LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...
Image Source : INDIA TV
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
फ्रांस सेना ने पत्रकारों की हत्या के संदिग्ध जिहादी को मार गिराया
पेरिस: माली में फ्रांस सेना के हमले में अलकायदा से जुड़ा एक जिहादी मारा गया, जिसने कथित रूप से 2013 में फ्रांस के दो पत्रकारों के अपहरण और हत्या की योजना में मदद की थी। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पार्ली ने एक बयान में कहा कि उत्तरी माली के एग्वेलहॉक के आसपास सप्ताहांत हुए आतंकवादी-रोधी अभियान में तीन अन्य चरमपंथी भी मारे गए। यह अभियान एक समूह को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया, जो संदिग्ध रूप से इलाके में संयुक्त राष्ट्र बलों के निशाना बनाने की योजना बना रहा था। मारे गए एक जिहादी की पहचान बाए एग बाबाको के रूप में हुई है। उसे नवंबर 2013 में रेडियो फ्रांस इंटरनेशनल के पत्रकारों गिस्लेन ड्यूपोंत और क्लाउदे वेरलों के अपहरण और हत्या के मामले में संलिप्त माना जा रहा था।
Jun 11, 202110:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
सेक्टर-39 पुलिस को सूचना मिली कि 2 लोग चोरी का माल अपने घर पर रखे हैं। उन 2 लोगों से पूछताछ पर पता चला कि ये बहुत बड़ा गिरोह है। अभी तक 6 लोगों को गिरफ़्तार करके 13 किलो सोना, 57 लाख नकद और 1 करोड़ की ज़मीन के कागजात मिले हैं: नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस.
Jun 11, 202110:04 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
उत्तर प्रदेश में चलने वाली प्रसाद और स्वदेश दर्शन की योजनाएं नवंबर 2021 से पहले पूरी हो जाएंगी। इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। स्वदेश दर्शन में 490 करोड़ रुपये 3 वर्षों में यूपी सरकार को दिए गए थे, सारे काम गुणवत्ता के साथ पूरे हुए: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
Jun 11, 20219:19 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 1707 नए COVID19 मामले, 2493 रिकवरी और 16 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले 6,00,318
कुल रिकवरी 5,74,103
मृत्यु 3456
सक्रिय मामले 22,759
Jun 11, 20219:14 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
एक युवती के सुसाइड का मामला आया था, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल कराया। जांच में पता चला कि लड़की जहां पेइंग गेस्ट रह रही थी, वहां लड़की को शराब पिलाकर शारीरिक संबंध बनाया गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करके आरोपियों को हिरासत में लिया गया है: ACP, वड़ोदरा
Jun 11, 20219:10 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को हो सकती है हल्की बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और झोंके वाली हवा के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
Jun 11, 20218:57 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
डीजीपी अमृतसर राजेंद्र ढोके ने शुक्रवार को बताया कि अमृतसर के स्टेट ऑपरेशन सेल ने सूचना के आधार पर कथूनंगल में नाका लगाया। एक कार से 48 विदेशी पिस्तौल बरामद किए गए हैं। मौके से 1 युवक जगजीत सिंह को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी ने बताया कि इसका संबंध एक दरमनजोत से है, जो यूएस में रहता है। उसी के कहने पर जगजीत ने एक जगह से हथियार उठाए। दरमनजोत के बारे में पता चला है कि इसके संबंध कुछ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ हैं।
Jun 11, 20218:56 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 4883 नए COVID19 मामले, 4321 रिकवरी और 89 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले 14,52,987
कुल रिकवरी 14,21,064
मृत्यु 16,731
सक्रिय मामले 15,192
Jun 11, 20218:56 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
नॉर्थ-वेस्ट ज़िले की स्पेशल स्टाफ और थाना शालीमार बाग की टीम ने 3 लोगों को पकड़ा इन्होंने दिल्ली में अलग-अलग जगह रॉबरी और मर्डर को अंजाम दिया। पंजाबी बाग में एक ट्रक ड्राइवर के साथ लूट के बाद हत्या की गई, इस घटना को इन्होंने ही अंजाम दिया: उषा रंगनानी DCP नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली
Jun 11, 20217:53 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं मंत्रियों संग बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न समूहों में बैठकें कर पिछले दो साल में उनके द्वारा किए गए कामकाज का लेखा जोखा ले रहे हैं। यह जानकारी शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी। सूत्रों के मुताबिक अब तक 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर तीन ऐसी बैठकें हो चुकी हैं। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इन बैठकों में शामिल हुए। तीनों बैठकें पांच घंटे से अधिक समय तक चलीं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुति भी दी गई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान मामलों में कमी आने के बाद यह बैठक बुलाई गई थी। सूत्रों ने बताया कि अभी तक कृषि, ग्रामीण विकास, पशुपालन और मत्स्य, जनजातीय मामलों, शहरी विकास, संस्कृति, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन, नागरिक उड्डयन, रेलवे, खाद्य और उपभोक्ता मामले, जल शक्ति, पेट्रोलियम, इस्पात और पर्यावरण मंत्रालयों के मंत्रियों ओर राज्यमंत्रियों को बैठकों के लिए बुलाया गया था। सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार की बैठकें अभी अगले कुछ और दिनों तक चलेंगी।
Jun 11, 20217:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
दिल्ली में ऑड-ईवन नियम के तहत बाजार खोले जा रहे हैं परन्तु दुकानदारों को कम खरीदारों के चलते समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जनपथ से एक दुकानदार मनोज कुमार ने बताया, "अभी सामान्य स्थिति से दूर हैं, लोग बाजार नहीं आ रहे। यह मार्केट पर्यटकों पर निर्भर है। सिर्फ 10% काम चल रहा है।"
Jun 11, 20217:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हिमाचल में और ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ी
हिमाचल प्रदेश में कुछ और ढील के साथ कोविड कर्फ्यू को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 14 जून से राज्य के भीतर बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी और दुकानें सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। पहले दुकानों को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि अगले आदेश तक राज्य में शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार से कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे। सभी मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज और डेंटल कॉलेज 23 जून से खुल जाएंगे। फार्मेसी और नर्सिंग स्कूल 28 जून से खुलेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि अब राज्य में प्रवेश के लिए आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी।
Jun 11, 20217:39 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
30 अप्रैल के बाद प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीदकर टीकाकरण करने को कहा गया परन्तु अभी तक हमारे यहां किसी प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन नहीं मिली है। कई प्राइवेट अस्पतालों ने वैक्सीन के लिए अप्लाई किया है: डॉ. अमरेंद्र पांडेय सचिव जबलपुर अस्पताल
Jun 11, 20217:39 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
चंडीगढ़ में आज 70 मामले, 3 मौतें और 84 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 564 है।
Jun 11, 20217:39 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
चंडीगढ़ में 13 जून को सुबह 5 बजे से 14 जून की सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा: चंडीगढ़ प्रशासन
Jun 11, 20217:19 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
13 और 14 जून के लिए बीएमसी ने जारी किया high alert,तेज बारिश की चेतावनी दी।समुंदर के किनारे से लोग दूर रहे,लोगो सतर्क रहने की सूचनाएं
Jun 11, 20217:19 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उन्हें हृदयतल से आभार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Jun 11, 20217:06 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
राजस्थान में आज 446 नए कोविड मामले, 27 मौतें और 1,475 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 9,023 रह गए हैं।
Jun 11, 20217:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 696 नए COVID19 मामले, 658 रिकवरी और 24 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले 7,15,146
कुल रिकवरी 6,81,946
मृत्यु 15,146
सक्रिय मामले 15,189
Jun 11, 20217:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
उत्तराखंड में आज 287 नए कोविड मामले, 21 मौतें और 1,614 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 5,277 हैं।
Jun 11, 20217:05 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
तमिलनाडु में और अधिक ढील के साथ लॉकडाउन 21 जून तक बढ़ा दिया गया है।
Jun 11, 20216:26 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
दि्लली सरकार ने शराब घरों और क्लबों के आबकारी लाइसेंस की अवधि तीन महीने और बढ़ाई
दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों, रेस्त्रां-बार और अन्य प्रतिष्ठानों के आबकारी लाइसेंस की अवधि तीन और महीने यानी 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। आबकारी विभाग ने बृहस्पतिवार को एक आदेश में कहा कि सरकार ने नयी आबकारी नीति 2021-22 को मंजूरी दे दी है, जो अगले तीन महीने में लागू होने की संभावना है। बयान में कहा गया है कि आबकारी विभाग 30 जून तक खत्म होने जा रहे लाइसेंस का नवीकरण करेगा। आदेश में गया है, ''दिल्ली में अधिकृत शराब की सुगम व निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये मौजूदा लाइसेंसों की अवधि एक जुलाई से तीन महीने यानी 31 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।''
Jun 11, 20216:03 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
आंध्र प्रदेश में आज 8,239 नए कोविड मामले सामने आए, 61 मौतें और 11,135 रिकवरी भी दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 17,96,122
सक्रिय मामले: 96,100
कुल रिकवरी: 16,88,198
Jun 11, 20216:03 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 238 नए COVID19 मामले, 504 रिकवरी और 24 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले 14,30,671
कुल रिकवरी 14,01,977
मृत्यु 24,772
सक्रिय मामले 3922
Jun 11, 20216:02 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में प्रवेश करने के लिए एक मीर जाफ़र रखी थी, इतिहास में मीर जाफ़र होता है जो पूरी जाति को, पूरी देश को खत्म कर देता है। मुकुल रॉय एक मीर जाफ़र है: सौमित्र खान भाजपा सांसद, मुकुल रॉय के TMC में शामिल होने पर
Jun 11, 20215:51 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
जब अभिषेक बनर्जी का राजनीति में उदय हुआ, तब इनको(मुकुल रॉय) धक्का देकर घर से बाहर निकाला था, फिर ये बीजेपी में आ गए। बीजेपी में आने के बाद एक बार चाऊमीन खाने चले गए, फिर TMC में चले गए... इनकी आया राम गया राम वाली कहानी है: भाजपा सांसद अर्जुन सिंह, मुकुल रॉय पर बोलते हुए
Jun 11, 20215:51 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सदन से रवाना हुए।
Jun 11, 20215:26 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा: मुकुल रॉय
Jun 11, 20215:26 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
वे (मुकुल रॉय) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, पहले वे जो भूमिका निभाते थे, भविष्य में भी वे वही भूमिका निभाएंगे। TMC एक परिवार है: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, 'मुकुल रॉय को भविष्य में किस पद की ज़िम्मेदारी दी जाएगी' सवाल का जवाब देते हुए
Jun 11, 20215:26 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शासकीय महाविद्यालय खाचरोद के विस्तारीकरण के भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लिया।
Jun 11, 20215:22 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
सरकार ने अमेरिका द्वारा कोवैक्सीन को आपात मंजूरी देने से इनकार करने पर कहा कि भारत हर देश की नियामक व्यवस्था का सम्मान करता है, इसका हमारे टीकाकरण कार्यक्रम पर कोई असर नहीं होगा।
Jun 11, 20214:53 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
भारत में कोविड-19 के हालात स्थिर होते दिख रहे हैं, लेकिन लोगों को उचित व्यवहार और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहने की आवश्यकता है: सरकार
Jun 11, 20214:47 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हुए।
Jun 11, 20214:31 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
15 तारीख से हम हरियाणा में सीरो सर्वे कराने जा रहे हैं। इससे हमें पता लगता है कि कितने प्रतिशत जनता में एंटीबॉडी बन चुकी है। भविष्य के लिए योजना बनाने में इससे मदद मिलेगी। इस बार के सीरो सर्वे मे 6 साल से ऊपर के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
Jun 11, 20214:18 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
3 मई को देश में रिकवरी रेट 81.8% था, अब रिकवरी रेट 94.9% हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,34,580 रिकवरी हुई हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
Jun 11, 20214:18 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
4 मई को देश में 531 ऐसे ज़िले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे ज़िले अब 196 रह गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
Jun 11, 20214:18 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
जहां 7 मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज़ किए गए थे, पिछले 24 घंटों में 91,702 मामले देश में दर्ज़ किए गए। पिछले 4 दिनों से देश में 1 लाख से कम नए मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
Jun 11, 20214:00 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
आज कोरोना के 619 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 11,127 रह गई है। आज 1642 लोग रिकवर हुए हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल
Jun 11, 20214:00 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
आज 7 जनपदों में एक भी नया मामला दर्ज़ नहीं किया गया, 45 जनपदों में नए मामले 10 से कम हैं, केवल 23 जनपदों में 10 या इससे अधिक नए मामले दर्ज़ किए गए हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल
Jun 11, 20213:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
दिल्ली सरकार के पहले ग्रीनहाउस का गोपाल राय ने किया उद्घाटन
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के पहले ग्रीनहाउस का उद्घाटन किया। छोटे पौधों को हरा रखने के लिए तैयार यह ग्रीनहाउस आईटीओ नर्सरी में स्थित है। यहां आधुनिक तकनीक के जरिए पौधों को पोषण प्रदान किया जाएगा। राय ने कहा कि ग्रीनहाउस को कम से कम समय में अधिक से अधिक चिकित्सकीय पौधे उगाने के लिए तैयार किया गया है। उन्हें उद्धृत करते हुए एक बयान में बताया गया, ‘‘ हमने पहले ग्रीनहाउस का उद्घाटन किया। सभी नर्सरी में धीरे-धीरे ग्रीनहाउस तैयार किया जाएगा।’’ दिल्ली सरकार पांच जून से वन विभाग के 14 नर्सरी से चिकित्सकीय पौधा मुफ़्त में वितरित कर रही है। राय ने बताया कि नर्सरी ने पिछले साल करीब सात लाख चिकित्सकीय पौधे लोगों में वितरित किए।
Jun 11, 20213:47 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 356 है, जिसमें 56 की मौत हुई है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग
Jun 11, 20213:47 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मैं कांग्रेस के किसी भी प्रयास के अंदर कोई रोड़ा नहीं बनना चाहता। मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि मुझे हटाकर अगर किसी और को PCC प्रधान बनाने से कांग्रेस मजबूत होती है तो आज ही कर दिया जाए। मैं कभी पार्टी की एकजुटता और मजबूती में रोड़ा नहीं बनूंगा: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़
Jun 11, 20213:47 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
प्रदूषण के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है, 5 जून से दिल्ली के अंदर 14 नर्सरी में औषधीय पौधों को मुफ्त में वितरित किया जा रहा है। आज हमने एक नर्सरी में ग्रीन हाउस तैयार करने की शुरूआत की, जिससे आधुनिक तरीके से पौधों को जल्दी विकसित कर सकें: गोपाल राय, दिल्ली सरकार में मंत्री
Jun 11, 20213:47 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
एक मामला सामने आया है जिसमें नाबालिग बच्ची किसी के साथ बैठे थी, दो लोगों ने आकर उनके साथ मारपीट की और वीडियो भी बनाया। बालिका के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्तों की जानकारी हो गई है, जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी: विद्यासागर मिश्र एसपी देहात, मुरादाबाद
Jun 11, 20212:45 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या मामले में दिल्ली की रोहिणी अदालत ने पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ाई।
Jun 11, 20212:15 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
मुंबई: शरद पवार और प्रशान्त किशोर की बैठक खत्म हुई। करीबन 3 घंटे चली बैठक।
Jun 11, 202112:30 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से मिलने पहुंचे योगी
Jun 11, 202112:23 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी और सीएम योगी की मीटिंग खत्म
Jun 11, 202111:29 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस ने मालवणी में इमारत का निर्माण करने वाले ठेकेदार रमजान शेख को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।
Jun 11, 202111:28 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
अभिनेता दिलीप कुमार को आज मुंबई के पी. डी. हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था: उनका इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर
Jun 11, 202111:27 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन
Jun 11, 202111:23 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम योगी
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन