LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
मध्य प्रदेश में आज 5,412 नए #COVID19 मामले, 11,358 रिकवरी और 70 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
कुल मामले- 7,42,718
कुल मुत्यु- 7,139
कुल रिकवरी- 6,52,612
सक्रिय मामले- 82,967
May 18, 20217:59 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
गुजरात में #CycloneTauktae की स्थिति को देखते हुए राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया है और यह 20 मई को फिर से शुरू होगा: मुख्यमंत्री कार्यालय
May 18, 20217:58 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
आज कोरोना हरियाणा के गांव में पैर पसार चुका है। लेकिन अब तक राज्य में कोरोना का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं हो पाया है। कोरोना की जिस तरह से तैयारियां करनी चाहिए थे उस प्रकार से तैयारियां नहीं की गई। राज्य सरकार असफल साबित हुई है :हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
May 18, 20217:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मणिपुर में आज #COVID19 के 624 नए मामले सामने आए हैं, 337 लोग कोरोना से ठीक हुए और 20 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,605 है।
May 18, 20217:49 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 30,309 नए #COVID19 मामले, 58,395 रिकवरी और 525 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
कुल मामले- 22,72,374
कुल रिकवरी- 16,74,487
कुल मुत्यु- 22,838
सक्रिय मामले- 5,75,028
May 18, 20217:36 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
आज हमारे यहां 10,000 लोग ऑक्सीजन पर हैं और 400 से ज्यादा लोग वेंटिलेटर पर हैं: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू
May 18, 20217:35 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
प्रतिदिन 3 लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता है लेकिन हमें 40 हजार मिल रही है। केंद्र जिस तरह से हमें पहले वैक्सीन दे रहा था वैसे दे तो हम 2 महीने में पूरे पंजाब का वैक्सीनेशन कर देंगे। यहां मृत्यु दर ज्यादा है,हमें पहले वैक्सीन देनी चाहिए थी:पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू
May 18, 20217:23 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हमने अब तक कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के संदर्भ में लगभग 3 लाख लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। कुछ लोग राज्य में अभी भी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं: DGP उत्तराखंड
May 18, 20217:22 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
आज शाम 5 बजकर 33 मिनट पर असम के तेजपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई तीव्रता।
May 18, 20217:22 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
23 मई के आसपास पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया हो सकता है। हम लोग इसपर नजर रखे हैं: IMD भुवनेश्वर के निदेशक एच. आर. बिस्वास
May 18, 20217:21 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मुंबई के तट पर अरब सागर से टकराए CycloneTauktae से 261 लोगों में से 182 लोगों को आज शाम तक बचा लिया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी: सूत्र
May 18, 20217:21 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
चक्रवाती तूफान तौकते अहमदाबाद से लगभग 50 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और सुरेंद्रनगर से 60 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में है। अगले 6 घंटों में ये कमजोर पड़ने लगेगा: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)
May 18, 20217:20 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। जब से राज्य में दूसरी लहर शुरू हुई है(24-3-2021) तब से 1,20,000 लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालान काटे। 1,68,000 लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान किए और 800 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज़ की: DGP उत्तराखंड
May 18, 20217:20 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हम दुनिया के 2 सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से हैं तो इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकाकरण अभियान 2-3 महीनों में पूरा नहीं किया जा सकता है क्योंकि कई चुनौतियां होती है। पूरी दुनिया की आबादी को पूरी तरह से टीका लगने में 2-3 साल लगेंगे: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
May 18, 20215:20 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मणिपुर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी 25.5% से घटकर 15.9%, उत्तर प्रदेश में 16.6% है, दिल्ली में 13.6%, मध्य प्रदेश में 15.2%, बिहार में 7.4% और छत्तीसगढ़ में 11% रह गई है: लव अग्रवाल
May 18, 20215:13 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की मौत के मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को अग्रिम जमानत से इनकार।
May 18, 20214:42 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 100% टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाले सभी गांव को राज्य सरकार के 'कोरोना मुक्त पिंड अभियान' के तहत 10 लाख रुपये के विशेष विकास अनुदान की घोषणा की: CMO
May 18, 20214:41 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
COVID19 महामारी संकट से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि उसने देश भर में अपने अस्पतालों के लिए 86 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है और कोरोनावायरस संक्रमित रोगियों के लिए बेडों की संख्या 2,539 से बढ़ाकर 6,972 कर दी हैं।
May 18, 20214:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
देश में साप्ताहिक केस पॉजिटिविटी रेट घटकर 16.9% हो गई है। पाजिटिविटी अब 14.10% हो गई है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
May 18, 20214:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
7 मई को देश में 4,14,000 के करीब मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में 2,63,000 मामले आए हैं। पिछले 2 दिनों से नए मामले 3,00,000 से कम हो गए हैं। 7 मई को आए मामलों से आज के मामले 27% कम हैं। केवल 69% मामले 8 राज्यों में हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
May 18, 20214:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
केरल में 99,651 रिकवरी नोट की गई। हम रिकवरी में क्लियर पॉजिटिव ट्रेंड नोट कर रहे हैं और सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। केवल 8 राज्य ही ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं। 26 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी प्रतिदिन रिपोर्ट होने वाले मामलों से अधिक है: लव अग्रवाल
May 18, 20214:37 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
3 मई को देश में रिकवरी औसत 81.7% थी वह बढ़कर 85.6% हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 4,22,436 लोग रिकवर हुए हैं जो कि देश में अबतक की सबसे अधिक रिकवरी है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
May 18, 20214:36 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
हरियाणा पुलिस ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम से लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में फर्जी ट्वीट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फर्जी ट्वीट में दावा किया गया कि हरियाणा में लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा दिया गया है।
May 18, 20212:10 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक छोटे मालवाहक वाहन के सड़क से फिसलकर 150 फुट गहरे खड्ड में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। रामसू पुलिस थाने के प्रभारी रऊफ खान ने बताया कि वाहन सोमवार की शाम मकरकूट से नील जा रहा था। लेकिन गुगवाणी के पास पहुंचते ही चालक शकील अहमद (19) ने वाहन पर से संतुलन खो दिया और इसी वजह से यह हादसा हुआ।
May 18, 20212:10 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते के असर से बीते चौबीस घंटे में राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।
May 18, 20219:57 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि चक्रवात ताउते सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और ऊना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है। राज्य के अधिकारियों ने बताया कि ताउते के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और यह तूफान अब कमजोर पड़ गया है।
May 18, 20216:44 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
यती नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या की सुपारी लेने वाला जम्मू-कश्मीर का शख्स गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि उसने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यती नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या की सुपारी लेने का आरोप है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले जान मोहम्मद डार को पहाड़गंज के होटल से पकड़ा गया है और उसके पास से पिस्तौल, दो मैगजीन और भगवा कपड़े मिले हैं जिसका कथित तौर पर इस्तेमाल गाजियाबाद स्थित मंदिर में प्रवेश करने के लिए किया जाना था। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने धार्मिक नेता के खिलाफ अप्रैल में धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। यह प्राथमिकी आप विधायक अमानतुल्ला खान की शिकायत पर दर्ज की गई थी।
May 18, 20216:42 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के प्रशासन ने सोमवार को कोविड-19 मरीजों को भर्ती नहीं करने वाले निजी अस्पतालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रशासन ने कहा कि कोरोना के किसी भी मरीज की मौत न हो यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू करें।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन