LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 12,064 नए कोविड मामले, 13,085 डिस्चार्ज और 119 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 6,58,036
कुल रिकवरी: 5,03,497
सक्रिय मामले: 1,46,385
मृत्यु: 8,154
May 07, 20219:53 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 19,216 #COVID19 मामले, 17,780 रिकवरी और 112 मौतें दर्ज़ की गईं; राज्य में कुल मामले 9,54,282 हो गए, जिसमे 1,24,098 सक्रिय मामले हैं।
May 07, 20219:52 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 54,022 नए #COVID19 मामले, 37,386 रिकवरी और 898 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 49,96,758
कुल रिकवरी: 42,65,326
मृत्यु: 74,413
सक्रिय मामले: 6,54,788
May 07, 20219:52 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
WHO ने चीन की Sinopham वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी
चीन की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। WHO ने Sinopham की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी।
May 07, 20219:52 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 28,076 नए #COVID19 मामले, 33,117 डिस्चार्ज और 372 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 14,53,679
सक्रिय मामले: 2,54,118
May 07, 20219:52 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
पंजाब में पिछले 24 घंटों में 8367 नए #COVID19 मामले, 4976 डिस्चार्ज और 165 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले 4,24,647
कुल रिकवरी 3,44,779
मृत्यु 10,144
सक्रिय मामले 69,724
May 07, 20219:51 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
भारत में #COVID19 संक्रमण में बढ़ोतरी बेहद दुखदायक है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस
May 07, 20219:51 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
पहले ही हम भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, N95 मास्क और COVID रोगियों के इलाज के लिए रेमेडेसिविर इंजेक्शन भेज चुके हैं। हम और अधिक सहायता भेजने के लिए तैयार है: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस
May 07, 20219:51 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
भारत और अन्य देशों को अपने लोगों को और अधिक तेजी से टीकाकरण करने में मदद करने के लिए हमने #COVID19 वैक्सीन पर पेटेंट को निलंबित करने के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में दुनिया में सबसे अधिक कोविड मामले हैं: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस
May 07, 20219:50 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 13,867 नए #COVID19 मामले, 13,584 रिकवरी और 162 मौतें दर्ज़ की गईं।
सक्रिय मामले: 1,15,963
कुल मामले: 5,87,682
कुल रिकवरी: 4,66,420
मृत्यु: 5,299
May 07, 20218:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस संक्रमण और मौत के मामलों में भारी वृद्धि के मद्देनजर राज्य में 10 से 24 मई के बीच पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की।
May 07, 20218:04 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
राज्य में #COVID19 मामले बढ़ रहे हैं, कोरोना कर्फ्यू सफल नहीं रहा इसलिए 10 मई को सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे। भोजनालय और सब्जी की दुकानें सुबह 6-10 बजे तक खोली जा सकती हैं: कर्नाटक CM
May 07, 20218:04 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 11,708 नए #COVID19 मामले, 4815 रिकवरी और 84 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 6,49,114
मृत्यु: 6,244
सक्रिय मामले: 95,423
कुल रिकवरी: 5,47,447
May 07, 20218:03 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 17,188 नए #COVID19 मामले, 12,749 रिकवरी और 73 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 12,45,374
कुल रिकवरी: 10,50,160
मृत्यु: 8,519
सक्रिय मामले: 1,86,695
May 07, 20218:03 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मध्य प्रदेश: धार जिले में एक दूल्हा और गाड़ी चालक कोविड पॉजिटिव पाया गया। देवेंद्र पाटीदार ASP धार ने बताया, "आज 2 गाड़ियों को रोककर सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। ड्राइवर और दूल्हा कोविड पॉजिटिव पाया गया। आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है
May 07, 20216:40 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
व्हट्सएप ने निजता नीति के मामले में 15 मई की समयसीमा को समाप्त किया। कंपनी ने कहा उपयोगकर्ताओं द्वारा शर्ते स्वीकार नहीं किये जाने की स्थिति में कोई अकाउंट हटाया नहीं जायेगा। कंपनी ने कहा जो उपयोगकर्ता उसकी निजता नीति की शर्तें स्वीकार नहीं करते हैं उन्हें वह अगले कई सप्ताह तक इस संबंध में याद दिलाती रहेगी।
May 07, 20216:04 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
गोवा में कोविड-19 महामारी को काबू में करने के लिए रविवार से 15 दिन का कर्फ्यू: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत।
May 07, 20216:00 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,746 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,079 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 68,373
सक्रिय मामले: 13,078
May 07, 20215:34 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 260 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर 18 टैंकर रास्ते में हैं, जो महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली पहुंचने हैं। अब तक रेलवे द्वारा महाराष्ट्र में 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में 729 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 249 मीट्रिक टन, हरियाणा में 305 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 123 मीट्रिक टन और दिल्ली में 1334 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट की गई है।
May 07, 20215:34 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हमें कोविड की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना है। कहा जा रहा है कि तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा होगा। हम अपने बच्चों को अभी से सुरक्षित करने के प्रयास शुरू करें। इसके लिए एक कमेटी को बनाना सुनिश्चित कर दे: कोविड संक्रमण पर मीटिंग के दौरान मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान
May 07, 20214:50 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कल लोधी कॉलोनी थाने में FIR दर्ज़ हुई। जिसमें 4 लोग गिरफ़्तार हुए। पुलिस ने 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब़्त किए। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दिल्ली के खान मार्केट के रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे हुए हैं। कल हमने रेड की और 9 कंसंट्रेटर बरामद किए: DCP साउथ, दिल्ली (1/2)
May 07, 20214:48 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 10 मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 82 प्लास्टिक पाइप, 3486 डिजिटल थर्मामीटर, 263 डिजिटल गन थर्मामीटर, 684 ऑक्सीमीटर और 10 नेबुलाइज़र ज़ब्त किए गए। आरोपियों ने कबूला है कि वे जीवन रक्षक उपकरण ऊंची कीमतों पर बेच रहे थे: दिल्ली पुलिस
May 07, 20214:44 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दूसरे लहर के दृष्टिगत मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश का आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कर दिया गया है: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ धन सिंह रावत, उत्तराखंड
May 07, 20214:43 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 7 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामलों की संख्या है: आरती आहूजा, स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव
May 07, 20214:43 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
जिन राज्यों में कोविड मामले बढ़ रहे हैं, वे राज्य हैं कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, उड़ीसा और उत्तराखंड: आरती आहूजा, स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव
May 07, 20214:42 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
देश के 24 राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से अधिक है जबकि नौ राज्यों में यह दर पांच से 15 प्रतिशत के बीच है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
May 07, 20214:42 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
12 राज्यों में कोविड-19 के एक लाख से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं; सात राज्यों में 50 हजार से एक लाख मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
May 07, 20214:41 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कोविड-19: महाराष्ट्र के लातूर में शनिवार से छह दिनों का लॉकडाउन
महाराष्ट्र के लातूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार आठ मई से छह दिन का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लॉकडाउन शनिवार सुबह सात बजे से शुरू होगा। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लातूर जिला प्रशासन ने कड़ा लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। यह 13 मई तक लागू रहेगा।’’ लातूर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1195 नए मामले सामने आए थे जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 78,090 हो गयी। इस महामारी के कारण लातूर में अब तक 1467 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 65,015 लोग इस जानलेवा वायरस से उबर चुके हैं। लातूर में इस समय कोरोना वायरस के 11,608 मरीज उपचाराधीन हैं।
May 07, 20211:12 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल की उम्र के 11,80,798 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
May 07, 20211:10 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
तमिलनाडु-स्टालिन ने कार्यभार संभालते ही किया राहत का ऐलान
May 07, 20218:19 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू
May 07, 20218:18 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
असम में मोरीगांव में आज सुबह 6:13 बजे रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी
May 07, 20217:05 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोविड के मामलों में तेजी आई है। प्रदेश सरकार ने 7-16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का उचित निर्णय किया है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है, एहतियात बरतें और नियमों का पालन करें। वैक्सीन जरूर लगवाएं: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
May 07, 20217:03 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए जरूरी संस्थानिक पृथक-वास में रहना होगा : डीडीएमए
May 07, 20217:01 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कोरोना वैक्सीन की 16.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है
देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को देश के 12 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के 2,62,932 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई। इस आयु वर्ग के 11,64,076 लोगों को अब तक टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन