Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: स्वामी रामदेव के साथ योगाभ्यास और आयुर्वेद के नुस्खे

LIVE: स्वामी रामदेव के साथ योगाभ्यास और आयुर्वेद के नुस्खे

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 12, 2021 7:32 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

 

Latest India News

  • 10:39 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली राज्य स्तरीय विश्व कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, "शंघाई में स्किल ओलंपियाड होने वाला है। उसमें युवा ना केवल दिल्ली बल्कि देशभर का नाम रोशन करेंगे।"

  • 10:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    अच्छी सकारात्मक बात हुई लेकिन हम उसे अभी फाइनल नहीं कह सकते। कुछ बिंदुओं पर पेंच फंसा हुआ है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से बात करके कल सुबह 9 बजे फिर बैठक है: प्रशासन के साथ हुई बैठक पर करनाल में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी

  • 10:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: शामली में दो पक्षों के बीच आपसी झड़प में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया, "मृत व्यक्ति का आरोपियों के साथ पूर्व के एक मामले पर झगड़ा चल रहा था। मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। बाकियों की भी ज़ल्द गिरफ़्तारी की जाएगी।"

  • 9:50 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात: टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर पदक विजेता भाविना पटेल के अहमदाबाद पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया।

  • 9:50 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    जनपद गाज़ियाबाद में थाना लोनी पुलिस द्वारा OLX पर वाहन बेचने और खरीदने के बहाने बुलाकर धोखाधड़ी करने पर 5 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया। जिनके पास से 2,80,000 रुपए नगद, 2 कार, चेक बुक, क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद किए गए: राजेश मोदक, आईजी लॉ एंड ऑर्डर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

  • 8:42 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में शिमला और मंडी में भारी बारिश हुई। निचले और मध्यम क्षेत्र के ज़िलों में हमने अलर्ट दिया है, बारिश का ये सिलसिला 48 घंटे तक चलेगा। कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड आने की संभावना है: सुरेंद्र पॉल, निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, हिमाचल प्रदेश

  • 8:31 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    ओडिशा: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को भुवनेश्वर में 6 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया।

  • 8:30 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    एक निचली अदालत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को जमानत दी: नंद कुमार बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर

  • 8:30 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73 करोड़(72,97,50,724)  के पास पहुंचा। देश में आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 56 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 

  • 7:35 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4,154 नए मामले आए, 4,524 रिकवरी हुईं और 44 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 
    सक्रिय मामले: 49,812
    कुल रिकवरी: 62,99,760
    मौतें: 1,38,061

  • 7:22 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा यमुना बैंक पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूजा की।

  • 7:11 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश (प्रयागराज) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखेंगे । राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति इस दौरान उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखेंगे।’’

  • 6:57 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    केरल में कोरोना वायरस के 25010 नए मामले, 177 लोगों की गई जान

    केरल में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, शुक्रवार को भी केरल में कोरोना वायरस के 25010 नए मामले सामने आए हैं और 177 लोगों की जान चली गई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की दर 16.53 प्रतिशत दर्ज की गई है और एक्टिव मामलों का आंकड़ा 2.37 लाख के ऊपर पहुंच चुका है। देशभर में कोरोना वायरस के जितने एक्टिव मामले हैं उसमें से लगभग 61 प्रतिशत केस अकेले केरल के ही हैं। 

  • 6:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन के साथ मेरी द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के साथ क्षेत्री मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। हम दोनों भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की सभी संभावनाओं को साकार करने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए उत्सुक हैं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • 6:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    ऑस्ट्रेलिया इंडो-पैसिफिक रणनीति के लिए भारत का नेतृत्व ज़रूरी है। हम दोनों ही एक स्थिर,सुरक्षित और रणनीतिक पड़ोस चाहते हैं: दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन

  • 6:48 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    मैं पिछले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ खड़ी रही, जब टीएमसी ममता बनर्जी की नाक के नीचे बर्बरता कर रही थी। उनकी लोगों के साथ खड़े होने की ज़िम्मेदारी थी लेकिन वो उनके साथ खड़ी नहीं हुईं: भवानीपुर उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल

  • 6:48 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया और नाव दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और यह जानकर खुशी हुई कि वे ठीक हो रहे हैं। मेरी प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वस्थ हो जाए: असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल

  • 6:47 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    राज्य में आज कोरोना वायरस के 25,010 नए मामले सामने आए और 177 मौतें हुईं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,37,643 है। पॉजिटिविटी रेट 16.53% है: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 

  • 6:47 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    अगले 2 घंटों में दिल्ली के तुगलकाबाद, प्रीत विहार, अक्षरधाम, एनसीआर के फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गाज़ियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, सिकंदराबाद, गुलाटी, राया, हरियाणा के रोहतक,पलवल,सोहाना, राजस्थान के भिवानी में हल्की से मध्यम बारिश होगी: IMD

  • 5:24 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    ऑस्ट्रेलिया इंडो-पैसिफिक रणनीति के लिए भारत का नेतृत्व ज़रूरी है: ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन

    ऑस्ट्रेलिया इंडो-पैसिफिक रणनीति के लिए भारत का नेतृत्व ज़रूरी है। हम दोनों ही एक स्थिर,सुरक्षित और रणनीतिक पड़ोस चाहते हैं: दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन

  • 3:51 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    पंजशीर में तालिबान ने अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई को गोली मारी

    पंजशीर में तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई को गोली मारे जाने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानियों ने पंजशीर में सालेह के भाई को गोली मार दी है। वहीं अमरुल्लाह सालेह का कुछ अता-पता नहीं है। 

  • 3:49 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    अगस्त के दौरान मानसून की बरसात में भारी कमी, टूटा 19 साल का रिकॉर्ड

    भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस साल अगस्त के दौरान सामान्य के मुकाबले 24 प्रतिशत कम बरसात देखने को मिली है और 2002 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब अगस्त महीने में बरसात की इतनी ज्यादा कमी देखने को मिली हो।  

  • 3:46 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    वैक्सीन नहीं ली होगी तो जबरन छुट्टी पर भेज दिए जाएंगे सरकारी कर्मचारी: पंजाब सरकार

    पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने कहा है कि उसके सरकारी कर्मचारियों ने अगर वैक्सीन की कम से कम एक डोज नहीं लगवाई होगी तो 15 सितंबर से उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। 

  • 3:33 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    श्रद्धालुओं के लिए मनाही के बावजूद लाल बाग में गणपति दर्शन के लिए आ रहे हैं लोग

    मुंबई में सबसे अधिक मान्यता रखने वाले गणपति लाल बाग के राजा का दरबार श्रद्धालुओं के लिए बंद है और सिर्फ ऑनलाइन दर्शन का आदेश है। लेकिन इसकेबावजूद भक्त लाल बाग पहुंच रहें है और सड़क पर ही दरवाजे के सामने मत्था टेक रहें है, प्रसाद चढ़ा रहें है और जा रहें है।

  • 3:31 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर पीएम मोदी का आभार जताया

    प्रसन्नता का विषय है कि रबी की बुआई से पहले ही 6 फसलों के नए समर्थन मूल्य की घोषणा की है। एमएसपी घोषित करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि लागत के मुकाबले समर्थन मूल्य कम से कम 50 रुपए अधिक होना चाहिए। नए समर्थन मूल्य में तो कुछ फसलों का समर्थन मूल्य लागत से 100 प्रतिशत तक अधिक हो गया है। 

  • 3:28 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    मुख्तार अंसारी का टिकट कटने पर BJP ने मायावती पर चुटकी

    भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि माफिया मुख्तार का टिकट काटने के पीछे वजह अपराधी या माफिया होना नही लगता। उन्होंने कहा कि 
    शायद कोई मुख्तार अंसारी से ज्यादा बड़ी थैली लेकर आया होगा, इसलिए मुख्तार का टिकट काटा गया है।

  • 3:27 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    जयपुर में पकड़ा गया ISI का जासूस

    राजस्थान इंटेलिजेंस ने जयपुर से एक व्यक्ति भरत गोदारा को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर आरोप है कि वह पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था। आरोप है कि आईएसआई ने उसे हनी ट्रैप के जरिए अपने जाल में फंसाया था। 

  • 3:24 PM (IST)Posted by Manoj Kumar

    संबित पात्रा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

    भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पहले GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया था और आज वो GST की तुलना मां लक्ष्मी के साथ कर रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 

  • 11:26 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,973 नए मामले आए

  • 11:25 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री  गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती को आज पूरा प्रदेश और देश उत्साह और उमंग के साथ आयोजित करने के साथ उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • 11:24 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    हरियाणा के करनाल में मोबाइल-इंटरनेट सेवा शुरू, किसानों के प्रदर्शन के चलती रोकी गई थी सर्विस

  • 9:43 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    कोलकाता- ममता बनर्जी आज भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगी

  • 9:42 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    बिहार में बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण में एक पुलिस महानिदेशक और पांच अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के 2018, 2019 बैच के 16 अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement