Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 22, 2021 22:37 IST
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी...
Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

 

Latest India News

  • 10:19 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    गणेश गोदियाल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त, प्रीतम सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए। केसी वेणुगोपाल ने दी जानकरी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत राम, भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहड और रंजीत रावत को पार्टी की उत्तराखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष एवं आर्येंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया, समन्वय समिति और घोषणापत्र समिति सहित कई समितियां भी गठित कीं।

  • 9:50 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल और शिक्षण संस्थाएं गहलोत कैबिनेट में लिया गया निर्णय

  • 9:41 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की जिसमें भारी वर्षा और बाढ़ के मद्देनजर महाराष्ट्र के प्रभावित हिस्सों में स्थिति पर चर्चा की। केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। सभी की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी 

  • 7:57 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    जनपद आगरा के थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत 13-14 जुलाई की रात डॉक्टर उमाकांत गुप्ता का अपहरण हुआ था। मामले में 15 जुलाई को 2 अपहरणकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया। इनसे पूछताछ में 8 अन्य अभियुक्तों का नाम सामने आया: प्रशांत कुमार, ADG (कानून व्यवस्था), उत्तर प्रदेश

  • 7:57 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    TMC के सांसदों ने आज जिस तरह केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बर्ताव किया,वह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ और निंदनीय है। संसद की मर्यादा के खिलाफ काम करने का TMC का पुराना इतिहास है। शोर मचाना, कागज फाड़ना उनकी संस्कृति है।BJP इसका विरोध करती है:बीजेपी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

  • 7:54 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    बारिश का समय है और बारिश का पानी ज़्यादातर बह जाता है। हमने इसके लिए वर्षा जल संचयन की व्यवस्था बनाई है जिसको हमने लागू किया है लेकिन कोई भी कार्यक्रम व अभियान तब तक सफल नहीं होता जब तक कि वह जन आंदोलन का हिस्सा न बने: भूजल सप्ताह के समापन समारोह में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ,लखनऊ

  • 7:54 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    आज कैबिनेट द्वारा लिया गया फैसला लद्दाख का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगा और वहां के गतिशील युवाओं को कई अवसर प्रदान करेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

  • 5:09 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    पेगासस मुद्दे पर ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ‘सुपर इमरजेंसी’ की स्थिति लागू कर दी है; सभी निष्पक्ष संस्थानों का राजनीतिकरण किया गया।

  • 4:39 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    पेगासस जासूसी मामला वाटरगेट कांड से भी भयानक है : ममता बनर्जी। 

  • 4:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    अभी तक मुझे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है। जब निर्देश आएंगे तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा और पार्टी के लिए काम करूंगा: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा

  • 4:36 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र के 12 भाजपा विधायकों ने उच्चतम न्यायालय का रुख कर पीठासीन अधिकारी के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए विधानसभा से एक साल के निलंबन को चुनौती दी।

  • 4:18 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर NHRC की रिपोर्ट पर कलकत्ता हाईकोर्ट की 5 जजों की बेंच 28 जुलाई को सुनवाई करेगी।

  • 4:14 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    लोकसभा को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित किया गया।

  • 3:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद शांतनु सेन द्वारा पेपर छीनने पर राज्यसभा सांसद और RJD नेता मनोज झा ने कहा कि मिनिस्टर के हाथ से कागज़ छीना गया था, फाड़ा नहीं गया, जिसके बाद एक वरिष्ठ मंत्री का जो व्यवहार था वो आज तक संसद में नहीं हुआ। सब स्तब्ध थे जिस तरह के शब्द मंत्रीजी ने कहे। 

  • 3:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    6322 करोड़ रुपये की पीएलआई स्कीम स्पेशियलिटी स्टील के लिए आज मंजूरी दी गई है। इससे उत्पादन बढ़ेगा, आयात कम होगा। कुल मिलाकर 39625 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा। लगभग 5.25 रोज़गार के अवसर पैदा होंगे:  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

  • 3:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    देश की सरकार किसान विरोधी सरकार है। किसानों को प्रदर्शन करते 8 महीने हो गए हैं लेकिन सरकार के पास समय नहीं है। संसद के सदस्यों को हमने कहा कि आप इस मुद्दे पर दबाव डाले ताकि सरकार बात करें: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन पर हन्नान मोल्लाह, अखिल भारतीय किसान सभा महासचिव

  • 3:58 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हमने देशभर में 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 119 टीम तैनात की हैं। हर साल मानसून में बाढ़ भी आती है, हम राज्यों के साथ बटालियन स्तर की बैठक करते हैं... अभी 12 बटालियन पूरी तरह कार्यरत हैं, 4 नई बटालियन के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है: NDRF के IG अमरेंद्र सेंगर

  • 3:58 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    गुरुग्राम: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "यहां पर स्टाफ के रेशनलाइजेशन की जरूरत है। मैंने देखा कि स्टाफ के पास पूरे दिन काम नहीं रहता है इसलिए मैंने रेशनलाइजेशन करने को कहा है। मैंने दो STO को सस्पेंड किया है।"

  • 3:32 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    हमें अंदेशा है कि सरकार ने जिन लोगों की कथित जासूसी करायी है, उनमें किसान नेता भी हैं : शिव कुमार कक्का।

  • 3:31 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र: वैक्सीन की कमी को लेकर नागपुर में कुछ वैक्सीनेशन सेंटरों पर दो दिनों से वैक्सीन ड्राइव रूका हुआ है। एक वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद व्यक्ति ने बताया, "आज मुझे वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगनी थी लेकिन पिछले दो बार से मुझे वैक्सीन नहीं मिल रही है।"

  • 3:31 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    यह 13 अगस्त तक लगातार चलेगा। प्रतिदिन 200 किसान सिंघु बॉर्डर से आएंगे और किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी। आज 3 कानूनों के पहले कानून APMC पर चर्चा हुई। इसके बाद हम कानून को संसद में खारिज करेंगे और संसद से अपील करेंगे कि 'किसान संसद' की बात मानकर कानून खारिज करे: हन्नान मोल्लाह

  • 3:31 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    किसानों की बात संसद नहीं सुन रही है इसलिए सभी सांसदों को हमने चिट्ठी दिया है कि हमारे वोट से जीते हैं तो ऐसा करें कि हम वोट देते समय याद रखें। ईमानदार हैं तो हमारा सवाल उठाएं। आज हम यहां आए: 'किसान संसद' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह

  • 3:30 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    खासकर कोंकण में बड़े पैमाने पर बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति है, बहुत नुकसान हो रहा है। पिछले एक साल में कोंकण पर तीसरा आघात है। पिछले 2 बार भी कोंकण को ठीक से मदद नहीं मिल पाई है। जो तुरंत करने की चीजें हैं वो सरकार तुरंत करे : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

  • 3:30 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 750 करोड़ की लागत से सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। ये यूनिवर्सिटी वहां अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक मॉडल का कार्य करेगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

  • 3:30 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla

    इंटीग्रेटेड बहुउद्देशीय कॉर्पोरेशन की स्थापना का निर्णय लिया गया है। ये कॉर्पोरेशन लद्दाख में पर्यटन, उद्योग, परिवहन सुविधाओं के विकास और स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प की मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में करेगा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

  • 2:05 PM (IST)Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित

  • 1:07 PM (IST)Posted by Niraj Kumar

    पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर NHRC की रिपोर्ट पर कलकत्ता हाईकोर्ट की 5 जजों की बेंच 28 जुलाई को सुनवाई करेगी।

  • 11:15 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

  • 10:43 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना दुर्भाग्यपूर्ण: मायावती

  • 10:39 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    देश में कोरोना के 41,383 नए मामले

  • 10:29 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

  • 9:41 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    जंतर-मंतर जाने के लिए सिंघु बॉर्डर पर जमा हुए किसान

  • 7:58 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    जंतर-मंतर पर किसान प्रदर्शन के चलते सुरक्षा बढ़ाई गई

  • 7:57 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    नए कृषि कानूनों के विरोध में आज से किसान जंतर-मंतर पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत भी दी है। किसानों का प्रदर्शन आज से शुरू होकर मॉनसून सत्र खत्म होने तक यानी 9 अगस्त तक चलेगा। 

  • 7:19 AM (IST)Posted by Niraj Kumar

    ऑक्सीजन की कमी से किसी कोरोना मरीज की मौत न होने के केंद्र सरकार के बयान को लेकर सीपीआई के सांसद बिनोय विस्वम ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement