LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
'टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 27 लाख से अधिक डोज़ दी गई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
Apr 11, 20219:47 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
सोमवार को महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े मां गंगा में स्नान करेंगे। इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े करेंगे हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान। सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा हर की पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में स्नान करेंगे: उत्तराखंड सूचना विभाग
Apr 11, 20219:08 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कुछ दिन पहले महम थाना क्षेत्र से एक पीड़ित के बैंक खाते से 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। हमारी टीम ने दिल्ली के एक गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। ये बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को फंसाते थे: कुलदीप सिंह, एसएचओ, साइबर सेल
Apr 11, 20219:08 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 63,294 नए #COVID19 मामले, 34,008 रिकवरी और 349 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 34,07,245
कुल रिकवरी: 27,82,161
मृत्यु: 57,987
सक्रिय मामले: 5,65,587
Apr 11, 20218:31 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मुंबई में आज 9,989 नए COVID19 मामले और 58 मौतें दर्ज़ की गई।
Apr 11, 20218:30 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने रविवार को कहा कि आज की बैठक में कुछ लोग 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन के पक्ष में थे, कुछ 3 सप्ताह के लिए लॉकडाउन के पक्ष में थे। कल (सोमवार, 12 अप्रैल) फिर बैठक होगी। स्टेट COVID19 टास्क फोर्स के साथ आज की बैठक में सभी का विचार था कि राज्य में लॉकडाउन लागू किया जाए, SOP और दिशानिर्देशों पर चर्चा की जाएगी।
Apr 11, 20218:29 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
बिहार में आज 3756 कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं। राज्य में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 14,695 है।
Apr 11, 20218:15 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सर्वदलीय बैठक बुलाई। महामारी से लड़ने के लिए पहले हमारे पास संसाधन नही था। सरकार ने संसाधन मुहैया कराया। सरकार और अधिकारी काम तो कर ही रहे हैं: UP की राज्यपाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सुहेल अख्तर अंसारी, यूपी के कांग्रेस विधायक
Apr 11, 20216:15 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
जो लापरवाही हर स्तर पर होने लगी थी, सब ने मान लिया कि अब कोरोना समाप्त हो गया है और वैक्सीन आने के बाद लोग और भी निश्चिंत हो गए। उत्तर प्रदेश में 15,000 मामले एक दिन में आए हैं, महाराष्ट्र में यही संख्या 60,000 है। बीमारी के उपचार से महत्वपूर्ण बचाव और सावधानी है: उत्तर प्रदेश CM
Apr 11, 20216:01 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
21 अप्रैल तक हमारे स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। हमने तय किया है कि जिन राज्यों में ज्यादा संक्रमण फैला है उन राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी करें कि 72 घंटे के अंदर की RT-PCR रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश करें: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
Apr 11, 20216:01 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
वैक्सीन का अभियान सफलतापूर्ण चल रहा है... हमें नवरात्रों में कुछ पाबंदियों के साथ काम करने में सभी का सहयोग चाहिए। मंदिर खुले रहेंगे। लंगर, भंडारे और जागरण पर रोक लगाया गया है: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
Apr 11, 20216:01 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
गुजरात सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में 30 अप्रैल तक के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दिया है।
Apr 11, 20214:22 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
भारत प्रतिदिन औसतन 38,34,574 वैक्सीन लगाए जाने की संख्या के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
Apr 11, 20214:22 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
दिल्ली: भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने चरक पालिका अस्पताल में टीका उत्सव में भाग लिया। उन्होंने कहा, ''वैक्सीन लगवाने का यह मतलब नहीं है कि आपको कोरोना नहीं होगा। कोरोना तब भी हो सकता है लेकिन आप जान जाने के खतरे और बहुत ज्यादा बीमार पड़ने से बच जाते हैं।'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी के टीका उत्सव पर सवाल उठाने पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मैं कहना चाहती हूं कि आपने वैक्सीन कहां लगाई ये बताईये। जब वैक्सीन आई थी तब आप वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे थे। उसके बाद आप कह रहे थे कि प्रधानमंत्री ने नहीं लगवाया। अब कह रहे हैं वैक्सीन की कमी है।
Apr 11, 20214:21 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
दीदी बौखलाई हुई हैं और हर दिन ये ही बात करती हैं कि अमित शाह इस्तीफा दें। दीदी जब जनता मुझे कहेगी तब मैं इस्तीफा दे दूंगा, मगर आप इस्तीफा तैयार रखो 2 मई को आपको इस्तीफा जरूर देना पड़ेगा: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट दक्षिण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Apr 11, 20214:21 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कल 12 तारीख को दूसरा शाही स्नान है। 13 तारीख को नव संवत का और 14 तारीख को वैशाखी के दिन तीसरा शारी स्नान है। कुंभ मेला अवधि में तीन लगातार स्नान पर्व नहीं आए हैं। उस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक की आवाजाही नहीं रहेगी: IG कुंभ, हरिद्वार
Apr 11, 20211:46 PM (IST)Posted by Khushbu
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा।
Apr 11, 20211:45 PM (IST)Posted by Khushbu
कोरोना से लड़ाई जनता के सहयोग के बिना नहीं लड़ी जा सकती। प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पूरी ताकत से टीका उत्सव का कार्यक्रम मना रहे हैं। पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा: मध्य प्रदेश के मुख्ययमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Apr 11, 202110:40 AM (IST)Posted by Khushbu
दिल्ली में टीका उत्सव आज से मनाया जा रहा है। इस दौरान दुली चंद गुप्ता पोलीक्लीनिक में नॉर्थ दिल्ली के मेयर ने सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "आज से देश में टीका महोत्सव का शुभारंभ हुआ है, ये 14 अप्रैल तक चलेगा। मैं सबसे निवेदन करता हूं कि सभी लोग केंद्र आकर टीका लगवाएं।"
Apr 11, 202110:17 AM (IST)Posted by Khushbu
‘टीका उत्सव’ कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई है, हमें व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर स्वच्छता पर जोर देना होगा: प्रधानमंत्री मोदी
Apr 11, 202110:16 AM (IST)Posted by Khushbu
प्रधानमंत्री ने समाज के लोगों, परिवारों से कोविड-19 की स्थिति में छोटे निषिद्ध क्षेत्र बनाने में सहयोग की अपील की।
Apr 11, 202110:16 AM (IST)Posted by Khushbu
'टीका उत्सव’ के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक सुझाव दिए और कहा ‘‘ईच वन वैक्सीनेट वन’’ अर्थात जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें।
Apr 11, 20219:36 AM (IST)Posted by Khushbu
भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,66,26,850 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,12,047 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
Apr 11, 20219:35 AM (IST)Posted by Khushbu
मध्य प्रदेश के सभी शहरी इलाकों में वीकेंड लॉकडाउन लागू। मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लागू किया है।
Apr 11, 20218:23 AM (IST)Posted by Khushbu
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,612 है जिसमें 143 सक्रिय मामले, 4,458 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार
Apr 11, 20218:22 AM (IST)Posted by Khushbu
बिहार: मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किए गए तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आए। करजा के ASI ने बताया, "तीनों पॉजिटिव हैं। इनको इलाज के लिए ले जाया जाएगा।"
Apr 11, 20216:52 AM (IST)Posted by Khushbu
पुलिस ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर कथित तौर पर भारी भीड़ दिखाने वाले संपादित वीडियो के प्रसार के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस वीडियो में सैकड़ों लोगों को ट्रेन का इंतजार करते दिखाया गया है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन