Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 13, 2021 23:35 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

  • 9:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात: राजकोट में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव हो गया है

    गुजरात: राजकोट में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। राजकोट महानगरपालिका के कमिश्नर अमित अरोरा ने बताया, ''शहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 13 इंच बारिश हुई है। निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या थी। 1400 लोगों को शिफ्ट किया गया है।''

  • 9:48 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है कि हम देश में 75 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा करके देश की आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार

  • 8:29 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, वार्ड स्तरीय और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को संबोधित किया।

  • 8:26 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 347 नए मामले सामने आए और 420 लोग डिस्चार्ज हुए। इस दौरान 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 
    सक्रिय मामले: 4,744
    कुल पॉजिटिव मामले: 7,35,403
    कुल रिकवरी: 7,12,162
    कुल मौतें: 16,028

  • 8:26 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री के ​जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को मध्य प्रदेश में 32 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जाएगी: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

  • 8:14 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के 506 नए मामले सामने आए, 587 लोग ठीक हुए और 10 मौतें दर्ज़ की गईं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,096 है।

  • 8:14 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    भारत ने दुनिया के सामने कोरोना प्रबंधन का एक मॉडल प्रस्तुत किया। मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं कि भारत 75 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हो चुका है, प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश लगभग 9 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हुआ है: योगी आदित्यनाथ 

  • 7:38 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हवाई अड्डे से 5.58 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया

    मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान यात्री से 5.58 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है। सीमाशुल्क विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 116.4 ग्राम सोना रविवार को जब्त किया गया। यात्री दुबई से यहां आया था। उन्होंने कहा कि यात्री ने एक कूकर में छिपाकर सोने की तस्करी का प्रयास किया । उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

  • 7:34 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    पिछले साल हमने अफगानिस्तान को 75,000 मिट्रीक टन गेहूं की मदद दी- एस जयशंकर

    अफगानिस्तान में मानवीय स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पहले भी हमने अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता में सहयोग किया है। इसमें पिछले दशकों में 1 मिलियन मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध कराना है। पिछले साल हमने अफगानिस्तान को 75,000 मिट्रीक टन गेहूं की मदद दी। अफगान लोगों की मदद करने के भारत के प्रयास प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रहे हैं। हमारी मित्रता भारतीय विकास परियोजनाओं में दिखाई पड़ रही है जो आज सभी 34 प्रांतों में हैं। हमने अफगानिस्तान के लोगों की भलाई के लिए 3 बिलियन डालर से अधिक का निवेश किया है। 

  • 7:33 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 14 सितंबर सुबह 6 बजे से 21 सितंबर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

  • 7:33 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75 करोड़ (75,10,41,391) के पार पहुंचा। आज शाम 5:30 बजे तक वैक्सीन की 67 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय 

  • 7:32 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    आईपीसी की धारा 304 में मामला दर्ज़ किया गया है। पहले दो बच्चों के शव मिले थे, इनके अलावा मलबे में कोई और आदमी या शव नहीं मिला: सब्ज़ी मंडी इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरने पर एंटो अल्फोंस, डीसीपी नॉर्थ, दिल्ली पुलिस

  • 5:46 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75 करोड़ के पार पहुंचने पर देश को बधाई दी। 

  • 5:46 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    75 करोड़ वैक्सीन लगना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री, जनता, कोविड वॉरियर्स और राज्य सरकारों का आभार प्रकट करता हूं। दुनिया के देशों के मुकाबले भारत टीकाकरण की मुहिम में बहुत आगे निकला है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 

  • 5:38 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    टेलिकॉम कनेक्टिविटी के लिए सर्वे किया जाएगा और साइंटिफिक प्लान कराया जाएगा ताकि ज्यादा गांवों को टेलिकॉम टावर की सुविधा मिले। ये कार्यक्रम 1-1.5 वर्ष का रहेगा। इसपर साइंटिफिक तरीके से काम किया जाएगा। विभागों के सामने जितने विषय आए हैं उसके लिए फॉलोअप किया जाएगा:रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

  • 5:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    संसद टीवी 15 सितंबर को लॉन्च होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हिस्सा लेंगे।

  • 5:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज शपथ ग्रहण की। मुझे पूरी आशा है कि उनका नेतृत्व सफल होगा और अगले चुनाव में भाजपा की सरकार पहले से अधिक वोट लेकर बनेगी। भूपेंद्र पटेल भाजपा के ज़मीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं: गांधीनगर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

  • 5:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई बलात्कार और हत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार ने पीड़िता के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की।

  • 4:58 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    जम्मू-कश्मीर के रियासी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरपंचों, पंचों, डीडीसी सदस्यों, बीडीसी चेयरमैन से मिला। इस क्षेत्र की कई समस्याएं सामने रखी गईं। सबसे महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी का विषय है। रेलवे के कारण पानी की सप्लाई, जल संसाधन हटता जा रहा है। विशेषज्ञों की एक टीम भेजी जाएगी।

  • 4:57 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    1947 से 2016 तक प्रदेश में केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल पाए थे। हम आज प्रदेश में लगभग हर जनपद में एक नया मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं जिनमें से 69 जनपद अब तक मेडिकल कॉलेज से आच्छादित हो चुके हैं। 16 जनपद बचे हैं, उनके लिए भी हम एक नई नीति लेकर आए हैं: लखनऊ में योगी आदित्यनाथ, UP CM

  • 4:17 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    जानिए साकीनारा रेप मामले पर मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने क्या कहा

    साकीनारा रेप मामले पर मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने कहा कि इस पर हमने एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट लगाया है। हमने आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी 21 तारीख तक पुलिस कस्टडी भी मिल गई है। उसने अपना गुनाह कबूल किया है। जो हथियार इस्तेमाल किया गया था वह भी बरामद कर लिया गया है। एक महीने में चार्जशीट चली जाएगी। अगले 15-20 दिन में हमारी जांच हो जाएगी। जो सैंपल्स लैब में जाएंगे उसमें थोड़ा समय लग सकता है। पीड़ित महिला के परिवार के लिए शासकीय योजनाओं और CM राहत फंड मिलाकर कुल 20 लाख का मुआवजा प्रोसेस किया जाएगा और अलग-अलग स्टेज में दिया जाएगा।

  • 4:16 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में अपना कार्यभार संभाला।

  • 4:15 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17 नए मामले आए, 30 रिकवरी हुईं। इस दौरान कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई। 
    सक्रिय मामले: 377
    कुल मामले: 14,38,250
    कुल रिकवरी: 14,12,790
    कुल मौतें: 25,083

  • 2:46 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

    भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

  • 2:46 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

    राजस्थान के बारां में तीन नाबालिग भाई-बहन नदी में डूबे

     राजस्थान के बारां जिले के एक गांव के पास परवन नदी में डूबे तीन नाबालिग भाई-बहनों के शव सोमवार सुबह बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। डीएसपी अंता जिनेंद्र जैन ने कहा कि बारां सदर थाना क्षेत्र के बैंगनी गांव के कौशल नाथ (14), कशिश (10) और सोनाक्षी (5) रविवार को अपने पिता भरतराज नाथ के साथ आसन गांव में नदी के किनारे स्नान करने गए थे, जब वे तेज धारा में बह गए।

  • 2:46 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

    नोएडा : बिजली का करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत

    गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा सेक्टर- 49 पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौला गांव में एक व्यक्ति के घर में प्लास्टर का काम कर रहे राजमिस्त्री की सोमवार को कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले राहुल के घर में प्लास्टर का काम चल रहा था। राजमिस्त्री का काम कर रहे अरविंद को प्लास्टर करते समय बिजली का करंट लग गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। 

  • 2:32 PM (IST)Posted by Khushbu

    भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे।

  • 2:20 PM (IST)Posted by Khushbu

    थोड़ी देर में सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, शपथ ग्रहण में गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद

  • 1:22 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ जिला मुख्‍यालय से 30 किलोमीटर दूर लोधा में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्‍य विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारा (डिफेंस कॉरिडोर) के अलीगढ़ क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनता को संबोधित भी करेंगे।’’ 

  • 12:45 PM (IST)Posted by Yashveer Singh

    गुजरात पहुंचे अमित शाह

    गृहमंत्री अमित शाह का भूपेंद्र पटेल ने किया स्वागत

    अमित शाह के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी अहमदाबाद पहुंचे

  • 11:44 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं।

  • 11:40 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    मायावती की पार्टी के लोगों से बाढ़ पीडितों को बेसहारा नहीं छोड़ने की अपील

    उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बाढ़ के कारण हुई तबाही पर दुख जताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को आरोप लगाया कि बाढ़ पीड़ितों की सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई है। उन्होंने पार्टी के लोगों से अपील की कि वे बाढ़ पीडितों की मदद करें। मायावती ने ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ के कारण इस वर्ष फिर व्यापक तबाही व बर्बादी से लाखों परिवारों का जीवन अति-बेहाल हो गया है। अपेक्षित सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई होने से बेघर हुए लोगों का जीवन अति कष्टदायी बना हुआ है, जो बेहद दुःखद। सरकार तुरंत उचित कदम उठाए।'' 

  • 11:31 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    सच्चाई यही है कि पहले हमारे पीड़ितों और वंचितों को राशन नहीं मिलता था। अब केंद्र और राज्य सरकार सभी गरीबों को मुफ़्त राशन उपलब्ध करा रही है। सबको पता है कि खाद्य रसद विभाग में कितने घोटाले होते थे जिसकी CBI जांच कर रही है: उत्तर प्रदेश सरकार में क़ानून मंत्री बृजेश पाठक

  • 11:17 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    भारतीय सेना ने बारामूला में महिला साइकिल रैली का आयोजन किया

  • 11:02 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    कल देर रात आसनसोल के कोलियरी इलाके में भू-धंसने से 10-12 घरों को नुकसान हुआ।

    पश्चिम बंगाल: कल देर रात आसनसोल के कोलियरी इलाके में भू-धंसने से 10-12 घरों को नुकसान हुआ। एक स्थानीय ने बताया, “रात को भूकंप जैसा लगा जिसके बाद इलाका धंसने लगा जिसकी वजह से 10-15 घरों को नुकसान पहुंचा। प्रशासन की तरफ से कुछ लोग सिर्फ जायज़ा लेकर गए हैं।”

  • 10:30 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

     देश में कोविड-19 के 3,74,269 मरीजों का उपचार चल रहा है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय।

  • 10:30 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    देश में कोविड-19 के एक दिन में 27,254 नए मामले सामने आए और 219 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,64,175 और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,42,874 हो गई: सरकार।

  • 10:29 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खामी की वजह से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद लौटा

    एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह के लिए सोमवार सुबह उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खामी के चलते हवाईअड्डे पर लौटा। विमान में 170 यात्री सवार थे। एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विमान में चालक दल के छह सदस्य भी थे और यह तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतरा। उन्होंने बताया कि शारजाह जाने के लिए यात्रियों के लिए दूसरी उड़ान की व्यवस्था की गई। यात्रियों में छह शिशु भी शामिल थे। हवाई अड्डा के एक अधिकारी के मुताबिक घटना सुबह सात बजे हुई। एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों ने उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद तकनीकी खामी पाई और तुरंत तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला लिया। 

  • 10:21 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    भैंस पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचा उम्मीदवार

    बिहार: कटिहार ज़िले के रामपुर पंचायत के प्रत्याशी आज़ाद आलम भैंस पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने के लिए हसनगंज प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया, “हम पेट्रोल-डीज़ल नहीं खरीद सकते इसलिए हम भैंस पर सवार होकर नामांकान भरने आए हैं।” (11/09/2021)

  • 9:48 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    नए मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने पर मैं बिल्कुल नाराज़ नहीं हूं। मैं 18 साल से जन संघ से लेकर आज तक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और रहूंगा..कोई जगह मिले या नहीं, बो बड़ी बात नहीं है लोगों का प्रेम और सम्मान मिले वही बड़ी बात है: गुजरात के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता नितिन पटेल

  • 9:41 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने पारिवारिक मित्र हैं। मैंने उसे बधाई दी। उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी। जरूरत पड़ने पर उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी मांगा है: नितिन पटेल

  • 9:27 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    गुजरात के अगले सीएम भूपेंद्र पटेल से मिले नितिन पटेल

  • 8:47 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    कुश्ती प्रतियोगिता: गोरखपुर की शिवांगी ने इलाहाबाद की संगीता को पराजित कर जीता खिताब

    पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड स्थित माधोपुर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन।
    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की शिवांगी ने इलाहाबाद की संगीता को पराजित कर जीता खिताब।

  • 8:42 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    भूपेंद्र पटेल आज दोपहर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

    अहमदाबाद: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल के घर पर उनके पड़ोसी आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

  • 8:34 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    कर्नाटक: सड़क हादसे में 8 की मौत

    जीप और लॉरी की टक्कर में 8 की मौत

  • 7:54 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    भूपेंद्र पटेल आज लेंगे सीएम पद की शपथ

    गुजरात: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल के घर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई। भूपेंद्र पटेल आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

  • 7:46 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    प्रियंका के नेतृत्व में यूपी चुनाव लड़ेगी कांग्रेस?

    कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

  • 7:45 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    IMD ने बारिश को लेकर जारी किया अपडेट

    अगले 2 घंटों में हरियाणा के कुरुक्षेत्र, गोहाना, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, उत्तर प्रदेश के टांडा, हस्तिनापुर, दौराला और इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)

  • 7:45 AM (IST)Posted by Yashveer Singh

    फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर सरकारी स्कूल बतौर शिक्षक काम करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

    मथुरा में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। देहात पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान मथुरा निवासी लोकेश कुमार और मुरारी तथा अलीगढ़ के विपीन सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों करीब तीन साल से फरार थे लेकिन गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें बाजना तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement