LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
इस पैनिक के कारण लोग घर पर दवाईयां स्टोर करने लगते हैं और इससे बाज़ार में जरूरी दवाईयों की बेवजह कमी हो रही है। कई लोग सोचते हैं कि कोरोना है तो मैं पहले दिन ही सारी दवाई शुरू कर लेता हूं, इससे साइड इफैक्ट ज़्यादा होते हैंः डाॅ.रणदीप गुलेरिया, एम्स के निदेशक
Apr 26, 20214:53 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन ज्यादा बढ़ा है। हमारी ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 7,259 मीट्रीक टन है और 24 अप्रैल को 9,103 मीट्रीक टन ऑक्सीजन का उत्पादन हुआ है: गृह मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी #COVID19
Apr 26, 20214:50 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
BJP नेता संबित पात्रा ने कहा कि वैक्सीनेशन नीति को खोल दिया, इसके बाद कुछ भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है, कहा गया कि केंद्र सरकार कम कीमत पर वैक्सीन खरीद रही है और राज्य सरकार ज़्यादा कीमत पर खरीद रही हैं। केंद्र सरकार का वैक्सीन का जो 50% कोटा है वो राज्य सरकार को मुफ़्त दिया जाता है। जो भी केंद्र सरकार का है वो राज्य सरकार का ही है। इसलिए जो राजनीति करने की कोशिश की जा रही है वो गलत है। कई राज्यों ने मुफ़्त वैक्सीनेशन की बात कही है, ये स्वागत योग्य कदम है और हर राज्य इसके लिए स्वतंत्र है।
Apr 26, 20214:50 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
उत्तर प्रदेश: कानपुर में कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर 16 बेड के कोविड अस्पताल को तैयार किया। अस्पताल के इंचार्ज ने बताया, "पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों की सुविधाओं के लिए इस 16 बेड के अस्पताल को तैयार किया गया है। यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।"
Apr 26, 20214:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि इस समय देश में 82% कोरोना के मामले ठीक हो गए हैं। करीब 16.25% मामले यानी कि 28,13,658 मामले अभी भी सक्रिय मामलों की दृष्टि में है। जिसकी निगरानी की जा रही है। कुछ राज्य है जहां सक्रिय मामलों की संख्या ज्यादा बनी हुई है। जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु राज्य शामिल है। पूरे देश में अब तक 14,19,00,000 कोरोना की डोज लग चुकी है।
Apr 26, 20214:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
जो भी #COVID19 पाॅजिटिव आता है उसमें ये पैनिक हो जाता है कि कहीं मुझे बाद में ऑक्सीजन और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत न पड़े इसलिए मैं अभी भर्ती हो जाता हूं। इससे अस्पतालों के बाहर बहुत भीड़ हो जाती है और वास्तविक मरीज़ों को इलाज नहीं मिल पाता हैः रणदीप गुलेरिया, एम्स निदेशक
Apr 26, 20213:04 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
नक्सलियों ने गढ़चिरौली रोड के काम में लगे वाहनों को जलाया
नक्सलियों ने गढ़चिरौली में निर्माण कार्य में लगे तीन ट्रैक्टरों और एक टैंकर में आग लगा दी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नक्सलियों ने नागपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर अहेरी तालुका के मेडपल्ली गांव में रविवार रात इस घटना को अंजाम दिया। नक्सली वहां पर एक पोस्टर भी छोड़ गए जिसमें सोमवार को ‘भारत बंद’ रखने की सूचना दी गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Apr 26, 20213:03 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में एक बजे तक 36.39 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत सोमवार दोपहर एक बजे तक सभी 20 जिलों में औसतन 36.39 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।
Apr 26, 20212:39 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
इंदौर में 320 मरीजों के लिए रेलवे के 20 देखभाल कोच तैयार
मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी दूर करने के लिए पश्चिम रेलवे आगे आया है। रेलवे ने 20 कोविड देखभाल कोच तैयार रखे हैं जिनमें 320 मरीजों को भर्ती किया जा सकता है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Apr 26, 20212:39 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
मोदी ने अपने जापानी समकक्ष सुगा से की बात, कोविड-19 पर भी हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष योशिहिदे सुगा से फोन पर बात कर दोनों देशों के बीच जारी विभिन्न द्विपक्षीय पहलों की प्रगति की समीक्षा की और कोविड-19 सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से फोन पर बात हुई। हमने दोनों देशों के बीच जारी विभिन्न द्विपक्षीय पहलों की समीक्षा की। हमने उच्च प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और कोविड-19 महामारी से साथ मिलकर मुकाबला करने सहित आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।’’
Apr 26, 20211:13 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
दिल्लीः अमेरिका से 318 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे।
Apr 26, 20211:13 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
LNJP और GTB अस्पताल में कोविड मरीजों को भर्ती होने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
एक व्यक्ति ने बताया, ''LBS अस्पताल से LNJP रेफर किया गया है। वहां गया तो मरीज लेने से मना कर दिया गया और GTB ले जाने को कहा गया। यहां लाए हैं तो यहां भी भर्ती नहीं किया जा रहा है।''
Apr 26, 202112:56 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत सोमवार सुबह 11 बजे तक सभी 20 जिलों में औसतन 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
Apr 26, 202112:17 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
रत में डॉक्टर पति-पत्नी 10 आइसोलेशन वार्ड में मुफ्त में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं
जरात: सूरत में डॉक्टर पति-पत्नी 10 आइसोलेशन वार्ड में मुफ्त में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। डॉ. हेतल भयानी ने बताया, ''करोना के इस समय में लोगों की मदद हो सके इसलिए हम लोग यह कर रहे हैं। मैं और मेरे पति डॉक्टर हैं। हम पूरा समय लोगों की मदद के लिए देते हैं।''
Apr 26, 202111:55 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
दिल्ली की एक अदालत ने 26 जनवरी हिंसा मामले में दीप सिद्धू को जमानत दे दी है। अदालत ने कहा है कि उससे पहले ही 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा चुकी है और वह लगभग 70 दिनों तक हिरासत में रहा है, जब उसे पहले मामले में समान तथ्यों पर ASJ द्वारा नियमित जमानत दी गई है।
Apr 26, 202111:55 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
आगे भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। जब तक भारत सरकार हमारे मुद्दों पर बातचीत नहीं करेगी तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा, किसान यहां से वापस नहीं जाएगा: किसान नेता राकेश टिकैत
Apr 26, 202110:52 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
मेरठ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान की तस्वीरें
Apr 26, 20219:59 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हुई। 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है।
Apr 26, 20219:14 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,93,21,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,02,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
Apr 26, 20219:09 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है
तस्वीरें मेरठ के एक मतदान केंद्र से
Apr 26, 20218:52 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
PM मोदी ने मतदाताओं से कोविड से बचाव के साथ मताधिकार का उपयोग करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने और इस दौरान कोविड-19 से बचाव के तमाम उपायों का पालन करने की अपील की। कोविड-19 की दूसरी लहर और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामातों के बीच राज्य की 34 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण के चुनाव के तहत मतदान हो रहा है। लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’’
Apr 26, 20218:51 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
गुजरात के अस्पताल में आग लगी, 16 कोरोना मरीज सुरक्षित निकाले गए
गुजरात के सूरत जिले के एक निजी अस्पताल के गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में रविवार रात आग लगने के बाद कोविड-19 के 16 अत्यंत गंभीर मरीजों को बाहर निकाला गया और सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि सूरत के स्टेशन रोड पर स्थित बहुमंजिला इमारत के पांचवे तल पर आयूष अस्पताल में रविवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर आग लग गई थी जिसके बाद आईसीयू में भर्ती 16 मरीजों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
Apr 26, 20218:11 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
पंचायत चुनाव: मुरादाबाद में वोट डालने के लिए लाइन में लगे ग्रामीण
पंचायत चुनाव: मुरादाबाद में वोट डालने के लिए लाइन में लगे ग्रामीण
Apr 26, 20218:02 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
उत्तराखंड: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में 26 अप्रैल से 3 मई तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। #COVID19
Apr 26, 20218:02 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
पश्चिम बंगाल: मालदा जिले की रतुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने वोट डाला
पश्चिम बंगाल: मालदा जिले की रतुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने वोट डाला।
उन्होंने कहा, ''रतुआ सबसे पिछड़ा विधानसभा है। यहां सबसे बड़ी समस्या प्रवासी मजदूरों की है। लोग पलायन करके दूसरे राज्य में काम के लिए जा रहे हैं। यहां के विधायक सिर्फ वोट के समय आते हैं।''
Apr 26, 20217:59 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
Apr 26, 20217:53 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
दिल्ली में पीएम केयर्स कोष से आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जा रहे: सूत्र
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसके मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से दिल्ली में आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। इससे 14.4 मिट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी। केंद्र सरकार के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि 17 मार्च को कौशिक एन्क्लेव के बुराड़ी अस्पताल में एक संयंत्र स्थापित किया गया था जबकि चार अन्य संयंत्र 30 अप्रैल तक स्थापित होने की उम्मीद है, जिनमें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल शामिल हैं।
Apr 26, 20217:52 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
रेवाड़ी के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते चार मरीजों की मौत
हरियाणा में रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कथित कमी के चलते चार मरीजों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू की है। इस बीच, गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड-19 के चार मरीजों की मौत की रपटों के बीच जिला प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, गुरुग्राम के अस्पताल के अधिकारियों ने इन रपटों का खंडन करते हुए कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे गंभीर रूप से बीमार थे। उधर, रेवाड़ी में जान गंवाने वाले मरीजों के कुछ रिश्तेदारों ने कोविड अस्पताल की इमारत के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत का आरोप लगाया।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन