

  • 4:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वैश्विक महामारी के दौरान भारत और जापान के बीच साझेदारी वैश्विक स्थिरता और समृद्धि के लिए अधिक प्रासंगिक है: अहमदाबाद में जेन गार्डन और कैजान अकादमी का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

  • 3:46 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लद्दाख: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद(LAHDC) के निर्वाचित प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की।

  • 3:46 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राहुल बाबा शर्म करो वैक्सीन प्रधानमंत्री जी नहीं तो क्या आप लगवा रहे हो? पीएम मोदी जी देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवा रहे हैं और आप केवल भ्रम फैला रहे हो। जिसकी वजह से कई लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई। आपने भ्रम फैलाकर उनका जीवन खतरे में डाला: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

  • 3:46 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ऑक्सीजन के बारे में अभी बहुत चर्चा हुई और ऑक्सीजन के बारे में आपने दिल्ली की रिपोर्ट भी देख ली। किस तरह से लोगों ने ऑक्सीजन पर राजनीति की है, ये भी हमने देखा है: बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

  • 3:46 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। मिलन केंद्र और वीरांगना झलकारी बाई इंटर कॉलेज का दौरा किया और कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख की यात्रा के दौरान एक जन संबोधन समारोह को संबोधित किया: राष्ट्रपति भवन

  • 3:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच कल से 50% क्षमता के साथ जिम खुल जाएंगे। दिल्ली जिम एसोसिशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने बताया, "हम सारे एसओपी के साथ तैयार हैं, हमें उम्मीद है कि अब जिम में लोग वापस आएंगे।"

  • 3:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सोमवार (28 जून) से बैंक्वेट हॉल में 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की अनुमति दी है।

  • 3:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मेरे अंदर सफल राजनेता बनने की क्षमता नहीं है। मैं बन सकता तो अब तक बन गया होता। ऐसा DGP खोज के निकाल दीजिए जो विधायक का चुनाव लड़ने के लिए DGP पद से 6 महीने पहले इस्तीफा दे। मैं विधायक इसलिए बनना चाहता था कि कमज़ोर वर्ग के साथ खड़ा हो सकूं: बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे

  • 3:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा: कलानौर अनाज़ मंडी से सरसों के 6512 कट्टे चोरी होने का मामला सामने आया। 8239 सरसों से कट्टे कलानौर अनाज़ मंडी में रखे गए थे। अब यहां 1727 कट्टे पाए गए। स्टेट वेयर हाउस प्रबंधक राजेश ग्रेवाल पर शक जाहिर करते हुए शिकायत की गई, मामले की जांच जारी है: सतीश कुमार, जांच अधिकारी

  • 3:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ 5 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

  • 2:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मध्यप्रदेश : 80 दिन बाद 28 जून से फिर से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा महाकाल मंदिर

    मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर 80 दिन बाद सोमवार से दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रबंध समिति ने बताया कि इस मंदिर को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुये इस साल नौ अप्रैल से आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया गया था। पिछले साल शुरू हुए इस महामारी के चलते मंदिर को दूसरी बार बंद करना पड़ा था। 

  • 2:40 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत-जापान की साझेदारी वैश्विक स्थिरता के लिए अब और प्रासंगिक है: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान भारत तथा जापान के बीच साझेदारी वैश्विक स्थिरता और समृद्धि के लिए और अधिक प्रासंगिक हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अहमदाबाद प्रबंधन संघ (एएमए) के परिसर में स्थापित जापानी जेन उद्यान और कैजान अकादमी का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अहमदाबाद में जेन उद्यान और कैजान अकादमी के खुलने से दोनों देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

  • 2:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    फिरोजाबाद में मंडी समिति के गेट पर गोली मारकर युवक की हत्या

    उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज के क्षेत्र मंडी समिति के गेट पर रविवार तड़के एक युवक की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

  • 1:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बिहार में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बीच वाहन ईंधन कीमतों में रविवार को एक और वृद्धि के बाद अब बिहार में भी पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।

  • 1:26 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कार ट्रेन से टकराई

    राजस्थान के बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज गति से जा रही कार चलती ट्रेन से टकरा गई जिससे कार में सवार तीन युवक घायल हो गये। बीकानेर के रेलवे सुरक्षा बल थानाधिकारी राजाराम लेघा ने बताया कि कानासर स्टेशन के पास रेलवे के लालगढ आउटर क्रासिंग पर जैसलमेर जा रही तेज गति कार रेलवे फाटक से टकरा कर ट्रेन से भिड़ गयी। उन्होंने बताया कि कार में सवार अशोक मेघवाल, प्रेमसिंह राजपूत और हीराराम घायल हो गये।

    कार ट्रेन से टकराई

    Image Source : PTI
    कार ट्रेन से टकराई

  • 11:19 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री : जब लोग आपसे बातें करते है तो आप कैसे समझाते है लोगों को ? आप समझाने का काम करते है कि आप भी अफ़वाह में आ जाते हैं? 

  • 11:18 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है, 21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज़्यादा लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया..वो भी एक दिन में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

  • 11:17 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मेरी माँ तो क़रीब-क़रीब 100 साल की हैं, उन्होंने भी दोनों dose लगवा लिए हैंI कभी-कभी किसी को इससे बुखार वगैरह आता है, पर वो बहुत मामूली होता है, कुछ घंटो के लिए ही होता है| देखिए vaccine नहीं लेना बहुत ख़तरनाक हो सकता है|

    -PM

  • 11:14 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियो, vaccine की safety देश के हर नागरिक को मिले, हमें लगातार प्रयास करते रहना है | कई जगहों पर vaccine hesitancy को खत्म करने के लिए कई संगठन, civil society के लोग आगे आये हैं और सब मिलकर के बहुत अच्छा काम कर रहे हैं |"
    - पीएम

  • 11:14 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नए भारत की ताक़त!

  • 11:13 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "21 जून को vaccine अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ़्त vaccine लगाने का record भी बना दिया और वो भी एक दिन में !"
    - पीएम 

  • 11:12 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "हमें जाने-अनजाने में भी हमारे इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना है, बल्कि खुले मन से, इनका साथ देना है, हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाना है|"

    -PM

  • 11:11 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है | वो सिर्फ़  अपने लिए ही नहीं जा रहें बल्कि देश के लिए जा रहे हैं |"
    - पीएम 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "एक और खिलाड़ी से मैं आपका परिचय कराना चाहूँगा, ये हैं, हरियाणा के भिवानी के मनीष कौशिक जी। मनीष जी खेती-किसानी वाले परिवार से आते हैं| बचपन में खेतों में काम करते-करते मनीष को boxing का शौक हो गया था| आज ये शौक उन्हें टोक्यो ले जा रहा है|"
    -पीएम 

  • 11:10 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की प्रियंका गोस्वामी जी का जीवन भी बहुत सीख देता है |"
    - पीएम

  • 11:09 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "नेहा की तरह ही दीपिका कुमारी जी के जीवन का सफ़र भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है| दीपिका के पिता ऑटो-रिक्शा चलाते हैं और उनकी माँ नर्स हैं, और अब देखिए, दीपिका, अब Tokyo Olympics में भारत की तरफ से एकमात्र महिला तीरंदाज़ हैं|"
    "कभी विश्व की नंबर एक तीरंदाज़ रहीं दीपिका के साथ हम सबकी शुभकामनाएँ हैं|"
    - पीएम

     

  • 11:08 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "ऐसे ही, एक और खिलाड़ी हैं, हमारी नेहा गोयल जी| नेहा,Tokyo जा रही महिला हॉकी टीम की सदस्य हैं | उनकी माँ और बहनें, साईकिल की factory में काम करके परिवार का ख़र्च जुटाती हैं |"
    - पीएम

  • 11:07 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "Tokyo जा रहे हमारे Olympic दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है |"

    "हमारे प्रवीण जाधव जी के बारे में आप सुनेंगे, तो, आपको भी लगेगा कि कितने कठिन संघर्षों से गुजरते हुए प्रवीण जी यहाँ पहुंचे हैं | प्रवीण जाधव जी, महाराष्ट्र के सतारा ज़िले के एक गाँव के रहने वाले हैं| वो Archery के बेहतरीन खिलाड़ी हैं|"

    "उनके माता-पिता मज़दूरी कर परिवार चलाते हैं, और अब उनका बेटा, अपना पहला, Olympics खेलने Tokyo जा रहा है| ये सिर्फ़ उनके माता-पिता ही नहीं, हम सभी के लिए कितने गौरव की बात है|"

    - पीएम

  • 11:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियो, जब बात Tokyo Olympics की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे legendary athlete को कौन भूल सकता है !
    कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया |"
    - पीएम

  • 11:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "भारत ने पहले कैसा perform किया है ? 
    हमारी Tokyo Olympics के लिए अब क्या तैयारी है ?
    - ये सब ख़ुद जानें और दूसरों को भी बताएं | 
    मैं आप सब से आग्रह करना चाहता हूँ कि आप इस quiz competition में ज़रुर हिस्सा लीजिये |"
    - पीएम

  • 11:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियो, आप मुझे जवाब भेजें न भेजें, पर MyGov में Olympics पर जो quiz है, उसमें प्रश्नों के उत्तर देंगे तो कई सारे इनाम जीतेंगे | ऐसे बहुत सारे प्रश्न MyGov के ‘Road to Tokyo Quiz’ में हैं | 
    आप ‘Road to Tokyo Quiz’ में भाग लें| "
    - पीएम

  • 11:03 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    PM मोदी के देशवासियों से सवाल

    "तो, ध्यान से सुनिए मेरे सवाल |
    ...Olympic में Individual Gold जीतने वाला पहला भारतीय कौन था?
    ...Olympic के कौन से खेल में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा medal जीते हैं?
    ...Olympic में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं?"
    - पीएम

  • 11:02 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "मेरे प्यारे देशवासियो,नमस्कार! अक्सर ‘मन की बात’ में, आपके प्रश्नों की बौछार रहती है। इस बार मैंने सोचा कि कुछ अलग किया जाए, मैं आपसे प्रश्न करूँ।"
    -PM

     

  • 7:51 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ब्रिटेन के मंत्री ने सहयोगी का चुंबन लेकर कोविड नियम तोड़ने पर दिया

    ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री मैट हैनकॉक ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी एक नजदीकी सहयोगी का चुंबन लेकर कोविड-19 नियमों को तोड़ा था जिसके बाद से उन पर त्यागपत्र देने का दबाव था। हैनकॉक ने चुंबन लेने की बात स्वीकार भी की थी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन को लिखे पत्र में हैनकॉक ने कहा कि सरकार उन लोगों की ऋणी है जिन्होंने इस महामारी में बहुत कुछ खोया है। इसके साथ ही मंत्री ने घर से बाहर रहने पर सामाजिक दूरी का पालन करने के सरकारी नियमों का उल्लंघन करने पर दोबारा माफी मांगी। 

  • 7:51 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जर्मनी जा रही महिला दिल्ली हवाई अड्डे पर कारतूस के साथ पकड़ी गई

    दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई)हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने जर्मनी जा रही महिला को सामान में जिंदा कारतूस ले जाने के आरोप में पकड़ा। अधिकरियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला एयर इंडिया की उड़ान से शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट जाने वाली थी लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर सामान की जांच के दौरान उसके बैग में .33एमएम कैलिबर का कारतूस मिलने पर उसे रोक लिया। 

  • 7:50 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारतीय वायु सेना प्रमुख तीन दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचे

    एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने शनिवार को अपने तीन दिवसीय बांग्लादेश दौरे की शुरुआत की। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को और विस्तार देने पर चर्चा करेंगे। वायु सेना प्रमुख के बांग्लादेश दौरे से दो महीने पहले सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बांग्लादेश का दौरा किया था।

  • 7:49 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मध्य प्रदेश : गलती से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुआ व्यक्ति घर लौटा

    वर्ष 2019 में गलती से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुआ मानसिक रूप से असंतुलित 40 वर्षीय व्यक्ति मध्य प्रदेश के दमोह जिले स्थित अपने गांव में शनिवार को लौट आया। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के पाटी शीशपुर निवासी बड़ेलाल आदिवासी को 14 नवंबर 2019 को पाकिस्तान के बहावलपुर में गैर कानूनी रूप से दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि उसे नहीं पता था कि कैसे वह पड़ोसी देश पहुंचा। दमोह के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि पाकिस्तान सरकार और विदेश मंत्रालय की बातचीत के बाद उसे रिहा किया गया और वह अटारी सीमा के रास्ते भारत लौटा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement