Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 18, 2021 22:02 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

  • 9:54 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल में एक अस्पताल से 20 कोविड मरीज़ बिना बताएं चले गए। उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया, "कल कुछ मरीज़ों को डिस्चार्ज किया जा रहा था। इस दौरान 20 मरीज़ अस्पताल से बिना बताएं चले गए। इनके खिलाफ मेडिकल प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज़ किया गया है।"

  • 9:54 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    अरविंद केजरीवाल को थोड़े दिनों के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। विज्ञापन से ऑक्सीजन और दवा नहीं मिलती है। एक दिन आकर वे कहते हैं कि कोरोना के लिए हमारे पास बेड की कमी नहीं है, दूसरे दिन कहते हैं बहुत कमी है। अरविंद केजरीवाल राजनीति से ऊपर उठिए: बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन

  • 9:53 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    पंजाब में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,957 नए मामले सामने आए हैं। 3,141 लोग डिस्चार्ज हुए और 68 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल मामले: 3,00,038
    कुल डिस्चार्ज: 2,57,946
    सक्रिय मामले: 34,190
    कुल मृत्यु: 7,902

  • 9:22 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होने वाली हैं, इसके लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

  • 9:20 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर 569 FIR दर्ज़ की, 323 लोगों को गिरफ़्तार किया और 2,369 चालान काटे।

  • 9:20 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    आज हमने 6,177 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलग-अलग राज्यों को उपलब्ध कराने की योजना बना दी है। 20 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र को 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जाएगी। दिल्ली को 350 मीट्रिक टन और उत्तर प्रदेश को 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल

  • 8:56 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 68,631 नए मामले आए, 503 और मरीजों की मौत से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 60,473 तक पहुंची

  • 8:06 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 10,723 नए मामले सामने आए हैं। 5,925 लोग डिस्चार्ज हुए और 42 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल मामले: 9,91,451
    सक्रिय मामले: 70,391
    कुल डिस्चार्ज: 9,07,947
    कुल मृत्यु: 13,113

  • 8:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 7107 COVID19 मामले, 85मौतें और 3987 रिकवरी रिपोर्ट की गई।
    कुल मामले:  3,23,106
    कुल रिकवरी: 2,47,590
    सक्रिय मामले: 69,243
    कुल मृत्यु : 6273

  • 8:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई में 8,479 नए COVID19 मामले, और 53 मौतें दर्ज़ की गई।
    मृत्यु: 12,347
    सक्रिय मामले: 87,698

  • 8:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 10,514 नए मामले सामने आए हैं।3,084  लोग डिस्चार्ज हुए और 42 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल मामले: 4,14,869
    कुल मृत्यु : 3,151
    कुल डिस्चार्ज: 3,44,331
    सक्रिय मामले: 67387

  • 7:58 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रविवार (18 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए हैं। 20,159 लोग डिस्चार्ज हुए और 161 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 29.74% है। 
    सक्रिय मामले: 74,941
    कुल डिस्चार्ज: 7,66,398
    कुल मृत्यु: 12,121

     

  • 7:57 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में रविवार (18 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,340 नए मामले सामने आए हैं। 3,981 लोग डिस्चार्ज हुए और 110 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल मामले: 4,04,561
    कुल डिस्चार्ज: 3,37,545
    सक्रिय मामले: 61,647
    कुल मृत्यु: 5,377
    कुल 1,02,88,012 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

  • 7:57 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हम यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 800 ऑक्सीजन बेड लगा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 500 ऑक्सीजन बेड लगा रहे हैं और एक स्कूल में 100 अन्य बेड लगा रहे हैं। DRDO के 250 ICU बेड कल तक शूरू हो जाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि कल और परसों तक 1400-2000 बेड शुरू हो जाएंगे: दिल्ली CM

  • 6:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हमारे जितने भी चिकित्साकर्मी हैं उनको एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

  • 6:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे। इस अवधि में राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। सभी सिनेमा हॉल , मॉल, क्लब, जिम, पार्क एवं उद्यान को 15 मई तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा: बिहार के CM

  • 6:48 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,257 मामले सामने आए। 4,565 लोग डिस्चार्ज हुए और 25 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में अब तक संक्रमण से कुल 4,929 लोगों की मृत्यु हुई और अब तक 11,40,486 लोग डिस्चार्ज हुए।

  • 6:48 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,067 नए मामले सामने आए हैं। 4,603 लोग डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।  
    कुल मामले: 11,61,065
    कुल डिस्चार्ज: 10,14,152
    कुल मृत्यु: 13,351
    सक्रिय मामले: 1,33,543

  • 6:48 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आज अभी कुछ देर पहले तक की रिपोर्ट है कि आज ही एक दिन में 8,690 नए मामले सामने आए। विमर्श करने के बाद काफी कुछ निर्णय लिया गया है। कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। खबर आई की RT-PCR रिपोर्ट 3-4 दिन में आ रही है। कहीं-कहीं खबर मिली कि रिपोर्ट एक सप्ताह बाद आई है। इसे जल्दी से प्राप्त किया जाए ताकि समय से इलाज शुरू हो जाए। इसके बारे में बहुत ठोस निर्णय लिया गया है। ऑक्सीजन की आपूर्ति हर हाल में समय पर की जाएगी, इस पर बात हुई है।

  • 6:08 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश: इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के 125 डिब्बे इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। इन डिब्बों में 12,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन है। जिन्हें आगे हवाई जहाजों के जरिए अलग-अलग जगहों पर पहुंचाया जाएगा।

  • 6:07 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हमारे यहां करीब 35 कोविड मरीज भर्ती हैं। पिछले 2-3 घंटे से ऑक्सीजन की कमी हो रही थी। हर जगह कोशिश की लेकिन नहीं मिला। अंत में मैंने 100 नंबर पर डायल किया। दिल्ली पुलिस तुरंत हमारे पास आई और अपने सोर्स से हमें 1 घंटे के अंदर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया: मनसाराम अस्पताल के निदेशक

  • 5:52 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश: भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य मंत्रियों समेत उच्च अधिकारियों के साथ राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के संदर्भ में समीक्षा बैठक की।   

  • 5:51 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    चुनाव आयोग ने TMC नेता सुजाता मंडल पर 24 घंटे  (18 अप्रैल शाम 7 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे) तक प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान उनके अनुसुचित जाति के खिलाफ टिप्पणी को लेकर लगाया गया है।

  • 5:51 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली के बहुत से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। कई अस्पतालों में 3-4 घंटे की ऑक्सीजन सप्लाई है। कई अस्पतालों में 10-12 घंटे में ऑक्सीजन खत्म हो सकती है। यह बहुत गंभीर स्थिति है। हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि दिल्ली को ऑक्सीजन में वरीयता दी जाए: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री

  • 4:52 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में पुलिस और गांव के लोगों के बीच झड़प हो गई। एसपी ग्रामीण ने बताया, "अशोक विहार कॉलोनी में 3 महिलाओं को बच्चे चोरी के शक में बंधक बनाया गया। पुलिस जब पहुंची तो नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया। महिलाओं को वहां से निकाला गया। जांच जारी है।"

  • 4:32 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    आज पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो बाहर से प्रवासी लोग आ रहे हैं उन्हें क्वारंटीन में रखेंगे। उन सभी का टेस्ट कराया जाएगा पॉजिटिव आने पर उनका क्वारंटीन सेंटर में इलाज किया जाएगा: नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना

  • 3:55 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    देश में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी है। आज हमारे देश में कोई दवा नहीं है लेकिन 80 देशों में दवाएं भेजी गईं। आप दवाएं भेज रहे हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है लेकिन पहले अपने राष्ट्र को उपलब्ध कराएं। आप अपना नाम गौरवान्वित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी

  • 3:52 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश: भोपाल में क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन के साथ गिरफ़्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, "एक पीड़ित व्यक्ति ने हमे जानकारी दी कि कुछ लोग रेमडेसिवीर की कालाबाजारी कर रहे हैं। बिना डाक्टर की सलाह के कोई इसे नहीं रख सकता है।"

  • 3:43 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कोविड-19 पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर जोर देते हुए कहा कि पहली वेव की तरह ही वायरस से जीतने के लिए यही रणनीति अपनानी होगी: प्रधानमंत्री कार्यालय 

  • 3:42 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    IPL2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) पहले गेंदबाजी करेगी।

  • 3:42 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दीदी कहती हैं, हम CAA नहीं आने देंगे। अरे दीदी, तुम क्या CAA  रोकोगी। 2 तारीख को आपकी विदाई निश्चित है, उसके बाद CAA आने वाला है। 2 मई को BJP सरकार बना दीजिए हर शरणार्थी को गले लगाकर सम्मान के साथ नागरिकता देने का काम BJP करेगी: पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर में गृह मंत्री अमित शाह

  • 1:57 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

    इंदौर में "बैंड-बाजा-बारात" को अनुमति से प्रशासन का इनकार, सैकड़ों शादियां टलीं

     हिंदू समुदाय में लम्बे अंतराल के बाद वैवाहिक मुहूर्तों का सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते से प्रारंभ होने जा रहा है। लेकिन महामारी के घातक प्रकोप के कारण यहां प्रशासन ने फिलहाल विवाह समारोहों को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। नतीजतन सैकड़ों शादियां टल गई हैं और लोगों की "बैंड-बाजा-बारात" की योजना धरी की धरी रह गई है। जिलाधिकारी मनीष सिंह ने रविवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए हम अभी जिले में शादी समारोहों को अनुमति नहीं दे सकते। हमें आम लोगों की सेहत की चिंता है।"

  • 11:35 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    न्यूयॉर्क से जुड़े डॉक्टर धीरज ने कहा कि कोरोना से बचने का नंबर 1 फॉर्म्यूला है बचाव। बचाव का तरीका है कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना  और डबल मास्किंग का ध्यान रखना क्योंकि अब रेयर स्ट्रेन भारत में बहुत बढ़ चुके हैं। ये स्ट्रेन बहुत तेजी से फैल रहा है। हवा में वायरस तैर सकते हैं। भारत में वैक्सीनेशन का रेट बड़ा इशू है। वैक्सीनेशन आपको मृत्यु और बड़ी बीमारी से बचाएगा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग एक जरूरी चीज है, जिससे कोविड से लड़ा जा सकता है। वायरस क्लस्टर के अंदर फैल रहा है, नया स्ट्रेन पूरे परिवार को बीमार कर रहा है।

  • 11:29 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    अमेरिका से कार्यक्रम में शिरकत कर रहे डॉ. रवि गोडसे ने कहा कि भारत में कतारें इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि हम ऐसे लोगों की टेस्टिंग कर रहे हैं जिनकी कोई जरूरत नहीं है। ये जो टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आसोलेटिंग हम कर रहे हैं ये पागलपंती है। पागलपन की परिभाषा ये है कि हम वही खराब उपाय दो बार दोहराएं और नए नतीजों की अपेक्षा करेंगे। जर्मनी ने कितनी ट्रेसिंग हैं, मास्क है, आइसोलेशन है, फिर भी वहीं तीसरी लहर आई। उन्होंने कहा कि दूसरी बात ये है कि भारत के लोग तो सही तरीके से मास्क पहनते नहीं है तो फिर दिसंबर में कोरोना क्यों चला गया था। उन्होंने कहा कि लोग मास्क नहीं पहन रहे ये सिर्फ कोरोना फैलने की एकमात्र वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि गलती हम लोग ये कर रहे हैं कि जिनमें लक्षण नहीं है उनकी भी टेस्टिंग कर रहे हैं। उनकी टेस्टिंग जरूरी नहीं है।

  • 11:25 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    पूरी भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ हा। कोरोना संक्रमण के कारण भारतवासी परेशान है। कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रही है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे हालातों में इंडिया टीवी ने लोगों के सवालों और उनके मन में उठने वाले संशय को दूर करने के लिए स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमें देश और दुनिया के नामी डॉक्टर शिरकत कर रहे हैं।

    कार्यक्रम में शंघाई से शिरकत कर रहे डॉ. संजीव चौबे ने बताया कि यूरोपीय देशों में भी कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। लैंसेट की नई स्टडी के मुताबिक, ये वायरस हवा में है। कुछ लोगों का मानना है कि ड्रॉपलेट हैं लेकिन अगर ये हवा में है ये बहुत घातक है। ये बड़ी समस्या है। भारत के हालातों पर उन्होंने कहा कि दिसंबर के बाद मामले कम होने पर हम लोग रिलैक्स हो गए लेकिन दोबारा ये फिर से अपना वैरिएंट चेंज करके आ रहा है। लोगों की भीड़ वाले किसी भी कार्यक्रम को बंद करना चाहिए। जो भी आदमी भीड़ में गया है उसका चेकअप किया जाना चाहिए।

  • 11:11 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम

     राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता 59 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान जताया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 दर्ज किया गया।

  • 11:10 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    27 से 30 अप्रैल तक होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित किया गया: शिक्षा मंत्री

  • 10:25 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए पूर्वाह्न 11 बजे एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वाराणसी में कोविड-19 से लड़ाई में मदद कर रहे चिकित्सक, शीर्ष अधिकारी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे।’’ वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के बड़े शहरी केंद्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है।

  • 10:12 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    देश में 18,01,316 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है,12 फरवरी को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,35,926 थी: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय।

  • 10:07 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आने के बाद, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,47,88,109 हुए, संक्रमण से 1,501 ओैर लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,77,150 हुई: सरकार।

  • 9:49 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। वाराणसी में कोरोना वायरस से लड़ रहे शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर इस बैठक में शामिल होंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय

  • 8:55 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    यूपी में लॉकडाउन, मुरादाबाद की तस्वीर

    उत्तर प्रदेश: एक दिन के लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद में लोग जरूरी सामान लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकले।

  • 7:55 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

  • 7:54 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

  • 7:25 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    कोविड-19 के कारण द्वारकाधीश मंदिर एक स्पताह के लिए बंद

    कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर द्वारकाधीश मंदिर को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर के कपाट 25 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि, उन्होंने बताया कि भगवान की पूजा/आरती जारी रहेगी लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं होगी। एक अधिकारी ने बताया कि चैत के महीने में होने वाली छठ पूजा के यमुना नदी पर होने वाले आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है।

  • 7:24 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    DRDO दिल्ली हवाईअड्डे के पास कोविड-19 अस्पताल को फिर खोलेगा

    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली हवाईअड्डे के नजदीक स्थित एक अस्पताल को दोबारा खोलने का फैसला किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा केंद्र की शुरुआत सोमवार को 250 बिस्तरों के साथ की जाएगी और कुछ दिनों में इसकी क्षमता 500 बिस्तरों तक बढ़ाई जाएगी। 

  • 7:23 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    ओडिशा के 10 जिलों में सप्ताहांत बंदी, सभी शहरों में रात का कर्फ्यू

    ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शनिवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से लगते 10 जिलों में सप्ताहांत बंदी लागू कर दी और सभी शहरी इलाकों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा में गत 17 दिनों में कोविड-19 के 22,822 नए मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने जिन जिलों में सप्ताहांत बंदी की घोषणा की है, उनमें सुंदरगढ़, जारसुगुडा, संबलपुर, बारगढ़, नवपाड़ा, कालाहांडी, बोलंगीर, नबरंगपुर, कोरापुट और मल्कानगिरि शामिल हैं।

  • 7:23 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    हरियाणा में कोविड-19 से 32 लोगों की मौत

    हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में शनिवार को एक दिन में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 7,717 नए मामले सामने आए और महामारी से 32 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले साल शुरू हुई महामारी से राज्य में अब तक 3,386 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 3,49,794 लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शनिवार को राज्य स्तरीय निगरानी समिति गठित की। अधिकारियों ने बताया कि 17 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज होंगे जबकि मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक इसके सदस्य होंगे। समिति की पहली बैठक सोमवार को होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement